डॉक्युमेंट्स वाले कामों की रफ़्तार बढ़ाने के लिए Adobe इंडस्ट्री का सबसे जाना-माना प्लेटफ़ॉर्म उपलब्ध कराता है। अपने काम करने, बिज़नेस से जुड़े लेन-देन करने, और एम्प्लॉईज़ व कस्टमर्स से कम्युनिकेट करने के तौर-तरीके डिजिटल बनाएँ व इन कामों को ज़्यादा कारगर व असरदार ढंग से पूरा करें।
डॉक्युमेंट्स व ई-सिग्नेचर्स के लिए आपके काम की हर चीज़
बेहद सटीक ढंग से काम करने वाले Adobe के PDF व ई-साइन सल्यूशन्स का इस्तेमाल करके आपके डॉक्युमेंट्स वाले सभी काम पूरे किए जा सकते हैं। पहले से मौजूद सिक्योरिटी टूल्स और APIs व इंटीग्रेशन्स का ऐक्सेस पाएँ, ताकि आपको जब जितनी ज़रूरत हो उस हिसाब से इस्तेमाल कर सकें।
काम करने के नए-नए तौर-तरीकों के लिए नायाब खूबियाँ।
काम करने के तौर-तरीकों को बदलकर रख देने वाली खूबियों में शामिल हैं मोबाइल पर पढ़ने में आसानी के लिए लिक्विड मोड, बेजोड़ ऐक्सेसिबिलिटी, और AI की मदद से काम करने वाले फ़ीचर्स। ये खूबियाँ कस्टमर्स और एम्प्लॉईज़ के लिए डॉक्यूमेंट एक्सपीरियंस को बेहतर बनाती हैं।
सिक्योरिटी और कम्प्लायंस के सबसे ऊँचे स्टैंडर्ड्स।
रिव्यूज़ व अप्रूवल्स वाले कामों को ज़्यादा असरदार बनाने, ब्रैंड की इमेज को अलग-अलग जगहों पर एक जैसा रखने, व और भी कई चीज़ों में काम आने वाले फ़ीचर्स इस्तेमाल करें और हर किसी के लिए ज़्यादा कारगर व तेज़ ढंग से काम करना मुमकिन बनाएँ।
अपनी ऑर्गनाइज़ेशन में हर किसी के लिए फ़ायदे एक्सप्लोर करें।
ज़्यादा ज़रूरी कामों के लिए समय निकालें।
पेपर वाले कामों को डिजिटल बनाएँ और उन्हें ऑटोमेट करें, ताकि सेल्स रिप्रज़ेंटेटिव्स नए-नए क्लाइंट्स ढूँढ़ने व डील्स पक्की करने वाले कामों के लिए ज़्यादा समय निकाल सकें।
सेल्स वाले कामों की रफ़्तार बढ़ाएँ।
ज़्यादा साफ़-सुथरे व अलग-अलग क्लाइंट्स के हिसाब से अलग-अलग प्रपोज़ल्स व कॉन्ट्रैक्ट्स तैयार करने के लिए उनके स्टैंडर्ड हिस्सों व क्लाइंट्स के हिसाब से अलग-अलग रखे जाने वाले हिस्सों को तेज़ी से कम्बाइन करें। रिव्यू और अप्रूवल, दोनों तरह के कामों के लिए एक ही PDF शेयर करें। PDF को किसी भी डिवाइस पर देखा और साइन किया जा सकता है।
कस्टमर्स के लिए चीज़ों को आसान बनाएँ।
सेल्फ़-सर्व ऑर्डरिंग व ऑनबोर्डिंग के लिए साइन किए जा सकने वाले वेब फ़ॉर्म्स तैयार करें। Braintree अकाउंट (जिन जगहों पर उपलब्ध हो) से ऑनलाइन पेमेंट्स लें।
हायर व ऑनबोर्ड करने वाले कामों में तेज़ी लाएँ।
हायर करने से जुड़े फ़ैसलों व ऑफ़र लेटर्स से जुड़े कामों में आसानी से दूसरों के साथ मिलजुलकर काम करें व अप्रूवल्स हासिल करें। ऑनलाइन फ़ॉर्म्स में जानकारी जुटाकर, डिजिटल वेलकम किट्स व हैंडबुक्स बाँटकर, और पॉलिसी डॉक्युमेंट्स व कॉन्ट्रैक्ट्स पर ई-सिग्नेचर्स मँगाकर ऑनबोर्ड करने वाले काम कारगर व असरदार ढंग से पूरे करें।
