Adobe Firefly का लोगो

Adobe Firefly

नया Firefly। अब पहले से कहीं ज़्यादा स्मार्ट।

अपने विचारों को जीवन में लाने के लिए जेनरेटिव AI और सरल टेक्स्ट प्रॉम्प्ट का इस्तेमाल करें। नए Firefly इमेज 3 मॉडल से, आप बेहतर कंपोज़िशन, फ़ोटोरियलिस्टिक जानकारी और बेहतर मूड व लाइटिंग वाली हाई क्वालिटी वाली इमेजेज़ बना सकते हैं।

इस पर विश्वास करने के लिए आपको इसे आज़माना होगा।

100 से ज़्यादा भाषाओं में आसान से टेक्स्ट प्रॉम्प्ट्स डालकर, इमेजेज़ जेनरेट की जा सकती हैं, ऑब्जेक्ट्स जोड़े या हटाए जा सकते हैं, व और भी बहुत कुछ किया जा सकता है।

Firefly में की जा सकने वाली सारी चीज़ें देखें।

डाउन ऐरो

इमेजेज़ जेनरेट करने, ऑब्जेक्ट्स जोड़ने या हटाने, व और भी बहुत कुछ करने की शुरुआत करने के लिए नीचे दिए गए मॉड्यूल्स में से चुनें।

तितलियों के साथ जंगल में एक लड़की की AI जनरेटेड इमेज

इमेज को डिस्क्राइब करें और उसी के हिसाब से इमेजेज़ जेनरेट करें। रेफ़रेंस इमेजेज़ के साथ स्टाइल और स्ट्रक्चर गाइड करें

जनेरेटिव फ़िल का इस्तेमाल करके एक ठोस और रंगीन धारीदार डिज़ाइन विकल्प वाला स्वेटर पहने चश्मे में एक आदमी की विभाजित इमेज

अब जेनेरेटिव फ़िल और जेनरेटिव एक्सपैंड के साथ।

ऑब्जेक्ट जोड़ें और हटाएँ। इमेज को बड़ा करें और इसे मेल खाने वाले कंटेंट से आसानी से भरें।

Firefly को Adobe ऐप्स के अंदर पाएँ।

Firefly जेनरेटिव AI की मदद से काम करने वाले नए फ़ीचर्स के ज़रिए बेहद तेज़ी से शानदार ट्रांसफ़ॉर्मेशन्स करें। केवल कुछ ही वर्ड्स से नई ग्राफ़िक्स बनाएँ, अनलिमिटेड कलर कॉम्बिनेशन्स अनलॉक करें, इमेजेज़ में कॉन्टेंट फ़िल करें या उन्हें एक्सपैंड करें, और खूबसूरत टेक्स्ट इफ़ेक्ट्स बनाएँ।

Lightroom में जेनरेटिव रिमूव फ़ीचर

Lightroom

नए जेनरेटिव रिमूव फ़ीचर से आप एक टच में कुछ भी हटा सकते हैं। आपको यह पसंद आएगा कि बिना कोई निशान छोड़े ध्यान भटकाने से छुटकारा पाना कितना आसान है। 

Photoshop में एक सर्कुलर नियॉन पोर्टल जेनरेटिव फ़िल प्रॉम्प्ट

Photoshop

Adobe Firefly की नवीनतम रिलीज़ में फ़ोटोग्राफ़िक गुणवत्ता को बेहतर किया गया है। अब तक के सबसे एडवांस जेनरेटिव फ़िल के साथ शानदार, सजीव चित्र बनाएँ।

Adobe Express में लंबे इंद्रधनुषी प्यारे फूलों की बिल्डिंग जेनरेटिव फ़िल

Adobe Express

सोशल पोस्ट्स, वीडियोज़, और PDFs वगैरह में डाला जाने वाला कॉन्टेंट बनाने के लिए सभी तरह की खूबियों के साथ आने वाले ऐप की मदद लें और अपनी इमेज के किसी भी हिस्से में कुछ जोड़ने, उस हिस्से को हटाने, या उसकी जगह कुछ और डालने के लिए जेनरेटिव फ़िल का इस्तेमाल करें। टेक्स्ट-टू-टेम्प्लेट की मदद से प्रॉम्प्ट डालकर टेम्प्लेट जेनरेट करें।

