Adobe Photoshop में मौजूद AI फ़ोटो एडिटर की मदद से अपनी इमेजेज़ ट्रांसफ़ॉर्म करें।

  • बैकग्राउंड हटाएँ
  • बैकग्राउंड बदलें
    • बैकग्राउंड इमेज 1 को हटाएँ
    • बैकग्राउंड इमेज 2 को हटाएँ
    • बैकग्राउंड इमेज 3 को हटाएँ
  • Hue/Sat एडिट करें
    • ह्यू
    • सैचुरेशन
  • इमेज अपलोड करें
  • ऐप में आगे बढ़ें
  • फ़ाइल का साइज़ 40MB से अधिक है
  • अनुरोध प्रोसेस करने में असमर्थ
  • हम क्षमा चाहते हैं, आपके द्वारा अपलोड की गई इमेज हमारी इस्तेमाल की शर्तों का अनुपालन नहीं करती है। कृपया दोबारा प्रयास करें।
  • हम इस फ़ाइल प्रकार को प्रोसेस करने में असमर्थ हैं। कृपया दोबारा प्रयास करें।

Photoshop में AI की मदद से फ़ोटोज़ कैसे एडिट करें।

1. Photoshop खोलें या डाउनलोड करें।

अगर आपके पास Photoshop पहले से है, तो ऐप खोलें। सुनिश्चित करें कि इसे लेटेस्ट वर्जन में अपडेट किया गया हो, ताकि आपको सभी नई generative AI सुविधाएँ मिलेंI अगर आपके पास कोई Creative Cloud प्लान नहीं है जिसमें Photoshop शामिल है, तो ट्रायल शुरू करें और सात दिनों के मुफ़्त ट्रायल के लिए Photoshop का फ़ुल वर्ज़न डाउनलोड करें।

2. कोई इमेज इंपोर्ट करें।

जिस फ़ाइल को इम्पोर्ट करना है, उसे ढूँढने और सिलेक्ट करने के लिए 'फ़ाइल > खोलें' पर जाएँ, या नया वर्कस्पेस खोलने के लिए Photoshop की होम स्क्रीन से नई फ़ाइल चुनें और उसके बाद कन्टेक्सचुअल टास्क बार में 'इमेज इंपोर्ट करें' पर क्लिक करें।

चरण तीन। AI फ़ोटो एडिटिंग के साथ कॉन्टेंट जोड़ें या निकालें।

3. कॉन्टेंट जोड़ें और हटाएँ।

आइडियाज़ को आज़माकर देखने और डिस्क्रिप्टिव प्रॉम्प्ट से नए एसेट्स बनाने के लिए टेक्स्ट-टू-इमेज का इस्तेमाल करें। कंटेक्स्चुअल टास्क बार टूलबार से 'इमेज जेनरेट करें' को चुनें, या 'एडिट करें > इमेज जेनरेट करें' पर जाएँ। प्रॉम्प्ट फ़ील्ड में विस्तृत विवरण टाइप करें और एक कॉन्टेंट प्रकार चुनें। सैंपल इमेज अपलोड करने के लिए रेफ़रेंस इमेज सेटिंग का इस्तेमाल करें और अपनी इच्छित शैली के जैसे परिणाम पाएँ। परिणामों को और ज़्यादा कस्टमाइज़ करने के लिए आप स्टाइल इफ़ेक्ट भी सेट कर सकते हैं।

किसी इमेज के अंदर कॉन्टेंट डालना हो या उसमें से कॉन्टेंट हटाना हो, तो उस इमेज के किसी भी हिस्से को चुनने के लिए किसी भी सिलेक्शन टूल का इस्तेमाल करें, फिर कन्टेक्सचुअल टास्क बार में जेनरेटिव फ़िल पर क्लिक करें और इमेज के चुने गए हिस्से की जगह नया कॉन्टेंट डालने के लिए प्रॉम्प्ट टाइप करें। या कॉन्टेंट हटाने के लिए फ़ील्ड को खाली छोड़ दें।
AI फ़ोटो एडिटिंग के लिए जेनरेटिव फ़िल का इस्तेमाल करें।
चरण चार। नए बैकग्राउंड बनाने के लिए AI फ़ोटो एडिटर।

