गवरमेंट के लिए ADOBE DOCUMENT CLOUD
अपने सिटिज़न्स के लिए साइन करने का ज़्यादा तेज़ तरीका उपलब्ध कराएँ।
सिटिज़न्स और कम्युनिटीज़ की ज़रूरतें बढ़ती रहती हैं। पहले से इस्तेमाल किए जा रहे भरोसेमंद Adobe टूल्स की मदद से उनके लिए ई-सिग्नेचर की ताकतवर खूबियाँ एक साथ उपलब्ध कराएँ और मनचाही रफ़्तार पर काम करें।
Adobe, FedRAMP मॉडरेट ऑथराइज़्ड है।
Adobe Acrobat Sign अब FedRAMP मॉडरेट ऑथराइज़्ड है, इसलिए इसका इस्तेमाल करके आपकी एजेंसी पब्लिक सेक्टर के मौजूदा वर्कफ़ोर्स में बार-बार आने वाली दिक्कतों से निपट सकती है और गवरमेंट के लिए लॉन्ग-टर्म में IT की नई-नई टेक्नोलॉजीज़ से लैस होना मुमकिन बना सकती है।
साइनिंग वाले कामों को बिना पेपर के ही पूरा करें और अपने सिटिज़न्स को खुश रखें।
अपनी टीम्स को काम करने के लिए ज़रूरी सुविधाएँ मुहैया कराने के साथ-साथ सिटिज़न्स की ज़रूरतों के हिसाब से तेज़ व मोबाइल पर काम करने वाली सर्विसेज़ दें और ये सुविधाएँ देते हुए भी लागत में कटौती करें। Acrobat Sign की मदद से, कहीं से भी और किसी भी डिवाइस का इस्तेमाल करके डिजिटल डॉक्युमेंट्स को सिक्योर तरीके से ई-सिग्नेचर के लिए भेजना और इस प्रॉसेस के सभी स्टेप्स को ट्रैक करना आसान होता है।
किसी भी मिशन को सपोर्ट करें।
चाहे आपकी एजेंसी के चलते रहने के लिए पर्मिट रिक्वेस्ट्स के जैसे बेहद ज़रूरी काम हों, कंस्ट्रक्शन प्लानिंग हो, हेल्थ सर्विसेज़ वाले कामकाज हों, या ह्यूमन रिसोर्सेज़, प्रोक्योरमेंट, और IT डिपार्टमेंट से जुड़े अंदरूनी कामकाज हों, ई-सिग्नेचर्स से आपकी एजेंसी के सभी डिपार्टमेंट्स और ज़्यादा कारगर व असरदार हो जाते हैं।
कामकाज को अपने आप पूरा होने दें।
एम्प्लॉईज़ को ध्यान में रखकर तैयार किए गए सेल्फ़-सर्व वर्कफ़्लोज़ से साइनिंग वाले कामकाज को शुरू करके उसपर निगाह रखना, डेडलाइन्स एनफ़ोर्स करना, और फ़ाइनल डॉक्युमेंट्स को ऑटोमैटिक तरीके से आर्काइव करना आसान हो जाता है और इन सभी कामों को ऑडिट ट्रेल में रेकॉर्ड किया जाता है।
सभी के सिग्नेचर्स लें।
लीगल ई-सिग्नेचर्स आपको साइनर आइडेंटिटी वेरिफ़िकेशन के लिए कई तरीकों में से चुनने का मौका देते हैं। इनमें अमेरिकी सरकार द्वारा जारी की गई IDs, PIV या CAC कार्ड्स के जैसे सर्टिफ़िकेट-आधारित एम्पलॉई IDs, व और भी कई तरीके शामिल होते हैं।
कम्प्लायंस पक्का करें।
ई-सिग्नेचर प्रॉसेसेज़ में नाज़ुक जानकारी प्रोटेक्ट की जाती है, लीगैलिटी और ऐक्सेसिबिलिटी की मौजूदगी को पक्का किया जाता है, रेगुलेटरी व पॉलिसी रूल्स अपने आप एनफ़ोर्स हो जाते हैं, ताकि आप FedRAMP, HIPAA, और GDPR सहित दूसरे कानूनों की शर्तें पूरी कर सकें।
डिजिटल तौर-तरीके अपनाएँ व अपने सिस्टम्स का और ज़्यादा फ़ायदा उठाएँ।
पहले से इस्तेमाल हो रहे Microsoft सिस्टम्स व दूसरे बिज़नेस ऐप्लिकेशन्स में ई-सिग्नेचर्स को आसानी से इंटीग्रेट करें। इंटीग्रेट करने के लिए पहले से मौजूद सुविधाओं की मदद से Microsoft, Salesforce, ServiceNow, Workday, व कई और ऐप्स का और ज़्यादा फ़ायदा उठाया जा सकता है। अपने बिज़नेस सिस्टम्स का और ज़्यादा फ़ायदा उठाने का तरीका जानें