2 विकल्पों के साथ टूलटिप दिखाने वाले रेगिस्तान की वेक्टर इमेज

 Illustrator

एक आसान से डिस्क्रिप्शन का व 'टेक्स्ट-टू-वेक्टर ग्राफ़िक' और पैटर्न का इस्तेमाल करके मनचाहे अंदाज़ में ढाले जा सकने वाले व ज़रूरत के हिसाब से छोटा या बड़ा किए जा सकने वाले वेक्टर ग्राफ़िक्स व पैटर्न्स जेनरेट करें। ब्रैंड एसेट्स और सोशल ग्राफ़िक्स वगैरह के लिए आइकन्स, पैटर्न्स व और भी बहुत कुछ बनाएँ।

Adobe Firefly के साथ लकड़ी की कुर्सी ओवरलैड का संकेत देती है

InDesign

टेक्स्ट टू इमेज से आप Adobe Firefly मॉडल का इस्तेमाल करके InDesign के अंदर सरल टेक्स्ट प्रॉम्प्ट के साथ इमेज बना सकते हैं, जिन्हें व्यावसायिक तौर पर सुरक्षित बनाने के लिए डिज़ाइन किया गया है। 

बिज़नेस ब्रांडिंग के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले Adobe Firefly AI द्वारा जेनरेट किए गए ग्राफिक्स का कोलाज

जेनेरेटिव AI की मदद से बिज़नेस को तरक्की की राह पर ले जाएँ।

Firefly आपकी टीम में पहले से ही इस्तेमाल किए जा रहे Creative Cloud टूल्स में उपलब्ध है। नए-नए APIs और कस्टम मॉडल्स की मदद से, कम या ज़्यादा, जैसी ज़रूरत हो उसके मुताबिक ब्रैंड की इमेज से मेल खाने वाला कॉन्टेंट चटपट तैयार करके डिलीवर किया जा सकता है।

जेनरेटिव AI के बारे में हमारा नज़रिया

क्रिएटर्स हमारे लिए सबसे ज़्यादा अहमियत रखते हैं।

Adobe, क्रिएटर्स को ध्यान में रखते हुए, जेनरेटिव AI को ज़िम्मेदारी से विकसित करने के लिए प्रतिबद्ध है। हमारा मिशन क्रिएटर्स को हर सुविधा देना है — न केवल रचनात्मक रूप से, बल्कि व्यावहारिक रूप से भी। जैसे-जैसे Firefly विकसित होता रहेगा, हम क्रिएटिव कम्यूनिटी के साथ मिलकर काम करना जारी रखेंगे, ताकि क्रिएटिव प्रॉसेस में सहायता और सुधार करने वाली तकनीक को विकसित किया जा सके।

बहुरंगी रूपरेखा वाले व्यक्ति के सिलुएट का ग्राफ़िक

क्रिएटिव प्रॉसेस को बेहतर बनाएँ।

Firefly का विज़न लोगों का उनकी नैचुरल क्रिएटिविटी को बढ़ाने में मदद करना है। Firefly एक प्रॉडक्ट है और Adobe ऐप्स के अंदर मौजूद एक एम्बेडेड मॉडल भी। यह खास तौर पर क्रिएटिव कामों, यूज़ केसेज़, व वर्कफ़्लोज़ को ध्यान में रखकर तैयार किए गए जेनरेटिव AI टूल्स उपलब्ध कराता है।

लाइटनिंग बोल्ट के साथ मल्टीकलर लाइटबल्ब ग्राफ़िक

क्रिएटर्स के काम में मदद करें।

Firefly ट्रेन करने के लिए Adobe Stock की इमेजेज़, ओपन लाइसेंस वाला कॉन्टेंट, और पब्लिक डोमेन में मौजूद कॉन्टेंट का इस्तेमाल किया गया है। कमर्शियल कामों के लिए इस मॉडल का इस्तेमाल करके सेफ़ कॉन्टेंट जेनरेट किया जा सकता है। क्रिएटर्स को भी जेनरेटिव AI का फ़ायदा मिल सके, इसके लिए हमने एक कॉम्पन्सेशन मॉडल तैयार किया है। यह मॉडल Adobe Stock के उन कॉन्ट्रिब्यूटर्स के लिए है जिनका कॉन्टेंट Firefly मॉडल्स को फिर से ट्रेन करने के लिए डेटासेट में इस्तेमाल किया जाता है।

