Adobe Firefly का साथ होने पर, अपने सपनों को लगाम देने की ज़रूरत नहीं।
Firefly वेब ऐप में जेनरेटिव AI की मदद से नए-नए आइडियाज़ सोचें, एक्सपेरिमेंट करें, और बनाएँ। Creative Cloud में नया। अब कमर्शियल कामों में इस्तेमाल के लिए उपलब्ध।
क्रिएटिव जेनरेटिव AI
बेहतरीन AI प्रॉम्प्ट्स लिखने के लिए कई बार थोड़ी दिमागी मशक्कत करनी पड़ सकती है। इसके लिए ये सुझाव काफ़ी मददगार साबित होंगे।
1903 में ऐसा क्या हुआ कि लोग भौंचक्के रह गए? राइट ब्रदर्स ने पावर से काम करने वाली पहली उड़ान को अंजाम दिया — जो सिर्फ़ 12 सेकंड तक चली। ऐसा ही कुछ 2023 में भी हुआ है। अब पहली बार महज़ टेक्स्ट प्रॉम्प्ट का इस्तेमाल करके आर्ट बनाना मुमकिन हो चला है।
राइट ब्रदर्स की तरह ही, शायद आप भी अपने AI आर्ट को नई-नई ऊँचाइयों पर ले जाकर ही दम भरें। नीचे दिए गए सुझावों को अपने लिए खुराक की तरह इस्तेमाल करें।
AI आर्ट बनाने के लिए दो चीज़ों की ज़रूरत होती है: एक टेक्नोलॉजी जिसे जेनरेटिव आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस (AI) के नाम से जाना जाता है और उस टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करके इमेजेज़ बनाने वाला कोई इंसान। AI आर्ट जेनरेटर से काम करवाने का सबसे आम तरीका है टाइप करके बताना कि आपको क्या चाहिए। टाइप करके दिए जाने वाले इन डिस्क्रिप्शन्स को टेक्स्ट प्रॉम्प्ट्स के नाम से जाना जाता है।
प्रॉम्प्ट्स छोटे हो सकते हैं और ऐसे में आउटपुट जेनरेट करने से जुड़े ज़्यादातर फ़ैसले AI को ही लेने होते हैं, मगर उनमें और बारीकियाँ भी जोड़ी जा सकती हैं व डिटेल में बताया जा सकता है कि आपको कैसा आउटपुट चाहिए। Adobe Firefly में एक AI इमेज जेनरेटर होता है। इसकी मदद से आम बोलचाल की भाषा में ही प्रॉम्प्ट्स लिखे जा सकते हैं।
उदाहरण के लिए, अगर Firefly से एक “full moon” की इमेज बनाने के लिए कहा जाए, तो आपको कुछ ऐसा आउटपुट मिलेगा।
प्रॉम्प्ट: full moon
प्रॉम्प्ट: full moon in the sky with a rocket headed toward the moon
प्रॉम्प्ट: full moon in the sky with a rocket headed toward the moon, cartoon art
प्रॉम्प्ट: full moon in the sky with a rocket headed toward the moon, in the style of a Golden Age Dutch Master oil painting
कोई सीधा-सादा सीन बनाना हो, ऐब्स्ट्रैक्ट आर्ट, करैक्टर डिज़ाइन, या कुछ और, इस तरह के डिस्क्रिप्टर्स देकर अपने AI प्रॉम्प्ट्स में बारीकियाँ डालें:
AI आर्ट जेनरेट करने के लिए Firefly इस्तेमाल किए जाने पर, आपको इंटरफ़ेस में कई डिस्क्रिप्टर्स पहले से मिलेंगे। इससे नए-नए AI आर्ट प्रॉम्प्ट्स आज़माना और भी आसान हो जाता है। Firefly के इंटरफ़ेस में इमेज का ऐस्पेक्ट रेश्यो भी तय किया जा सकता है। इसके लिए आपके पास स्क्वायर (1:1), लैंडस्केप (4:3), पोर्ट्रेट (3:4), और वाइडस्क्रीन (16:9) वाले ऑप्शन्स होते हैं।
प्रॉम्प्ट: origami, vibrant nature and technology fusion, in the style of Magritte
प्रॉम्प्ट: flamingo cartoon character in a surreal dreamscape, neon colors, photographed from above
प्रॉम्प्ट: abstract geometric patterns, vintage surfers, hot colors
प्रॉम्प्ट: happy portraits in monochrome, made out of yarn, graphic, bioluminescent
AI से आर्ट जेनरेट करने की टेक्नोलॉजी अभी-अभी वजूद में आई है, वक्त के साथ-साथ इसमें भी बड़े बदलाव आ सकते हैं और टेक्स्ट प्रॉम्प्ट्स की जगह इनपुट के अन्य तरीके भी डेवलप हो सकते हैं। इस बीच, यहाँ कुछ टिप्स दिए गए हैं जो कभी-कभी मददगार साबित हो सकते हैं।
AI जब प्रॉम्प्ट के हिस्सों को अलग-अलग नहीं कर पा रहा हो, तो आपको अपने हिसाब से प्रॉम्प्ट के अलग-अलग हिस्सों को कोटेशन मार्क्स के अंदर डाल देना चाहिए; उदाहरण के लिए, “bright green swirling vector shapes in the sky” “red Martian rover on land”, photorealistic.
