Photoshop के फ़ीचर्स

नेक्स्ट-लेवल Generative Fill। अब Photoshop में।

नेक्स्ट-लेवल Generative Fill। अब Photoshop में।

नए Adobe Firefly इमेज 3 मॉडल द्वारा संचालित जेनरेटिव फ़िल की अगली पीढ़ी अब Photoshop (बीटा) ऐप में है। पहले से कहीं अधिक नियंत्रण के साथ अधिक समृद्ध, अधिक सजीव चित्र बनाएं। 

नए Adobe Firefly इमेज 3 मॉडल द्वारा संचालित जेनरेटिव फ़िल की अगली पीढ़ी अब Photoshop (बीटा) ऐप में है। पहले से कहीं अधिक नियंत्रण के साथ अधिक समृद्ध, अधिक सजीव चित्र बनाएं। 

Photoshop (beta) डेस्कटॉप ऐप का इस्तेमाल करके देखें।

1. Photoshop का मुफ़्त ट्रायल शुरू करें।

2. Creative Cloud ऐप खोलेंI

3. Photoshop (बीटा) इंस्टॉल करें।

Generative Fill के ज़रिए पावरफ़ुल तरीकों से नया कॉन्टेंट बनाएँ। 

क्रिएटिव आइडिया के कॉन्सेप्ट से लेकर कॉम्प्लेक्स एडिट करने और रिफ़ाइनमेंट तक, Generative Fill आपको हर क्रिएशन पर पूरा कंट्रोल देते हुए आपके विज़न को तेज़ी से पूरा करने में आपकी मदद कर सकता है। 

सोचें, टाइप करें, देखें।

आपको एक झटके में टेक्स्ट प्रॉम्प्ट से अद्भुत कला तक जाने के लिए Adobe Firefly द्वारा संचालित Generative Fill की ज़रूरत है — अपनी इमेज से कॉन्टेंट को आसानी से जोड़ने और हटाने के लिए आसान विवरण का इस्तेमाल करें। साथ ही, अपने कैनवस को Generative Expand से बढ़ाएँ। क्रॉप टूल की मदद से इमेज को उसके बॉर्डर्स के बाहर तक बस क्लिक करके ड्रैग करें और एक्सपैंड होने वाले कैनवास को नए कॉन्टेंट से भरें जो मौजूदा इमेज के साथ घुलमिल जाता है।

 

और Photoshop (बीटा) में संचालित नई Firefly इमेज 3 ऐप में जेनरेटिव फ़िल आज़माकर देखें — ज़्यादा सचमुच के लगने वाले लोगों को जेनरेट करें, ज़्यादा डिटेल्स और शार्पनेस पाएँ और मनचाहे लुक से मेल खाने वाले रिज़ल्ट्स के लिए एक रेफ़रेंस इमेज अपलोड करें। 

कम समय में ज़्यादा आइडियाज़।

जल्दी-जल्दी आइडियाज़ एक्सप्लोर करें और उन्हें आज़माकर देखें। दर्जनों उच्च-गुणवत्ता वाले सिद्धांतों को जल्दी से बनाने के लिए Generative Fill का इस्तेमाल करें।  


साथ ही, Photoshop (beta) ऐप में नए फ़ीचर के साथ ज़्यादा आइडियाज़ जनरेट करें। आपको जिस कंटेंट की तलाश है उससे मिलते-जुलते रिज़ल्ट्स पाने के लिए रेफ़रेंस इमेज के ज़रिए एक सैंपल इमेज अपलोड करें और जेनरेट होने वाली अपनी पसंदीदा इमेजेज़ के और भी वैरिएशन्स क्रिएट करने के लिए 'मिलती-जुलती इमेजेज़ जेनरेट करें' का इस्तेमाल करें। 

Generative AI से Photoshop फ़ाइन-ट्यूनिंग पूरा किया जाता है।

पूरे नियंत्रण के साथ ज़्यादा से ज़्यादा चीज़ें बनाएँ। Generative Fill और Generative Expand को Photoshop में इंटीग्रेट कर दिया गया है। इनका इस्तेमाल करके इमेज में तेज़ी से बड़े-बड़े बदलाव किए जा सकते हैं, फिर उन्हें Photoshop के सटीक एडिटिंग टूल की मदद से काफ़ी बढ़िया बनाया जा सकता है। साथ ही, आप ये फ़ीचर वेब पर Photoshop द्वारा और iPad ऐप पर अपने ब्राउज़र में आज़मा सकते हैं।

Photoshop में जेनरेटिव फ़िल का इस्तेमाल कैसे करें।


1

अपनी इमेज में कोई ऑब्जेक्ट या इमेज का कोई हिस्सा सिलेक्ट करने के लिए कोई भी सिलेक्शन टूल इस्तेमाल करें। दिखाई देने वाले कन्टेक्सचुअल टास्क बार में मौजूद जेनरेटिव फ़िल बटन को सिलेक्ट करें।