सामग्री क्रेडेंशियल्स संदेश पॉपअप

ज़िम्मेदारी के लिए स्टैंडर्ड सेट करें।

कॉन्टेंट ऑथेंटिसिटी इनिशिएटिव और }कोलिशन फ़ॉर कॉन्टेंट प्रॉवनेन्स एंड ऑथेंटिसिटी जैसी कोशिशों के ज़रिए हम जेनरेटिव AI में जवाबदेही, ज़िम्मेदारी, और ट्रांसपरेंसी के लिए आवाज़ उठा रहे हैं। हम एक यूनिवर्सल “ट्रेन न करें” कॉन्टेंट क्रेडेंशियल्स टैग पर भी काम कर रहे हैं, जो कॉन्टेंट के साथ हमेशा जुड़ा रहेगा चाहे उसे कहीं पर भी इस्तेमाल, पब्लिश, या स्टोर किया जाए।

देखें कि दूसरे क्या कर रहे हैं।

देखें कि दूसरे क्या कर रहे हैं।

अन्य रचनाकारों की इमेजेज़ को रीमिक्स करने, अपनी खुद की इमेजेज़ को शेयर करने और प्रेरणा पाने के लिए Firefly समुदाय का फ़ायदा उठाएँ।

Adobe Firefly यूज़र्स द्वारा जेनरेट की गई इमेजेज़ का कोलाज

अपनी ज़रूरतों के मुताबिक सबसे सही Firefly प्लान ढूँढें।

Firefly, Adobe Photoshop, Illustrator आदि में Adobe जेनरेटिव क्रेडिट्स के साथ क्रिएटिव मैजिक अनलॉक करें, जो आपको AI-संचारित फ़ीचरों का एक्सेस देता है। मुफ़्त प्लान के साथ इस्तेमाल करने की शुरुआत करें। या Premium प्लान के साथ सभी तरह की खूबियों का फ़ायदा उठाएँ। जेनरेटिव क्रेडिट्स कई अन्य Adobe Creative Cloud प्लान्स में भी शामिल हैं।

मुफ़्त

₹0.00/माह

क्रेडिट कार्ड नहीं चाहिए।

25 मासिक जेनेरेटिव क्रेडिट्स के साथ इस्तेमाल करना शुरू करें।

प्रीमियम

  

मासिक बिलिंग। किसी भी समय कैंसल करें।

100 मासिक जेनरेटिव क्रेडिट्स, Adobe Fonts और Firefly से जेनरेट की गई बिना वॉटरमार्क वाली इमेजेज़ मुफ़्त में पाएं।

क्या प्रश्न हैं? हमारे पास उत्तर हैं।

Adobe Firefly किसी और हार्डवेयर या सॉफ़्टवेयर की मदद के बिना ही काम करने वाला एक वेब ऐप्लिकेशन है। इसे firefly.adobe.com पर जाकर ऐक्सेस किया जा सकता है। इसकी मदद से आइडियाज़ के बारे में शुरुआती छानबीन करने, क्रिएट करने, व बातचीत करने के काम बिलकुल नए अंदाज़ में करें। यह जेनरेटिव AI का इस्तेमाल करके क्रिएटिव कामकाज के तौर-तरीके और ज़्यादा कारगर व असरदार बना देता है। Adobe ने Firefly के वेब ऐप के अलावा और भी कई क्रिएटिव जेनरेटिव AI मॉडल्स उपलब्ध कराए हैं। साथ ही, Adobe के सबसे जाने-माने ऐप्स व Adobe Stock में भी Firefly की मदद से काम करने वाले फ़ीचर्स दिए गए हैं।

Firefly उस टेक्नोलॉजी का नैचुरल एक्सटेंशन है, जिसे Adobe ने पिछले 40 वर्षों में विकसित किया है, जो इस विश्वास से प्रेरित है कि लोगों को अपने आइडियाज़ को ठीक उसी तरह दुनिया में लाने के लिए सशक्त किया जाना चाहिए जैसा वे उनकी कल्पना करते हैं।

जेनरेटिव AI एक किस्म का आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस है जो टेक्स्ट व अन्य किस्म के इनपुट्स को तब्दील करके चौंकाने वाले नतीजे दे सकता है। हालांकि, इस टेक्नोलॉजी का कन्वर्सेशन AI इमेज और आर्ट जेनरेशन पर केंद्रित है, लेकिन जेनरेटिव AI टेक्स्ट प्रॉम्प्ट से स्टैटिक इमेज जेनरेट करने के अलावा और भी बहुत कुछ कर सकता है। कुछ आसान से शब्दों और सही AI जेनरेटर की मदद से, कोई भी व्यक्ति वीडियो, डॉक्युमेंट्स और डिजिटल एक्सपीरियंसेज़ के साथ-साथ शानदार इमेजेज़ और आर्ट बना सकता है। AI आर्ट जेनरेटर्स ब्रश, वैक्टर और टेक्स्चर जैसे "क्रिएटिव बिल्डिंग ब्लॉक्स" को बनाने के लिए भी उपयोगी हो सकते हैं, जिनसे कॉन्टेंट को शुरुआत से बनाया जा सकता है।

