आसान।
अपने कस्टर्मस और एम्प्लॉईज़ को किसी भी डिवाइस से और कहीं से भी ऐप्लिकेशन्स भरने व डॉक्युमेंट्स साइन करने के लिए ज़रूरी टूल्स मुहैया कराएँ।
फ़ाइनेंश्यल सर्विसेज़ के लिए ADOBE DOCUMENT CLOUD
Adobe Document Cloud की मदद से, कामकाज के मौजूदा पेपर-आधारित तौर-तरीकों को पूरी तरह से डिजिटल बनाएँ और कस्टमर व एम्प्लॉई एक्सपीरियंस बेहतर बनाएँ।
नाज़ुक जानकारी को पहले से कहीं ज़्यादा कारगर व सिक्योर ढंग से जुटाएँ व शेयर करें। इसके लिए आजकल डिजिटल को अहमियत देने वाले कस्टमर्स को ध्यान में रखकर तैयार किए गए तौर-तरीके इस्तेमाल किए जाते हैं जिनमें कागज़ की कोई बर्बादी नहीं होती।
अपने कस्टर्मस और एम्प्लॉईज़ को किसी भी डिवाइस से और कहीं से भी ऐप्लिकेशन्स भरने व डॉक्युमेंट्स साइन करने के लिए ज़रूरी टूल्स मुहैया कराएँ।
नए अकाउंट खोलने की रिक्वेस्ट्स, लोन के लिए ऐप्लिकेशंस, और प्री-अप्रूवल्स से जुड़े कामों को दिनों के बजाय मिनटों में पूरा करें।
Microsoft ऐप्स के साथ-साथ दूसरे ऐप्स के लिए बनाए गए इंटीग्रेशन्स और APIs की मदद से, पहले से इस्तेमाल हो रहे सिस्टम्स पर ही बिना रुकावट काम जारी रखें।
हमारे ओपन, स्टैंडर्ड-आधारित ई-सिग्नेचर और डेटा मैनेजमेंट सल्यूशन्स की मदद से, ग्लोबल सिक्योरिटी कम्प्लायंस और कानून संबंधी शर्तों को पूरा करें। एक्सरसाइज़ेशन।
“हम लगातार अपने ज़्यादा से ज़्यादा कामकाज डिजिटल करने की कोशिश में लगे हुए हैं, चाहे वह और ज़्यादा डिजिटल सर्विसेज़ के ज़रिए हो या ऐप्स के ज़रिए। डिजिटल होने की मुहिम में Acrobat Sign हमारे लिए एक अहम पड़ाव साबित हुआ है। इससे हमें अपने कस्टर्मस को तेज़, बेहद सिक्योर, व कम्प्लायंट सर्विसेज़ देने में मदद मिलती है।”
ली लैम्बर्ट, क्रेडिट मैनेजमेंट लीडर, Skipton Building Society
“हमारे कामकाज के तौर-तरीके बिलकुल नए किस्म के हैं। अब सिर्फ़ कुछ ही क्लिक्स में सिग्नेचर्स को डिलीवर और ट्रैक किया जा सकता है, इससे हमारे काम में काफ़ी तेज़ी आई है। हमने ऑर्गनाइज़ेशन के अंदर और बाहर, हर जगह एक्सपीरियंस को बेहतर बनाया है।”
मानिकंदन गणेशन, IT एंड ऑपरेशन्स बिज़नेस मैनेजर, Rabobank Singapore
"इलेक्ट्रॉनिक कॉन्ट्रैक्ट्स से कस्टमर्स को ज़्यादा उपयोगी सर्विसेज़ मिलने और हमारे बिज़नेस में श्रम लागत कम होने की उम्मीद है, जिससे ऑपरेशन्स का खर्च 10% कम हो सकता है।”
कोजी शिगेटा, डेप्यूटी जनरल मैनेजर एंड सेक्शन हेड ऑफ़ बिज़नेस प्लानिंग सेक्शन, लोन बिज़नेस डिपार्टमेंट, Sony Bank
रोज़-रोज़ काम आने वाले ऐप्स में और स्मार्ट ढंग से काम करें। Microsoft 365, Salesforce, Workday, व कई और ऐप्स के लिए पहले से मौजूद इंटीग्रेशन्स का इस्तेमाल करके Acrobat व Acrobat Sign को डेटा स्टोरेज वाले सिस्टम्स व वर्कफ़्लो ऐप्स से कनेक्ट करें, ताकि आप फ़ॉर्म्स व ऐप्लिकेशन्स को स्टैंडर्डाइज़ कर सकें।
Acrobat Sign Solutions की मदद से, एग्रीमेंट्स मैनेज करें और कानूनी शर्तें पूरी करें।
Acrobat Sign Solutions दुनिया भर के सबसे ऊँचे दर्जे वाले लीगल स्टैंडर्ड्स का पालन करता है।
Acrobat Sign Solutions की मदद से, एग्रीमेंट्स मैनेज करें और कानूनी शर्तें पूरी करें।
चाहे आपको हमारे सल्यूशन्स के बारे में कुछ शुरुआती जानकारी पानी हो या आपके युनीक ऑर्गनाइज़ेशन को ध्यान में रखकर तैयार किया गया कोट पाना हो, हम आपके सवालों का जवाब देने के लिए मौजूद हैं।