ह्यूमन रिसोर्सेज़ के लिए Adobe Document Cloud
आपके तेज़-तर्रार HR डिपार्टमेंट के लिए तेज़-तर्रार डिजिटल सल्यूशन्स
Adobe Document Cloud को अपनाएँ और HR वाले सभी कामों को डिजिटल बनाएँ। पेपर वाले सारे कामकाज खत्म करने, आसान ऑनलाइन फ़ॉर्म्स बनाने, व तेज़ ई-सिग्नेचर एक्सपीरियंसेज़ तैयार करने के लिए यह Adobe Acrobat व Adobe Acrobat Sign की खूबियों को एक साथ मिला देता है। इससे टैलेंट्स को बेहद कारगर तरीके से हायर, रिटेन, व मैनेज किया जा सकता है और स्टाफ़ को प्रोडक्टिव रखा जा सकता है, चाहे वे कहीं से भी काम कर रहे हों।