Adobe की कोशिश के रूप में Firefly को कमर्शियल तौर पर सुरक्षित रखने हेतु डिज़ाइन करने के लिए, हम Firefly के शुरुआती कमर्शियल मॉडल के लाइसेंसीकृत कॉन्टेंट पर ट्रेनिंग दे रहे हैं, जैसे कि Adobe Stock और पब्लिक डोमेन में मौजूद कॉन्टेंट जिसके कॉपीराइट की समय सीमा समाप्त हो चुकी है। इसके अलावा, कॉन्टेंट ऑथेंटिसिटी इनिशिएटिव (CAI) के फ़ाउंडिंग कोलैबरेटर के रूप में, Adobe ज़िम्मेदार जेनरेटिव AI के लिए इंडस्ट्री स्टैंडर्ड सेट कर रहा है। CAI में मीडिया व टेक कंपनीज़, NGOs, एकेडेमिक्स, और अन्य लोग शामिल हैं, जो कॉन्टेंट ऑथेंटिसिटी व प्रॉविनेंस के लिए एक ओपन इंडस्ट्री स्टैंडर्ड को प्रमोट करने का काम कर रहे हैं।

यह कोलिशन फ़ॉर कॉन्टेंट प्रॉविनेंस एंड ऑथेंटिसिटी (C2PA) के साथ मिलकर किया जा रहा है। C2PA ने एक ओपन टेक्निकल स्टैंडर्ड तैयार किया है जो अलग-अलग तरह के मीडिया की ओरिजिन समझने में पब्लिशर्स, क्रिएटर्स, व कंज़्यूमर्स की मदद करता है। साथ ही, इसकी मदद से क्रिएटर्स कॉन्टेंट क्रेडेंशियल जोड़ सकते हैं जिससे पता चलता है कि कॉन्टेंट बनाने के लिए जेनरेटिव AI इस्तेमाल किया गया था। कॉन्टेंट क्रेडेंशियल्स के बारे में और जानें

Firefly जैसे AI जेनरेटर्स लोगों को कल्पना करने, नए-नए एक्स्पेरिमेन्ट करने और अपने आइडियाज़ को जीवंत करने के नए तरीके देकर क्रिएटिविटी को बढ़ा सकते हैं। Firefly युनीक है, क्योंकि Adobe का इरादा AI टेक्स्ट-टू-इमेज जेनरेटर से अधिक पेश करना है। Creative Cloud के भाग के रूप में, हम Firefly को टूल का पूरक बना रहे हैं, जिन्हें Adobe क्रिएटर्स टेक्स्ट-आधारित एडिटिंग और स्टिल इमेजेज़ से वीडियो से 3D और साथ ही साथ "क्रिएटिव बिल्डिंग ब्लॉक्स" जैसे ब्रश, वैक्टर, टेक्स्चर व और भी बहुत कुछ करने के लिए जानते और पसंद करते हैं।

Firefly के लिए हमारी कोशिश है कि आने वाले वक्त में क्रिएटर्स आम बोलचाल की भाषा का इस्तेमाल करके या किसी और तरह का इनपुट देकर अलग-अलग तरह की डिज़ाइन्स आज़माकर देख सकें, फ़ोटोज़ में मौजूद ध्यान भटकाने वाली चीज़ें हटा सकें, इलस्ट्रेशन में एलिमेंट्स जोड़ सकें, वीडियो का मिज़ाज बदल सकें, 3D ऑब्जेक्ट्स में टेक्सचर डाल सकें, डिजिटल एक्सपीरियंसेज़ तैयार कर सकें, व और भी बहुत कुछ कर सकें — फिर, Firefly व दूसरे Creative Cloud टूल्स का इस्तेमाल करके अपने कॉन्टेंट में बेरोकटोक मनचाहे बदलाव कर सकें।