ई-सिग्नेचर्स की मदद से काम को ज़्यादा तेज़ी से, आसानी से, और सिक्योर तरीके से किया जा सकता है, लेकिन शुरू-शुरू में पूरी टीम को मिलकर कोशिश करनी होगी। इस ई-बुक को पढ़कर फ़ायदों के बारे में जानें, ताकि आप अपनी एजेंसी के तौर-तरीकों को डिजिटल करने की हिमायत कर सकें। ई-सिग्नेचर्स का इस्तेमाल करने की पाँच प्रमुख वजहें पढ़ें।
Adobe से आपकी एजेंसी की तरक्की में कैसे मदद मिल सकती है? एक झलक पाएँ।
स्टेट ऑफ़ यूटा
Acrobat Sign की मदद से, स्टेट ऑफ़ यूटा ने दोहरी आपदा के समय अपने टेलीवर्क को तेज़ करते हुए सरकारी कामकाज को जारी रखा।
कालोराडो डिपार्टमेंट ऑफ़ ट्रांसपोर्टेशन
पढ़कर देखें कि कालोराडो डिपार्टमेंट ऑफ़ ट्रांसपोर्टेशन ने ई-सिग्नेचर्स का इस्तेमाल करके अपने कंस्ट्रक्शन प्लानिंग के कामकाज में बड़ी तब्दीलियाँ कैसे लाईं।
ई-सिग्नेचर्स की मदद से पेपर की ज़रूरत खत्म करने के लिए सभी तरह की खूबियों से लैस सल्यूशन।
डॉक्युमेंट्स और फ़ॉर्म्स वाले कामकाज को पूरी तरह से डिजिटल बनाकर साइन करने व अप्रूवल देने के कामों को आसान व कानूनी तौर पर वैलिड बनाएँ और अपनी एजेंसी को एक नए मुकाम पर ले जाएँ।
डिजिटल अंदाज़ में साइन करें।
Acrobat Sign की मदद से, कानूनी तौर पर वैलिड और सिक्योर इलेक्ट्रॉनिक सिग्नेचर्स वाली प्रॉसेसेज़ को ऑटोमेट करें।
डॉक्युमेंट्स वाले कामकाज ज़्यादा कारगर व असरदार ढंग से पूरे करें।
डॉक्युमेंट्स वाले कामकाज को पूरी तरह से डिजिटल बनाने के लिए, वर्कफ़्लो ऑटोमेशन व ई-सिग्नेचर्स को Adobe Acrobat के साथ कम्बाइन करें।
फ़ॉर्म्स भरना आसान बनाएँ।
Adobe Experience Manager Forms की मदद से एनरॉलमेंट व ऑनबोर्डिंग वाले कामों को प्राइवेट सेक्टर की टक्कर का बनाएँ।
पक्का करें कि मुश्किल वक्त में भी सरकार के सबसे अहम कामकाज चलते रहें।
आपदा आने पर ज़रूरी सपोर्ट और रिसोर्सेज़ देना जारी रखें।
इन रिसोर्सज़ को एक्सप्लोर करें। बेहतर वर्कफ़्लोज़ बनाएँ।
फ़ौरन रेस्पॉन्स।
महीनों के बजाय दिनों में ही इस्तेमाल करना शुरू करें। 'Acrobat Sign रैपिड रेस्पॉन्स रिसोर्स हब' पर जाएँ। वहाँ पर आपको फ़टाफ़ट जानकारी देने वाले वीडियोज़ और हर स्टेप की सिलसिलेवार जानकारी देने वाले एग्ज़ाम्पल्स मिलेंगे।
प्रॉसेस ट्रांसफ़ॉर्मेशन।
अपने डॉक्युमेंट और सिग्नेचर वाले कामकाज कारगर व असरदार बनाकर सिटिज़न्स को खुश रखने, समय बचाने, और सिक्योरिटी बढ़ाने के तरीके जानने के लिए, यह इन्फ़ोग्राफ़िक देखें।
ट्वेंटी-फ़स्ट सेंचुरी IDEA से कम्प्लायंस
Acrobat Sign बिलकुल नए किस्म के सिग्नेचर एक्सपीरियंसेज़ डिलीवर करने के लिए ट्वेंटी-फ़र्स्ट सेंचुरी इंटीग्रेटेड डिजिटल एक्सपीरियंस ऐक्ट (IDEA) का पालन करने में एजेंसियों की मदद करता है।
ज़्यादा तेज़ सर्विस डिलीवरी।
भरोसेमंद व कानूनी तौर पर वैलिड ई-सिग्नेचर्स की मदद से किफ़ायती डिजिटल सर्विसेज़ देने के साथ ही, सिग्नेचर्स भेजने और जुटाने वाले कामकाज में तेज़ी लाएँ।
ई-सिग्नेचर की लीगैलिटी।
Acrobat Sign दुनिया का सबसे भरोसेमंद ई-सिग्नेचर सल्यूशन है। सबसे बेहतरीन कम्प्लायंस के लिए, इसे ज़्यादा से ज़्यादा कानूनी शर्तों को पूरा करने के हिसाब से बनाया गया है।
सिक्योरिटी और कम्पलांयस।
FedRAMP, HIPAA, SOC 2 Type 2, और US Section 508 जैसे स्टैंडर्ड्स का पालन करने के लिए, Adobe Document Cloud पर भरोसा करें।