आपके PDF और ई-साइन संबंधी सभी कामों के लिए एक जगह। Acrobat यह सुविधा देता है।

Acrobat Sign के साथ अपने वर्कफ़्लोज़ को ट्रांसफ़ॉर्म और तेज़ करें - सिर्फ़ एक ई-साइन टूल जिसमें एक पैकेज में Adobe Acrobat की शक्ति शामिल है।

देखें कि Acrobat Sign आपके बिज़नेस की रफ़्तार कैसे बढ़ा सकता है।

डॉक्युमेंट्स पर ई-साइन करने और सिग्नेचर्स जुटाने वाले कामों में तेज़ी लाएँ।

  • मोबाइल हो या डेस्कटॉप, Acrobat PDF डॉक्युमेंट्स को कहीं से भी ऐक्सेस करें और साइन करें।
  • रेसिपिएंट्स पलक झपकते ही साइन कर सकते हैं। इसके लिए उन्हें कुछ भी डाउनलोड करने या कोई साइन-अप करने की ज़रूरत नहीं।
  • अपने डिवाइस पर मुफ़्त Adobe Scan मोबाइल ऐप का इस्तेमाल करके PDFs को आसानी से स्कैन करें और अपलोड करें।

इलेक्ट्रॉनिक सिग्नेचर्स ट्रैक और मैनेज करें।

  • Acrobat, Microsoft Word, और अन्य ऐप्स से डॉक्युमेंट्स को तेज़ी से और आसानी से इलेक्ट्रॉनिक सिग्नेचर्स के लिए भेजें।
  • सिग्नेचर के लिए भेजे गए हर डॉक्युमेंट के स्टेटस पर रियल-टाइम में निगाह रखें।
  • भरे हुए डॉक्युमेंट्स पर साइन हो जाने के बाद नोटिफ़िकेशन्स पाएँ।
  • अक्सर इस्तेमाल होने वाले फ़ॉर्म्स के बार-बार इस्तेमाल किए जा सकने वाले टेम्प्लेट्स बनाएँ और मैनेज करें।

आसानी से एक साथ कई रेसिपिएंट्स को भेजें।

  • कोई भी डॉक्युमेंट एक ही क्लिक में एक साथ कई साइनर्स को भेजें।
  • अलग-अलग रेसिपिएंट्स को उनकी अपनी-अपनी जानकारी के हिसाब से भरा हुआ फ़ॉर्म मिलता है जो साइन किए जाने के लिए तैयार होता है।
  • साइन करने की पूरी की पूरी प्रॉसेस पर रियल टाइम में निगाह रखें।

ई-सिग्नेचर्स को पहले से इस्तेमाल किए जा रहे टूल्स और ऐप्लिकेशन्स के साथ इंटीग्रेट और कनेक्ट करें।

  • Workday, ServiceNow, SAP SuccessFactors, व और भी कई ऐप्स के लिए उपलब्ध इंटीग्रेशन्स के साथ HR वाले कामकाज और ज़्यादा असरदार बनाएँ।
  • Salesforce, Zoho CRM, और Microsoft Dynamics 365 के साथ इंटीग्रेशन्स के ज़रिए और ज़्यादा डील्स पूरी करें।
  • आपके CRM व सप्लाई चेन को ज़्यादा कारगर व असरदार बनाने के लिए Agiloft, Icertis, Nintex, और SAP Ariba के साथ काम करता है।
  • Notarize, Veeva, Box, व कई और ऐप्स के लिए उपलब्ध इंटीग्रेशन्स की मदद से, पार्टनर व पेशेंट एक्सपीरियंस को बेहतर बनाएँ और कानूनी जोखिम कम करें।

सिग्नेचर रिक्वेस्ट्स में अपनी खुद की ब्रैंडिंग का इस्तेमाल करें।

  • अपने साइनिंग एक्सपीरियंसेज़ को प्रोफ़ेशनल बनाएँ।
  • सिग्नेचर्स की रिक्वेस्ट के लिए भेजे गए ईमेल्स में अपना लोगो, टैगलाइन, और वेलकम मैसेज डालें।
  • कन्फ़र्मेशन पेज में अपनी खुद की ब्रैंडिंग का इस्तेमाल करें।

Acrobat के ताकतवर PDF टूल्स की मदद से, कम समय में ज़्यादा काम पूरे करें।

  • बिना किसी रुकावट के, PDFs क्रिएट करें, एडिट करें, साइन करें, और उनपर दूसरों के साथ मिलजुलकर काम करें।
  • एक ही प्लेटफ़ॉर्म का इस्तेमाल करके सिग्नेचर्स मैनेज करें, PDFs पर काम करें, और इलेक्ट्रॉनिक रेकॉर्ड्स ऑर्गनाइज़ करें।
  • Microsoft Word, Teams, Salesforce, Workday, या पहले से इस्तेमाल किए जा रहे दूसरे ऐप्स से बाहर निकले बिना ही PDFs भेजें और साइन करें।

कामकाज की रफ़्तार बढ़ाने और ज़्यादा कारगर व असरदार ढंग से काम करने के लिए Adobe को 5,00,000 ऑर्गनाइज़ेशन्स का भरोसा हासिल है।

30%

Acrobat Sign की मदद से लेन-देन में 30% की तेज़ी*

47%

एडमिनिस्ट्रेशन वाले काम 47% ज़्यादा कारगर व असरदार*

$8.7M

सस्टेनेबिलिटी से जुड़ी लागतों में $8.7 मिलियन की बचत*

*वर्ष 3 Acrobat Sign का उपयोग करने से कुल समय की बचत. Forrester TEI कुल इकोनॉमी प्रभाव अध्ययन, जनवरी 2022.