Firefly टेक्स्ट प्रॉम्प्ट के आखिर में [avoid = purple] जोड़कर AI को बताएँ कि ब्रैकेट्स में शामिल एलिमेंट्स आपको नहीं चाहिए।
अपने टेक्स्ट प्रॉम्प्ट के आखिर में [stylize = 90,10] जोड़कर इमेज पर Firefly स्टाइल का असर बढ़ाएँ या घटाएँ। ब्रैकेट्स के अंदर मौजूद नंबर्स का जोड़ 100 के बराबर होनी चाहिए। दूसरा नंबर जितना छोटा या बड़ा होगा, Firefly आपके प्रॉम्प्ट में दी गई स्टाइल को उसी हिसाब से कम या ज़्यादा फ़ॉलो करेगा।
प्रॉम्प्ट के आखिर में [guidance = 25] जोड़कर AI को प्रॉम्प्ट पर कम ध्यान देने की छूट दें। इसके लिए 0 से 25 के तक नंबर्स दिए जा सकते हैं। नंबर जितना कम होगा, प्रॉम्प्ट को AI उतना ही ज़्यादा अनदेखा करेगा।
आपके प्रॉम्प्ट से मेल नहीं खाने वाले मगर शानदार रिज़ल्ट्स के लिए [raw-style = True] जोड़ें।
इस बात से फ़र्क नहीं पड़ता कि टेक्स्ट प्रॉम्प्ट्स लिखने में आप कितने कम या ज़्यादा हुनरमंद हैं — अगर आप बाकी की चीज़ों को जैसे का तैसा रखते हुए सिर्फ़ एक चीज़ बदल सकें, तो आखिरकार आपको बिलकुल परफ़ेक्ट इमेज जेनरेट करने में कामयाबी ज़रूर मिलेगी। सिर्फ़ एक-एक करके चीज़ें बदलने के लिए आपको जेनरेटिव फ़िल का इस्तेमाल करना चाहिए। इसकी मदद से इमेजेज़ में कॉन्टेंट जोड़ा या हटाया जा सकता है और इसके लिए आसान से टेक्स्ट प्रॉम्प्ट्स इस्तेमाल करने होते हैं।
Firefly में, कुछ आसान से कंट्रोल्स इस्तेमाल करके इमेज का एक हिस्सा सिलेक्ट किया जा सकता है। इसके बाद, लिखकर बताया जा सकता है कि AI को सिलेक्ट किए गए हिस्से के अंदर क्या करना है। जेनरेटिव फ़िल को गैर-AI आर्ट वाली इमेजेज़ पर भी इस्तेमाल किया जा सकता है। ऐसा Firefly में या Adobe Photoshop के डेस्कटॉप व वेब ऐप्स में किया जा सकता है।
Firefly AI टेक्स्ट इफ़ेक्ट्स भी अप्लाई कर सकता है। इसके लिए भी AI को टेक्स्ट प्रॉम्प्ट देकर बताना होता है कि आपको क्या चाहिए। उसके बाद आप चाहें, तो लेटर्स व फ़ॉन्ट्स चुनें जा सकते हैं और तय किया जा सकता है कि AI आर्ट लेटर की आउटलाइन से कितने दूर तक स्प्रेड होना चाहिए।
डिफ़ॉल्ट स्प्रेड्स हैं टाइट, मीडियम, और लूज़। इन तीन डिफ़ॉल्ट्स के अलावा किसी और डिग्री में आर्ट स्प्रेड करने के लिए अपने प्रॉम्प्ट के आखिर में [outline-strength = 10] जोड़ें। ब्रैकेट्स में मौजूद नंबर जितना छोटा होगा, स्प्रेड उतना ही ज़्यादा होगा।
एडवांस्ड टेक्स्ट प्रॉम्प्ट्स लिखकर बिलकुल अलग अंदाज़ वाला AI आर्ट जेनरेट किया जा सकता है। आसान टेक्स्ट प्रॉम्प्ट्स से शुरुआत करें, फिर स्टाइल्स, मूड्स, और अन्य इवोकेटिव डिस्क्रिप्टर्स जोड़ें। अपने AI आर्ट के कुछ खास हिस्सों को बेहतर बनाने के लिए जेनरेटिव फ़िल का इस्तेमाल करें। और अजीबोगरीब टेक्स्ट प्रॉम्प्ट्स देने से डरे नहीं — कई बार अचानक सामने आ जाने वाली मंज़िलें ही सबसे ज़्यादा यादगार बन जाती हैं। AI आर्ट प्रॉम्प्ट के लिए आइडियाज़ की बात की जाए, तो कुछ भी मुमकिन है। AI से जेनरेट होने वाला आर्ट बनाने के लिए ज़रूरी सभी स्टेप्स के बारे में सिलसिलेवार ढंग से जानकारी देने वाली हमारी गाइड देखें और आर्ट बनाने की शुरुआत करें।
दूसरे क्रिएटर्स की इमेजेज़ को रीमिक्स करने, खुद की इमेजेज़ शेयर करने और आइडियाज़ पाने के लिए Firefly कम्युनिटी का फ़ायदा लें।