डिपार्टमेंट्स के लिए ADOBE ACROBAT SIGN
बिना किसी रुकावट के कामकाज जारी रखें। हर किसी के लिए।
एक-दूसरे के साथ सही से काम नहीं करने वाले वर्कफ़्लोज़ को अलविदा कहें। Adobe Acrobat Sign की मदद से ई-साइन करना आसान हो जाता है और इस तरह सभी टीम्स और डिपार्टमेंट्स को बिना किसी रुकावट वाले 100% डिजिटल एक्सपीरियंसेज़ मुहैया कराए जा सकते हैं।
बेहतर परफ़ॉरमेंस के लिए सभी डिपार्टमेंट्स की काम की चीज़ें उन्हें उपलब्ध कराएँ।
सेल्स
अपनी टीम्स को दोहराव वाले मैन्युअल एडमिनिस्ट्रेटिव कामों से छुटकारा दिलाएँ, ताकि वे पूरी तरह से सेल्स पर ध्यान दे सकें।
HR
एम्प्लॉई प्रोडक्टिविटी बढ़ाएँ और कहीं से भी ऐक्सेस किए जा सकने वाले ई-साइन डॉक्युमेंट्स का इस्तेमाल करके नौकरी के उम्मीदवारों की सहूलियत बढ़ाएँ।
प्रोक्योरमेंट
अपने रोज़-रोज़ के कामों को ज़्यादा से ज़्यादा कारगर व असरदार बनाएँ और कामकाज को डिजिटल अंदाज़ में तेज़ी से पूरा करके पैसे बचाएँ।
लीगल
कम्प्ल्यांस से कोई समझौता किए बिना ही वर्कर्स की प्रोडक्टिविटी बढ़ाने के लिए, उन्हें पहले से मंज़ूर किए जा चुके लीगल डॉक्युमेंट्स का सिक्योर और सेल्फ़-सर्विस ऐक्सेस दें।
IT
सभी टीम्स और डिपार्टमेंट्स के लिए ई-सिग्नेचर्स जुटाने व मंज़ूरी देने से जुड़े कामकाज को पूरी तरह से डिजिटल बनाकर और ऑटोमेट करके कम से कम समय में ज़्यादा से ज़्यादा काम पूरे करें।
Acrobat Sign अपनाएँ और नामुमकिन को मुमकिन बनाएँ।
Varian
"Adobe की मदद के बिना, हम सिर्फ़ दो महीनों में इतनी आसानी से यह ट्रांज़िशन नहीं कर पाते। यह एक ज़बरदस्त कामयाबी है।”
— रॉबर्ट शू, एंटरप्राइज़ ऐप्लिकेशन सल्यूशन्स मैनेजर, Varian