2

टेक्स्ट डालने के लिए दिए गए प्रॉम्प्ट बॉक्स में मनचाहे ऑब्जेक्ट या सीन का ब्योरा देते हुए प्रॉम्प्ट लिखें। या इसे खाली छोड़ दें और Photoshop सिलेक्शन वाली जगह के आसपास की फ़िलिंग के हिसाब से सिलेक्ट की गई जगह को भी भर देगा। Photoshop (बीटा) ऐप में अपने रिज़ल्ट्स को और ज़्यादा कस्टमाइज़ करने के लिए, रेफ़रेंस इमेज पर क्लिक करें और एक एग्ज़ाम्पल इमेज अपलोड करें, जिसमें आपका मनचाहा कॉन्टेंट हो, जैसे कि जीन जैकेट। अपने नतीजे को और भी बेहतर बनाने के लिए सिर्फ़ इमेज का इस्तेमाल करें या इसे प्रॉम्प्ट के साथ मिलाएं।


3

''जेनरेट करें' पर क्लिक करें। आपने जो प्रॉम्प्ट दिया है उसके हिसाब से कई इमेजेज़ तैयार हो जाएँगी और आपको वे सभी थंबनेल प्रीव्यूज़ के रूप में दिखाई देंगी। साथ ही, आपके लेयर्स पैनल में जेनरेटिव लेयर बन जाएगी, ताकि एडिट करते समय शुरुआती इमेज को कोई नुकसान न पहुँचे। Photoshop (beta) ऐप में अपने पसंदीदा नतीजे की विविधताएं देखने के लिए, इसे चुनें और फिर उस इमेज के नए वर्ज़न देखने के लिए Generate Similar पर क्लिक करें।


काम की बात: और ज़्यादा ऑप्शन्स जेनरेट करने के लिए, 'जेनरेट करें' पर फिर से क्लिक करें। नतीजों को फ़ाइन-ट्यून करने के लिए प्रॉम्प्ट को एडिट करके भी देखा जा सकता है।

अब तक के सबसे एडवांस्ड जेनरेटिव फ़िल के साथ नए लेवल वाली क्वालिटी, बारीकी और कंट्रोल के साथ सचमुच की लगने वाली शानदार इमेजेज़ बनाएँ।

पहले से कहीं ज़्यादा तेज़ी से बेकार चीज़ों को उपयोगी चीज़ों में बदलें।

अपनी इमेज में कहीं भी कुछ भी जोड़ें।

एक छोटे से टेक्स्ट प्रॉम्प्ट की मदद लें और इमेजेज़ को बड़ा करके वर्टिकल शॉट को एक बड़े हॉरिज़ॉन्टल शॉट में तब्दील करें, बैकग्राउंड बदलें, आउटफ़िट अपडेट करें, और यहाँ तक कि इमेज में कोई जेनरेट किया गया ऑब्जेक्ट्स जोड़ें।

कम समय में हाई-क्वालिटी क्रिएशन्स।

फ़ोटोरियलिस्टिक या सरीअलिस्टिक आइडियाज़ को हकीकत में बदलने में समय बचाएँ। Generative Fill उपयुक्त शैडोज़, रेफ़्लेक्शन, लाइटनिंग और पर्सपेक्टिव के साथ चीज़ों को जोड़ता और बनाता है, ताकि आपको बहुत कम एडिटिंग वाले आश्चर्यजनक रिज़ल्ट्स मिल सकें।

रिफ़ाइन, रीटच, रीवर्क।

फुटपाथ पर पीली लाइन्स बनाएँ या इमेज में टेक्स्ट प्रॉम्प्ट के साथ एक विस्टफुल मिस्ट लगाएँ और उसके बाद उनमें एडजस्टमेंट करें। जनरेट किया गया कॉन्टेंट एक नई लेयर में जोड़ा जाता है, ताकि आप ओरिजिनल इमेज को नुकसान पहुँचाए बिना किसी भी क्रिएशन को एडिट, रिफ़ाइन या हटा सकें।

अनचाहे एलिमेंट्स को आसानी से हटाएँ।

तेज़ी से फ़ोटो से अनचाही शैडोज़ को हटाएँ या जनरेटेड AI इमेज में गैर ज़रूरी पेड़ में काट-छांट करें। बस वह चुनें जिसे आप काटना चाहते हैं और Generative Fill उसे — एक लंबे बुकशेल्फ़ से नीले आकाश तक उस कॉन्टेंट से बदल देगा, जो इमेज के लिए के लिए सबसे उपयुक्त हो।