जेनरेटिव AI टेक्नोलॉजी की ही एक किस्म के तौर पर, AI आर्ट जेनरेटर्स भी आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस की दूसरी किस्मों की तरह ही काम करते हैं। ये भी एक खास तरह का नतीजा देने के लिए मशीन लर्निंग मॉडल और बड़े-बड़े डेटासेट्स का इस्तेमाल करते हैं। जेनरेटिव AI की मदद से, कोई भी रोज़मर्रा की भाषा और अन्य इनपुट का इस्तेमाल इमेजेज़, वीडियो, डॉक्युमेंट्स, डिजिटल एक्सपीरियंसेज़, आदि को बनाने के लिए कर सकता है। Adobe Firefly को Creative Cloud में बनाया जा रहा है, ताकि लोगों को ऐसे टूल्स मिल सकें, जिनसे वे तुरंत नतीजे पा सकें और उन्हें अपने युनीक विज़न के अनुसार कस्टमाइज़ कर सकें।

हम Adobe Firefly को Creative Cloud ऐप्स में ला रहे हैं। Firefly की मदद से काम करने वाले फ़ीचर्स फ़िलहाल Photoshop, Illustrator, Adobe ExpressSubstance 3D, InDesign और Adobe Stock में पाए जा सकते हैं।

हम Adobe Firefly को Creative Cloud ऐप्स में ला रहे हैं। Firefly की मदद से काम करने वाले फ़ीचर्स फ़िलहाल Photoshop, Illustrator, Adobe Express और Adobe Stock में पाए जा सकते हैं।

Firefly firefly.adobe.com पर एक स्टैंडअलोन वेब एप्लिकेशन है, जिसका एक मुफ़्त व एक प्रीमियम प्लान उपलब्ध है — इसके ज़रिए जेनरेटिव AI का इस्तेमाल करके हर कोई आम बोलचाल वाले वर्ड्स से ही शानदार नतीजे पा सकता है, चाहे उस व्यक्ति ने अभी-अभी डिज़ाइन करने की शुरुआत की हो या वो उस काम में माहिर हो। अधिक जानकारी पाएँ या Adobe Firefly Premium प्लान के लिए साइन अप करें

आपके Creative Cloud, Adobe Express, Firefly या Adobe Stock सब्सक्रिप्शन में अब मासिक जेनरेटिव क्रेडिट्स शामिल हैं जो आपको Firefly की मदद से काम करने वाले कॉन्टेंट क्रिएशन फ़ीचर्स का ऐक्सेस देते हैं। जेनरेटिव क्रेडिट्स के बारे में और जानें

पूरी दुनिया के अलग-अलग हिस्सों में मौजूद यूज़र्स Firefly की मदद से जेनरेटिव AI की ताकत आज़माकर देखने के लिए 100 से ज़्यादा भाषाओं में टेक्स्ट प्रॉम्प्ट्स डाल सकते हैं। इतना ही नहीं, Firefly की वेबसाइट को भी जापानीज़, फ़्रेंच, जर्मन, स्पैनिश, ब्राज़ीलियन पॉचगीज़, कोरियन, इटालियन, डेनिश, डच, नॉर्वीजन, स्वीडिश, फ़िनिश, चाइनीज़ सिम्प्लिफ़ाइड, और चाइनीज़ ट्रेडिशनल से शुरुआत करते हुए 20 से ज़्यादा भाषाओं में ट्रांसलेट किया गया है।

फ़िलहाल हम अंग्रेज़ी में ट्रांसलेट करने के लिए Microsoft Translator के मशीन ट्रांसलेशन का इस्तेमाल करके 100 से ज़्यादा भाषाओं के प्रॉम्प्ट्स को सपोर्ट करते हैं। हर भाषा की बारीकियों के चलते मुमकिन है कि ट्रांसलेट किए गए प्रॉम्प्ट्स के आधार पर कुछ जेनरेशन्स गलत हों या आपकी उम्मीदों पर खरी न उतरें। हम समस्याओं की पहचान करने और उन्हें ठीक करने के लिए जी-जान से जुटे हुए हैं। गलत ट्रांसलेशन रिज़ल्ट्स के बारे में बताने के लिए, कर्सर को जेनरेट की गई इमेज के ऊपर ले जाएँ और 'रिपोर्ट करें' टूल पर क्लिक करें।

Firefly के भीतर इमेज जेनरेशन मॉडल की नई पीढ़ी उच्च क्वालिटी वाली इमेजेज़, संकेतों की बेहतर व्याख्या और इमेजेज़ में अधिक सटीक टेक्स्ट तैयार करती है।अगर सबकुछ सही रहा, तो यह लोगों की सूझबूझ और उसकी खूबसूरती को बरकरार रखते हुए क्रिएटिविटी और इंटेलिजेंस को एक नए मुकाम पर ले जा सकती है।

