फ़ॉर्म क्रिएटर की मदद से फ़िल किए जा सकने वाले PDFs बनाएँ और साइन करें।

मुफ़्त ट्रायल शुरू करें अभी खरीदें

टैबलेट, मोबाइल और डेस्कटॉप डिवाइस पर पॉप अप्स के साथ एक PDF डॉक्युमेंट खुला हुआ है जिसमें दर्शाया गया है कि टैबलेट पर Acrobat का 'भरें और साइन करें' टूल इस्तेमाल हो रहा है और डेस्कटॉप पर सिग्नेचर डाला जा रहा है

इसे भरें। इस पर साइन करें।

बेहद व्यस्तताओं के बीच या ऑफ़िस में बैठे-बैठे PDF फ़ाइलें भरने, नए फ़ॉर्म्स बनाने और डॉक्युमेंट्स को ऑनलाइन सँभालने के लिए Adobe Acrobat एक तेज़, सिक्योर और भरोसेमंद ज़रिया है। आप किसी भी डिवाइस से फ़ॉर्म में ई-सिग्नेचर भी जोड़ सकते हैं।

Adobe Acrobat के साथ, प्रेषक और प्राप्तकर्ता उन ऐप के भीतर काम कर सकते हैं, जिनका वे पहले से इस्तेमाल कर रहे हैं, इसलिए एक ऐप से दूसरे ऐप पर जाने की ज़रूरत नहीं पड़ती। सभी तरह की खूबियों के साथ आने वाले हमारे PDF सल्यूशन की मदद से फ़ॉर्म्स साइन करना और भरना बेहद आसान होता है।

प्लेन फ़ॉन्ट में सिमोन गोया लिखा हुआ है, और इसके नीचे एक साइन करने का आइकॉन भी है और साथ ही, एक सिग्नेचर लाइन भी है जिसमें सिग्नेचर फ़ॉर्मैट में नाम लिखा हुआ है

अनुरोध और हस्ताक्षर ट्रैक करें।

हम ई-हस्ताक्षर एकत्रित करना आसान बनाते हैं। मेन्यू बार से अपने PDF डॉक्युमेंट पर सिग्नेचर्स मँगाएँ और फिर इसे सभी स्टेप्स पर ट्रैक करें।

डेस्कटॉप और मोबाइल डिवाइस में पॉप अप्स के साथ एक PDF दिखाया गया है जिसमें दर्शाया गया है कि इन दोनों में से किसी भी डिवाइस से डॉक्युमेंट्स पर सिग्नेचर कैसे पाया जा सकता है

अपने स्वयं के फ़ॉर्म बनाएं।

कागज़-कलम भूल जाएँ। कस्टमर्स, वेंडर्स और दूसरे लोगों से फ़टाफ़ट और सिक्योर ढंग से फ़ॉर्म डेटा इकट्ठा करने के लिए कुछ ही स्टेप्स में अपने खुद के इलेक्ट्रॉनिक PDF फ़ॉर्म्स बनाएँ, जिन्हें एडिट किया जा सकता हो।

टूल बार का इस्तेमाल करके, ज़रूरत के हिसाब से अपने कस्टम फ़ॉर्म में भरने लायक फ़ॉर्म फ़ील्ड, टेक्स्ट फ़ील्ड, ड्रॉप-डाउन मेन्यू, चेकबॉक्स और साइन फ़ील्ड जोड़ना आसान है। तेज़ी से काम की शुरुआत करने के लिए कोई मौजूदा फ़ॉर्म टेम्पलेट भी चुना जा सकता है।

फ़ॉर्म फ़ील्ड्स वाला एक वेब पेज, जिसे कोई विज़िटर भर सकता है

इसे ऑनलाइन आज़माएँ।

PDF कम्प्रेस करें

PDFs कन्वर्ट करें

किसी भी फ़ाइल टाइप को आसानी से PDF में बदलें।

फ़ाइलों को कम्बाइन करें

फ़ॉर्म भरें और साइन करें

PDF पर ई-साइन करें — कोई सॉफ़्टवेयर या डाउनलोड की ज़रूरत नहीं है।

कॉमेंट्स डालें

सिग्नेचर्स मँगाएँ

कुछ ही टैप में एक PDF को ई-साइन होने के लिए भेजें।

अपनी ज़रूरत के फ़ीचर्स के हिसाब से प्लान चुनें।

Acrobat Reader

मुफ़्त

PDFs को बिलकुल सही-सही देखने, प्रिंट करने, व शेयर करने के लिए दुनिया का सबसे जाना-माना मुफ़्त सॉफ़्टवेयर।

Acrobat Standard

1,037.22/माह GST सहित

सालाना प्लान के साथ 30% से अधिक की बचत करें।*

सालाना, मासिक पेमेंट प्लान, पूरा रिफ़ंड पाने के लिए 14 दिनों के अंदर कैंसल करें।

डॉक्युमेंट्स को एडिट और कनवर्ट करने के लिए आसान PDF टूल्स।

Acrobat Pro

1,596.54/माह GST सहित

सालाना प्लान के साथ 30% से अधिक की बचत करें।*

सालाना, मासिक पेमेंट प्लान, पूरा रिफ़ंड पाने के लिए 14 दिनों के अंदर कैंसल करें।

डॉक्युमेंट्स को एडिट, कनवर्ट, प्रोटेक्ट, और साइन करने के लिए एडवांस्ड टूल्स के साथ आने वाला ज़रूरी PDF और ई-सिग्नेचर सल्यूशन।

जानें कि Adobe Acrobat के साथ और क्या-क्या किया जा सकता है।