4. नया बैकग्राउंड बनाएँ।

सब्जेक्ट को सिलेक्ट कर, सब्जेक्ट सिनरी को पूरी तरह से नए बैकग्राउंड में बदलें और उसके बाद Contextual Task Bar में सिलेक्शन को रिवर्स करें। आप पुराने बैकग्राउंड को किसके साथ रिप्लेस करना चाहते हैं उसका प्रॉम्पट टाइप करें और ऑप्शन देखने के लिए जेनरेट पर क्लिक करें।

कंटेक्स्चुअल टास्क बार में 'बैकग्राउंड जेनरेट करें' को चुनें और एक डिस्क्रिप्शन टाइप करें (या उसे खाली छोड़ दें) और सब्जेक्ट की लाइटिंग, शैडोज़, और पर्सपेक्टिव से मेल खाने वाले नए बैकग्राउंड्स के ऑपशन्स देखने के लिए 'जेनरेट करें' पर क्लिक करें।
AI फ़ोटो एडिटिंग के साथ बैकग्राउंड जेनरेट करें।

5. इमेज एक्सटेंड करें।

अपनी इमेज को बड़ा करने और नया कॉन्टेंट डालने के लिए जेनरेटिव एक्सपैंड का इस्तेमाल करें। टूलबार से क्रॉप टूल को सलेक्ट करें और अपनी इमेज का साइज़ बदलने के लिए कॉर्नर या एज हैंडल पर क्लिक करें और ड्रैग करें और फिर मौजूदा इमेज के साथ ब्लेंड होने वाले नए कॉन्टेंट के साथ ब्लैंक स्पेस को फ़िल करने के लिए Contextual Task Bar में 'जनरेट करें' पर क्लिक करें। या अपने रिजल्ट्स को अपने अनुसार बनाने के लिए 'जेनरेट करेंट पर क्लिक करने से पहले प्रॉम्प्ट एंटर करें।

चरण पाँच। AI फ़ोटो एडिटिंग के साथ बैकग्राउंड बढ़ाएँ।

6. डाउनलोड करें और शेयर करें।

जब आप अपनी इमेज से खुश हो जाएँ, तब file>Export>Export As पर जाएँ और फ़ाइल टाइप व इमेज का साइज़ चुनें। आप Metadata जैसी वैकल्पिक जानकारी भी जोड़ सकते हैं। अपनी प्राथमिकताएं सेट करने के बाद, 'एक्सपोर्ट करें' पर क्लिक करें, चुनें कि आप अपनी इमेज को कहाँ सेव करना चाहते हैं और सेव पर क्लिक करें। आपकी इमेज अब सार्वजानिक होने और उससे आगे शेयर किए जाने के लिए तैयार है। अलग-अलग ज़रूरतों को पूरा करने के लिए आपकी इमेज को रिफॉर्मेट करने की ज़रूरत है? साइज़ को तुरंत एडजस्ट करने और जहां आपको इसकी ज़रूरत हो वहां कोम्प्लेमेंट्री कॉन्टेंट भरने के लिए जेनरेटिव एक्सपैंड का इस्तेमाल करें।

चरण छह। AI के साथ फ़ोटो एडिट करें और डाउनलोड करें और साझा करें।

क्या आपको कुछ पूछना है? हमारे पास जवाब मौजूद हैं।

https://main--cc--adobecom.hlx.page/cc-shared/fragments/products/photoshop/do-more-with-adobe-photoshop-online
https://main--cc--adobecom.hlx.page/cc-shared/fragments/merch/products/photoshop/merch-card/segment-blade