फ़ॉर्म क्रिएटर की मदद से फ़िल किए जा सकने वाले PDFs बनाएँ और साइन करें।
इसे भरें। इस पर साइन करें।
बेहद व्यस्तताओं के बीच या ऑफ़िस में बैठे-बैठे PDF फ़ाइलें भरने, नए फ़ॉर्म्स बनाने और डॉक्युमेंट्स को ऑनलाइन सँभालने के लिए Adobe Acrobat एक तेज़, सिक्योर और भरोसेमंद ज़रिया है। आप किसी भी डिवाइस से फ़ॉर्म में ई-सिग्नेचर भी जोड़ सकते हैं।
Adobe Acrobat के साथ, प्रेषक और प्राप्तकर्ता उन ऐप के भीतर काम कर सकते हैं, जिनका वे पहले से इस्तेमाल कर रहे हैं, इसलिए एक ऐप से दूसरे ऐप पर जाने की ज़रूरत नहीं पड़ती। सभी तरह की खूबियों के साथ आने वाले हमारे PDF सल्यूशन की मदद से फ़ॉर्म्स साइन करना और भरना बेहद आसान होता है।
अनुरोध और हस्ताक्षर ट्रैक करें।
हम ई-हस्ताक्षर एकत्रित करना आसान बनाते हैं। मेन्यू बार से अपने PDF डॉक्युमेंट पर सिग्नेचर्स मँगाएँ और फिर इसे सभी स्टेप्स पर ट्रैक करें।
अपने स्वयं के फ़ॉर्म बनाएं।
कागज़-कलम भूल जाएँ। कस्टमर्स, वेंडर्स और दूसरे लोगों से फ़टाफ़ट और सिक्योर ढंग से फ़ॉर्म डेटा इकट्ठा करने के लिए कुछ ही स्टेप्स में अपने खुद के इलेक्ट्रॉनिक PDF फ़ॉर्म्स बनाएँ, जिन्हें एडिट किया जा सकता हो।
टूल बार का इस्तेमाल करके, ज़रूरत के हिसाब से अपने कस्टम फ़ॉर्म में भरने लायक फ़ॉर्म फ़ील्ड, टेक्स्ट फ़ील्ड, ड्रॉप-डाउन मेन्यू, चेकबॉक्स और साइन फ़ील्ड जोड़ना आसान है। तेज़ी से काम की शुरुआत करने के लिए कोई मौजूदा फ़ॉर्म टेम्पलेट भी चुना जा सकता है।
Acrobat की मदद से यूज़र्स वाकई में कहीं से भी काम कर सकते हैं।
PDFs बनाने और प्रॉडक्टिव बने रहने में आपकी मदद करने के लिए Adobe Acrobat एक ज़रूरी PDF सल्यूशन है, कहीं भी, कभी भी। PDF एडिटर के साथ-साथ, Acrobat वर्कफ़्लो को गति प्रदान करता है और ऑनलाइन भरने लायक PDF फ़ॉर्म बनाना आसान बनाकर डेटा कलेक्ट की सुविधा प्रदान करता है। हमारे दमदार PDF फ़ॉर्म क्रिएटर टूल्स की मदद से, यूज़र्स अपने वेब ब्राउज़र में फ़ॉर्म्स बना सकते हैं, प्रीव्यू कर सकते हैं, और उन्हें पोस्ट कर सकते हैं, या ये सारे काम वे अपने मोबाइल डिवाइस से चलते-फिरते हुए भी कर सकते हैं।
इसे ऑनलाइन आज़माएँ।
फ़ॉर्म भरें और साइन करें
PDF पर ई-साइन करें — कोई सॉफ़्टवेयर या डाउनलोड की ज़रूरत नहीं है।
Acrobat बिज़नेस के कामकाज तेज़ी से करने के लिए बहुत अहम है।
बिज़नेसेज़ और टीम्स के लिए हमारे सल्यूशन्स की मदद से महत्वपूर्ण वर्कफ़्लो में तेज़ी लाएँ।
https://main--dc--adobecom.hlx.page/dc-shared/fragments/features/choose-plan