ज़्यादा तेज़ ट्रांज़ैक्शन
हम आधुनिक, सुरक्षित और कनेक्ट किए गए हाइब्रिड वर्कप्लेस के सपने को हकीकत बनाने के लिए Microsoft के साथ पार्टनरशिप कर रहे हैं। ताकि आप ऑफ़िस, घर या फिर कहीं से भी बेहतर तरीके से कोलैबरेट और काम कर सकें। मुफ़्त ट्रायल में Adobe Acrobat Sign और इसके द्वारा ऑफ़र किए जाने वाले सभी फ़ीचर्स को एक्सप्लोर करें।
Adobe को उत्कृष्ट प्रतिबद्धता और समर्पण के लिए जाना जाता है, जो व्यापक Microsoft इंटीग्रेशन्स के माध्यम से ग्राहकों के लिए डिजिटल परिवर्तन लाने में मदद करता है।
लाखों लोगों द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले बिज़नेस सल्यूशन्स उपलब्ध कराने वाली अग्रणी कंपनियों के रूप में, Adobe और Microsoft दुनिया भर के कस्टमर्स को काम करने के आधुनिक तौर-तरीके देने के लिए पार्टनरशिप कर रहे हैं। हम Adobe Acrobat और Acrobat Sign की नई खूबियों को Microsoft Cloud सल्यूशन्स के साथ मिलाकर पेश कर रहे हैं, ताकि आपकी टीमें बेहतर तरीके से काम कर सकें।
Acrobat और Acrobat Sign को Microsoft 365 ऐप्स के साथ पूरी तरह से इंटीग्रेट कर दिया गया है। इससे आपकी टीमों को बार-बार एक स्क्रीन से दूसरी पर नहीं जाना पड़ेगा और उतने ही समय में अब वे ज़्यादा काम कर पाएँगी। आपकी टीम्स Microsoft Word, Teams, Outlook जैसे जिन ऐप्स का इस्तेमाल हर रोज़ करती हैं, सीधे उनमें ही चीज़ें बनाएँ, एडिट करें, कोलैबरेट करें, साइन करने के लिए कहें और ट्रैक करें।
हाल ही में पूरी हुई एक Forrester केस स्टडी से मिली जानकारी देखकर जानें कि Adobe और Microsoft आपके बिज़नेस को सफलता दिलाने में कैसे मदद कर सकते हैं।
ज़्यादा तेज़ ट्रांज़ैक्शन
ज़्यादा तेज़ डिजिटल एनरॉलमेंट्स
अच्छी तरह से काम करने में बढ़ोत्तरी।
सिग्नेचर प्रोसेसेज़ को लेकर कस्टमर्स से मिलने वाली शिकायतों में कमी
व्यापक Microsoft इंटीग्रेशन्स के ज़रिए Adobe आपको उस ऐप्लिकेशन से ही Acrobat और Acrobat Sign के PDF और ई-साइन फ़ीचर्स का इस्तेमाल करने की सुविधा देता है, जिसमें आप अभी काम कर रहे हैं।
30 दिनों के लिए कोई भी इंटीग्रेशन मुफ़्त में आज़माएँ। क्रेडिट कार्ड नहीं चाहिए।
सीधे अपने Microsoft 365 ऐप के अंदर ही PDF बनाएँ और शेयर करें। आप Word के डॉक्यूमेंट को PDF में बदल सकते हैं, डॉक्यूमेंट को सिग्नेचर के लिए भेज सकते हैं और Word, PowerPoint व Outlook में स्टेटस ट्रैक कर सकते हैं।
Teams से बाहर निकले बिना ही डॉक्युमेंट्स को सिग्नेचर के लिए भेजें, ट्रैक करें और उन दूसरों के साथ मिलकर काम करें। आप Approvals में ई-सिग्नेचर्स भी जोड़ सकते हैं। जल्द आ रहा है: Live Sign के साथ फ़ेस-टू-फ़ेस साइन करने का फ़ीचर.
अपने डॉक्युमेंट वर्कफ़्लोज़ को व्यवस्थित बनाने के लिए SharePoint के साथ Adobe सल्यूशन्स का इस्तेमाल करें। एग्रीमेंट्स को तुरंत साइन करवाएँ, और PDF फ़ाइलों के साथ बिना किसी रुकावट के काम करें।
Adobe Acrobat सेवाओं और Acrobat Sign के लिए Power Automate और Power Apps के इंटीग्रेशन के साथ डॉक्यूमेंट की प्रोसेस को ऑटोमेट करें और कस्टम ऐप डेवलपमेंट को ज़्यादा तेज़ और असरदार बनाएँ।
सेल्स में तेज़ी लाने, ग्राहकों के तजुर्बे को बेहतर बनाने और फ़ील्ड में काम करने वाले लोगों को एंपावर करने के लिए अपने समझौते और डॉक्यूमेंट वर्कफ़्लो में Acrobat Sign जोड़ें।
बिज़नेस के लिए OneDrive में ऑनलाइन और ज़्यादा काम करें। सीधे OneDrive में, Microsoft 365 फ़ाइलों को PDF में बदलें और कई डॉक्यूमेंट को आपस में मिलाएँ।
Acrobat के डेस्कटॉप वर्शन में संवेदनशील PDF डॉक्युमेंट्स को वर्गीकृत और सुरक्षित करने के लिए Microsoft Purview Information Protection सेंसिटिविटी लेबल्स का इस्तेमाल करें
देखें कि कैसे मुश्किल समय में सीयाटल ने Adobe और Microsoft सल्यूशन्स का इस्तेमाल करके काम करने के आधुनिक तौर-तरीकों को अपनाया और प्रॉडक्टिविटी बढ़ाई।
देखें कि क्लार्क काउंटी, नेवादा अपने निवासियों, विज़िटर्स और बिज़नेसेज़ को डिजिटल वर्कफ़्लो देने के लिए Acrobat Sign और Microsoft 365 के साथ इंटीग्रेशन्स का कैसे इस्तेमाल करता है।
टॉप
Adobe और Microsoft दशकों से बिज़नेस के लिए नए-नए किस्म के प्रोडक्ट बनाने में आगे रहे हैं। अब हम साथ मिलकर आज के हाइब्रिड वर्क एन्वायरन्मेंट में काम करने के ऐसे तरीके बना रहे हैं जो आधुनिक हों और जिनकी मदद से लोग ज़्यादा बेहतर ढंग से साथ मिलकर काम कर सकें।
आपको Acrobat या Acrobat Sign के फ़ीचर्स और प्लान्स के बारे में बुनियादी जानकारी की तलाश हो या फिर आप अपने यूनीक एन्वायरन्मेंट के लिए कस्टमाइज़ किया गया कोट चाहते हैं, हम आपकी मदद के लिए मौजूद हैं।