Acrobat PDF टूल्स

ताकतवर PDF और ई-सिग्नेचर फ़ीचर्स के साथ प्रॉडक्टिविटी बढ़ाएँ।

इलेक्ट्रॉनिक सिग्नेचर सॉफ़्टवेयर और Acrobat PDF फ़ीचर्स की ताकत का इस्तेमाल करके कस्टमर एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने वाली 5,00,000 ऑर्गनाइज़ेशन्स की कतार में शामिल हों। Adobe से आपके लिए किसी भी डिवाइस पर PDFs बनाना, एडिट करना, उन पर दूसरों के साथ मिलजुलकर काम करना, ई-साइन करना, और शेयर करना आसान हो जाता है। हमारे पास डॉक्युमेंट साइनिंग सल्यूशन्स कई प्लान्स में उपलब्ध हैं। हर बिज़नेस की अलग-अलग ज़रूरतों के हिसाब से इनमें से कोई भी प्लान चुना जा सकता है। इन प्लान्स में मिलने वाली सर्विसेज़ को ज़रूरत के हिसाब से बढ़ाया या घटाया जा सकता है। इन प्लान्स के साथ PDF डॉक्युमेंट मैनेजमेंट फ़ीचर्स लेना या नहीं लेना आपके हाथ में होता है।

इंटीग्रेशन्स

Microsoft, Salesforce, Workday, और अन्य ऐप्स के साथ काम करें।

Acrobat Sign, Microsoft का पसंदीदा ई-सिग्नेचर सल्यूशन है। यह Microsoft के सबसे ज़्यादा ऐप्स वाले स्वीट के साथ इंटीग्रेट हो जाता है, ताकि आप पहले से इस्तेमाल हो रहे ऐप को छोड़े बिना ही PDFs भेज सकें व उनपर साइन कर सकें। साथ ही, Salesforce, Workday, और पहले से इस्तेमाल हो रहे कई और ऐप्स के लिए स्मार्ट इंटीग्रेशन्स ऐक्सेस किए जा सकते हैं।

कम्प्ल्यांस

कम्प्लायंस और सिक्योरिटी वाले फ़ीचर्स हमेशा मौजूद होते हैं।

चाहे आप किसी भी इंडस्ट्री से हों और आपका बिज़नेस कहीं पर भी हो, हमारी एंटरप्राइज़ लेवल की सिक्योरिटी से आपको जोखिम कम करने व नियमों-कानूनों का पालन करने में मदद मिलती है। Acrobat Sign Solutions को HIPAA, FERPA, GLBA, और FDA 21 CFR part 11 सहित दुनिया भर में अलग-अलग इंडस्ट्रीज़ के हिसाब से लागू होने वाले किसी भी नियम-कानून की शर्तों के हिसाब से कॉन्फ़िगर किया जा सकता है। नतीजा? Adobe का साथ होने पर आपको फ़िक्र करने की कोई ज़रूरत नहीं है।


सभी इंडस्ट्रीज़ के छोटे बिज़नेसेज़ और ग्लोबल एंटरप्राइज़ेज़ का भरोसेमंद ई-सिग्नेचर सल्यूशन।

Microsoft का लोगो
Hitachi Solutions का लोगो
Golden State Warriors का लोगो
NetApp का लोगो
HSBC का लोगो
AstraZeneca का लोगो
Groupon का लोगो
Tesla का लोगो

Adobe का असर।

Adobe एक भरोसेमंद ग्लोबल ब्रैंड है।

Adobe को पूरी दुनिया में डिजिटल एक्सपीरियंसेज़ तैयार करने के लिए जाना जाता है। इसे दुनिया भर की Fortune 500 कंपनियों का भरोसा हासिल है। Adobe ने Acrobat से लेकर Creative Cloud तक दुनिया भर में मशहूर होने वाले सल्यूशन्स बनाए हैं जो बिज़नेसेज़ की तस्वीर बदल देने की काबिलियत रखते हैं।

Adobe सल्यूशन्स बिज़नेस के साइज़ के मुताबिक इस्तेमाल किए जा सकते हैं।

चाहे आपके बिज़नेस का साइज़ कुछ भी हो, Adobe आपकी ज़रूरतों को पूरा करने के लिए कई तरह के डिजिटल डॉक्युमेंट सल्यूशन्स ऑफ़र करता है। Adobe Document Cloud हो या Experience Cloud, हमारे सभी डिजिटल सल्यूशन्स व फ़ंक्शनैलिटीज़ एक ही प्लेटफ़ॉर्म पर ऐक्सेस करें।

Adobe की कीमतों के अलावा आपको कोई एक्स्ट्रा चार्जेज़ नहीं देने पड़ते।

किसी भी सल्यूशन के लिए दिखाई गई कीमतों में उस सल्यूशन की सभी सर्विसेज़ शामिल होती हैं और आपको आगे चलकर कोई हिडेन फ़ीस या एक्स्ट्रा चार्ज देने की फ़िक्र करने की ज़रूरत नहीं।

ज़्यादा जानकारी चाहिए?

चाहे आपको हमारे इलेक्ट्रॉनिक सिग्नेचर सल्यूशन्स के बारे में कुछ शुरुआती जानकारी पानी हो या आपके बिज़नेस की खास ज़रूरतों को ध्यान में रखकर तैयार किया गया कोट पाना हो, हम यहाँ आपके सवालों के जवाब देने के लिए तैयार हैं।