मौजूदा Firefly जेनरेटिव AI मॉडल को लाइसेंसीकृत कॉन्टेंट के डेटासेट पर ट्रेन किया गया था जैसे कि Adobe Stock, और पब्लिक डोमेन में मौजूद कॉन्टेंट जिसके कॉपीराइट की समय सीमा समाप्त हो चुकी है।

Firefly के विकसित होने के साथ-साथ, Adobe क्रिएटर्स के लिए ऐसे तरीके खोज रहा है, जिससे कि वे अपने एसेट्स के साथ मशीन लर्निंग मॉडल को ट्रेन कर सकें, ताकि वे दूसरे क्रिएटर्स के कॉन्टेंट से प्रभावित हुए बिना अपने युनीक स्टाइल, ब्रांडिंग और डिज़ाइन लैंग्वेज से मैच करने वाला कॉन्टेंट बना सकें। आगे चलकर Firefly के ट्रेनिंग मॉडल्स में बदलाव करने के लिए Adobe, क्रिएटिव कम्यूनिटी की राय लेना और उनके साथ काम करना जारी रखेगा।

नहीं। Adobe Stock के एडिटोरियल कॉन्टेंट का इस्तेमाल Adobe Firefly के जेनरेटिव AI मॉडल को प्रशिक्षित करने के लिए नहीं किया जाता है।

नहीं, Firefly के मॉडल्स में कस्टमर्स के कॉन्टेंट की कॉपीज़ शामिल नहीं हैं।

नहीं। हम किसी भी Creative Cloud सब्सक्राइबर के निजी कॉन्टेंट पर ट्रेनिंग नहीं देते हैं। Adobe Stock के कॉन्ट्रिब्यूटर्स की बात की जाए, तो स्टॉक कॉन्ट्रिब्यूटर लाइसेंस अग्रीमेंट्स के मुताबिक Stock में मौजूद कॉन्टेंट को Firefly की ट्रेनिंग में इस्तेमाल होने वाले डेटासेट में शामिल किया गया है।

हमारे पास Adobe Stock के कॉन्ट्रिब्यूटर्स के लिए एक कॉम्पन्सेशन मॉडल मौजूद है। ज़्यादा जानकारी के लिए, Adobe Stock का FAQ देखें।

Adobe की कोशिश के रूप में Firefly को कमर्शियल तौर पर सुरक्षित रखने हेतु डिज़ाइन करने के लिए, हम हमारे Firefly के शुरुआती कमर्शियल मॉडल के लाइसेंसीकृत कॉन्टेंट को ट्रेन कर रहे हैं, जैसे कि Adobe Stock और पब्लिक डोमेन में मौजूद कॉन्टेंट जिसके कॉपीराइट की समय सीमा समाप्त हो चुकी है।

जेनरेटिव AI बीटा सुविधाओं के आउटपुट का कमर्शियल रूप से इस्तेमाल तब तक किया जा सकता है जब तक कि प्रोडक्ट में या कहीं और अन्यथा न कहा गया हो, लेकिन बीटा में रहते हुए ये आउटपुट क्षतिपूर्ति के लिए पात्र नहीं हैं।

Sensei GenAI, Adobe की नई जेनरेटिव AI सर्विस है। इसे Adobe Experience Cloud के साथ इंटीग्रेट करके इसके अंदर डाला जा रहा है, ताकि इसकी मदद से शुरू से लेकर आखिर तक मार्केटिंग वाले सभी काम कहीं ज़्यादा कारगर व असरदार ढंग से पूरे किए जा सकें। Firefly क्रिएटिव जनरेटिव AI मॉडल्स की एक अलग फ़ैमिली है, जिसे Adobe प्रोडक्ट्स में पेश किया जा रहा है, जिसका शुरुआती काम इमेज और टेक्स्ट पर इफ़ेक्ट जेनरेट करना है। हमारे जेनरेटिव AI प्रयासों के बारे में और जानें।

आपको ये भी पसंद आ सकता है

जेनरेटिव AI क्रिएटिव काम को बदल रहा है।

Adobe Firefly बनाम Midjourney: कैसे Firefly क्रिएटिव वर्कफ़्लो को गति देने में मदद कर सकता है।

Adobe Firefly बनाम DALL-E: Firefly में अपनी कल्पना को उड़ान देकर और अधिक क्रिएट करें।

Adobe Firefly बनाम Stable Diffusion: Firefly की मदद से अपने आइडियाज़ को और तेज़ी से अपने वर्कफ़्लोज़ में शामिल करें।