एम्प्लॉईज़ के लिए HR वाले कामों को कारगर व असरदार बनाएँ।
HR डॉक्युमेंट्स को तेज़ी से क्रिएट, एडिट, कम्बाइन, व ऑर्गनाइज़ करें, एम्प्लॉई रिक्वेस्ट्स व अप्रूवल्स को कारगर व असरदार बनाएँ, डिजिटल एम्प्लॉई रिव्यूज़ क्रिएट व प्रोटेक्ट करें।
सेंसिटिव डॉक्युमेंट्स और डेटा प्रोटेक्ट करें।
पासवर्ड्स, एन्क्रिप्शन, सैंडबॉक्सिंग, और रिडैक्शन जैसे पहले से मौजूद PDF फ़ीचर्स की मदद से चीज़ों को सिक्योर रखें। लगातार मॉनिटरिंग और अपडेट्स की मदद से एंटरप्राइज़ लेवल की एन्क्रिप्शन वाली सिक्योरिटी पाएँ।
डॉक्युमेंट्स वाले कामों को पूरा करने के तौर-तरीकों व कम्प्लायंस को कारगर व असरदार बनाएँ।
साइन किए जा सकने वाले टेम्प्लेट्स की एक लाइब्रेरी बनाएँ, जिनमें अप्रूव की गई भाषा इस्तेमाल की गई हो और जो कंपनी की पॉलिसीज़ व नियमों-कानूनों की शर्तों का पालन करते हों। साथ ही, सेल्फ़-सर्व वेब फ़ॉर्म्स बनाएँ, ताकि एम्प्लॉईज़ लीगल डॉक्युमेंट्स मँगा सकें।
क्लाइंट डेटा प्रोटेक्ट करें और कम्प्लायंस पक्की करें।
ऑटोमेट की गई ऑडिट ट्रेल्स और SOC 2 Type 2 व FedRAMP Tailored जैसे कम्प्लायंस के लिए पहले से मौजूद सर्टिफ़िकेशन्स का फ़ायदा उठाएँ। पासवर्ड्स, एन्क्रिप्शन, सैंडबॉक्सिंग, और रिडैक्शन जैसे PDF फ़ीचर्स डॉक्युमेंट्स व डेटा को सिक्योर रखने में मदद करते हैं।
दूसरों के साथ मिलजुलकर ज़्यादा बेहतर ढंग से काम करें।
कॉन्ट्रैक्ट की स्टैंडर्ड व निगोशिएट की गई शर्तें कम्बाइन करें और एक ही PDF को रिव्यू, कॉमेंट्स, व अप्रूवल के लिए शेयर करें, ताकि काम ज़्यादा तेज़ी से पूरा हो सके। किसी भी डिवाइस पर ई-सिग्नेचर के लिए सिंगल-पार्टी या मल्टीपार्टी ऐग्रीमेंट्स भेजें, स्टेटस ट्रैक करें, और अपने आप रिमाइंडर्स भेजे जाने की सुविधा चालू करें।
बेहद ज़रूरी कामों की रफ़्तार बढ़ाएँ।
साफ़-सुथरी फ़ाइनेंश्यल रिपोर्ट्स बनाने के लिए फ़ाइनेंश्यल टेबल्स, चार्ट्स व अन्य कॉन्टेंट को तेज़ी से कम्बाइन करें। इसके अलावा, रिव्यू, कॉमेंट्स, और अप्रूवल, सभी तरह के कामों के लिए एक ही PDF शेयर करें। PDF को किसी भी डिवाइस पर देखा और साइन किया जा सकता है।
सेल्फ़-सर्विस एक्सपीरियंसेज़ उपलब्ध कराएँ और कस्टमर्स के चेहरों पर मुस्कान लाएँ।
सेल्फ़-सर्व ऑर्डरिंग और ऑनबोर्डिंग के लिए साइन किए जा सकने वाले वेब फ़ॉर्म बनाएँ। Braintree अकाउंट (उपलब्ध होने पर) के ज़रिए पेमेंट्स कलेक्ट करें।
कॉन्फ़िडेंशियल फ़ाइनेंश्यल जानकारी प्रोटेक्ट करें।
पासवर्ड्स, एन्क्रिप्शन, सैंडबॉक्सिंग, और रिडैक्शन जैसे पहले से मौजूद PDF फ़ीचर्स डॉक्युमेंट्स व जानकारी को सिक्योर रखने में मदद करते हैं। लगातार मॉनीटरिंग और अपडेट के ज़रिए एन्क्रिप्टेड एंटरप्राइज़-ग्रेड सिक्योरिटी पाएँ।