Generative Fill के नेस्ट जनरेशन के बारे में जानें।

Generative Fill का सबसे हाल का वर्ज़न अभी तक सबसे ज़्यादा शक्तिशाली है — और आप इसे अभी Photoshop (beta) ऐप में ट्राई कर सकते हैं। ऐसे नतीजों के साथ ज़्यादा बेहतरीन, ज़्यादा सजीव चित्र बनाएं जो आपके प्रॉम्प्ट से मिलते-जुलते हों।


आप अपने इमेज को पहले की तरह कस्टमाइज़ भी कर सकते हैं। अपने मनचाहे लुक से मेल खाने वाले नतीजों के लिए - विंटेज ड्रेस या लैंडस्केप जैसे - रेफ़रेंस इमेज अपलोड करें। और Generate Similar की मदद से आपको जो पसंद है उसे और ज़्यादा पाएँ। अपनी पसंदीदा जेनरेट की गई इमेज चुनें और मिलते-जुलते कॉन्टेंट या स्टाइल के साथ अधिक विविधताएं बनाएं।


नए Generative Fill की मदद से कोई भी व्यक्ति शानदार इमेज बना सकता है।

क्या प्रश्न हैं? हमारे पास उत्तर हैं।

जेनरेटिव फ़िल एक जेनरेटिव AI टूल है। यह Adobe Firefly की मदद से काम करता है। इसकी मदद से इमेजेज़ में कॉन्टेंट जोड़ा या हटाया जा सकता है। ऐसा करते समय इमेजेज़ को कोई नुकसान नहीं पहुँचता है और इसके लिए आसान से टेक्स्ट प्रॉम्प्ट्स इस्तेमाल करने होते हैं। प्रॉम्प्ट्स डालने पर मिलने वाले नतीजे दिखने में सचमुच के लगते हैं। (यह चीन के यूज़र्स के लिए उपलब्ध नहीं है।)

कोई मेंबरशिप या मुफ़्त ट्रायल लेने पर Generative Fill जैसे generative AI टूल्स ऐक्सेस किए जा सकते हैं और इनके अलावा Photoshop के अंदर तय संख्या में generative credits भी ऐक्सेस किए जा सकते हैं।

जेनरेटिव फ़िल Photoshop के अंदर मौजूद एक फ़ीचर होता है। यह Firefly की मदद से काम करता है। इसकी मदद से इमेजेज़ में कॉन्टेंट जोड़ा और हटाया जा सकता है

जेनरेटिव फ़िल ऐक्सेस करने के लिए आपके पास Photoshop का वर्शन 25.0 इंस्टॉल किया हुआ होना चाहिए। Photoshop के मेन्यू बार में 'हेल्प' पर क्लिक करके और फिर ड्रॉपडाउन मेन्यू में से 'सिस्टम की जानकारी' को चुनकर पक्का कर लें कि आपके पास बिल्ड m.2181 ही है। Generative Fill के नवीनतम वर्ज़न को आज़माने के लिए, Photoshop (beta) ऐप इंस्टॉल करें।

हाँ। आप यह जानते हुए पूरे आत्मविश्वास के साथ चीज़ें बना सकते हैं कि मौजूदा Firefly जेनरेटिव AI मॉडल को लाइसेंस वाले कॉन्टेंट पर ट्रेन किया गया था, जैसे कि Adobe Stock और पब्लिक डोमेन में मौजूद कॉन्टेंट, जिसके कॉपीराइट की समय सीमा समाप्त हो चुकी है। जबकि Photoshop (beta) ऐप में इस्तेमाल के लिए generative AI फ़ीचर उपलब्ध हैं, generative AI ऐप में जनरेट किए गए कॉन्टेंट का इस्तेमाल कमर्शियल इस्तेमाल के लिए नहीं किया जा सकता.

यह आपके स्थानीय न्यायक्षेत्र के हिसाब से तय होगा। अगर आपको इसके बारे में और जानकारी चाहिए, तो Adobe के लीड कॉपीराइट अटॉर्नी की यह कॉपीराइट अलायंस ब्लॉग पोस्ट देखें।

ज़्यादा जानकारी यहाँ पाएँ।

Adobe Photoshop और Adobe Firefly के बारे में और जानें।

उन सभी चीजों के बारे में जानें, जो आप Photoshop के साथ कर सकते हैं।

फ़ोजोज़ एडिट करें, कलर जोड़ें, अनचाही चीज़ें मिटाएँ, बूरिंग बैकग्राउंड्स को मजेदार बनाएँ और ऐसे ही कई दूसरे काम करें।

Firefly को वेब पर आज़माएँ।

जेनरेटिव फ़िल के साथ जेनरेटिव AI की खूबियाँ सीधे अपने ब्राउज़र में एक्सप्लोर करें।

और जानें

यह आर्टिकल शेयर करें