Acrobat के बिज़नेस प्लान्स कम्पेयर करें।
Acrobat Pro टीम
सालाना, मासिक पेमेंट
ज़रूरी PDF और ई-सिग्नेचर सल्यूशन। इसमें कनवर्ट करने और एडिट करने से जुड़ी सारी खूबियाँ मौजूद हैं। साथ ही, इसमें आपको एडवांस्ड ई-सिग्नेचर फ़ीचर्स व और भी कई चीज़ें मिलेंगी और टीम्स व यूज़र्स मैनेज करने के लिए एडमिन टूल्स मिलेंगे।
सिक्योर ट्रांज़ैक्शन
उद्यम के लिए Acrobat
कॉल करें: 1 800 102 5567
एंटरप्राइज़-लेवल के कंट्रोल और मैनेजमेंट के साथ सभी तरह के फ़ीचर्स वाले PDF सल्यूशन (ई-सिग्नेचर वाली खूबियों के साथ या उनके बिना) का इस्तेमाल करने वाली मल्टिपल टीम्स के लिए बेहतरीन।
सिक्योर ट्रांज़ैक्शन
Acrobat Sign Solutions
कॉल करें: 1 800 102 5567
Microsoft 365, Salesforce, Workday, ServiceNow, व ऐसी ही दूसरी सर्विसेज़ के साथ पहले से इंटीग्रेट होकर आने वाले दमदार ई-सिग्नेचर सल्यूशन का इस्तेमाल करने वाली टीम के लिए बेहतरीन।
सिक्योर ट्रांज़ैक्शन
Adobe का असर।
हम एक भरोसेमंद ग्लोबल ब्रैंड हैं।
चाहे Adobe Photoshop और Acrobat जैसे क्रिएटिविटी व प्रॉडक्टिविटी ऐप्स हों या Adobe Sensei GenAI जैसी बिलकुल नई टेक्नोलॉजीज़, किसी भी तरह के डिजिटल एक्सपीरियंस के बारे में सोचने, उसे क्रिएट करने, व उसे मुमकिन बनाने के लिए Fortune 500 कंपनियाँ Adobe के नए और नायाब सल्यूशन्स पर भरोसा करती हैं।
हमारे पास हर बिज़नेस की ज़रूरतों के हिसाब से सल्यूशन्स मौजूद हैं।
हमारे कस्टमर्स की फ़ेहरिस्त में छोटे-छोटे बिज़नेसेज़ से लेकर दुनिया भर के सबसे बड़े एंटरप्राइज़ेज़ शामिल हैं और अपनी क्रिएटिविटी बाहर लाने, डॉक्युमेंट वाले कामों में तेज़ी लाने, व अपने डिजिटल बिज़नेसेज़ का कामकाज चलाने के लिए वे हमारे इंटीग्रेट किए गए Adobe Creative Cloud, Document Cloud, व Experience Cloud सल्यूशन्स का इस्तेमाल करते हैं।
हम आपकी मदद के लिए मौजूद हैं।
हम अपने बिज़नेस कस्टमर्स को लाइसेंसिंग और ट्रबलशूटिंग से जुड़ी उनकी सभी ज़रूरतों के लिए 24x7x365 सपोर्ट उपलब्ध कराते हैं। और जानें
अक्सर पूछे जाने वाले सवाल
बिज़नेस के लिए और भी Adobe प्रॉडक्ट्स।
Adobe Express बिज़नेस
हज़ारों टेम्पलेट्स की मदद लें और आसानी से सबसे अलग अंदाज़ वाला कॉन्टेंट बनाएँ, चुटकियों में। साथ ही, अपने बिज़नेस की ज़रूरतों के हिसाब से प्रॉडक्शन बढ़ाएँ या घटाएँ। इसमें मोबाइल और वेब एक्सेस शामिल है।
Creative Cloud टीम
20+ क्रिएटिव ऐप्स व एडमिन टूल्स, 24x7 सपोर्ट, टीम लाइब्रेरीज़, व और भी बहुत कुछ।
Creative Cloud एंटरप्राइज़
20+ क्रिएटिव ऐप्स व एडमिन टूल्स, 24x7 सपोर्ट, एंटरप्राइज़-ग्रेड सिक्योरिटी, एंटरप्राइज़ इंटीग्रेशन्स, व और भी बहुत कुछ।