Firefly
जेनरेटिव AI मॉडल्स की एक नई फ़ैमिली है जिसकी मदद से Adobe के प्रॉडक्टस काम करते हैं। Firefly की मदद से आइडियाज़ के बारे में शुरुआती छानबीन करने, क्रिएट करने, व बातचीत करने के काम बिलकुल नए अंदाज़ में करें। यह क्रिएटिव कामकाज के तौर-तरीके और ज़्यादा कारगर व असरदार बना देता है। Adobe ने पिछले 40 सालों में जो टेक्नोलॉजीज़ बनाई हैं, इसमें उसी काम को आगे बढ़ाया गया है। इसे बनाने के पीछे यह सोच काम कर रही है कि लोगों के लिए अपने आइडियाज़ को बिलकुल सटीक ढंग से अमल में लाना मुमकिन होना चाहिए।
Adobe की कोशिश है कि Firefly में क्रिएट की गई हर चीज़ कमर्शियल कामों में इस्तेमाल किए जाने के लिए सेफ़ रहे। यही वजह है कि Firefly के शुरुआती कमर्शियल मॉडल को ट्रेन करने के लिए Adobe Stock के जैसे लाइसेंस वाले कॉन्टेंट और पब्लिक डोमेन में मौजूद कॉन्टेंट (जिसके कॉपीराइट की वैलिडिटी खत्म हो चुकी है) का इस्तेमाल किया गया है। इसके अलावा, कॉन्टेंट ऑथेंटिसिटी इनिशिएटिव (CAI) के फ़ाउंडिंग कोलैबरेटर के रूप में, Adobe ज़िम्मेदार जेनरेटिव AI के लिए इंडस्ट्री स्टैंडर्ड सेट कर रहा है। CAI में मीडिया व टेक कंपनीज़, NGOs, एकेडेमिक्स, और अन्य लोग शामिल हैं, जो कॉन्टेंट ऑथेंटिसिटी व प्रॉविनेंस के लिए एक ओपन इंडस्ट्री स्टैंडर्ड को प्रमोट करने का काम कर रहे हैं।
यह कोलिशन फ़ॉर कॉन्टेंट प्रॉविनेंस एंड ऑथेंटिसिटी (C2PA) के साथ मिलकर किया जा रहा है। C2PA ने एक ओपन टेक्निकल स्टैंडर्ड तैयार किया है जो अलग-अलग तरह के मीडिया की ओरिजिन समझने में पब्लिशर्स, क्रिएटर्स, व कंज़्यूमर्स की मदद करता है। साथ ही, इसकी मदद से क्रिएटर्स कॉन्टेंट क्रेडेंशियल जोड़ सकते हैं जिससे पता चलता है कि कॉन्टेंट बनाने के लिए जेनरेटिव AI इस्तेमाल किया गया था। कॉन्टेंट क्रेडेंशियल्स के बारे में और जानें।
Firefly के मौजूदा जेनरेटिव AI मॉडल को ट्रेन करने के लिए लाइसेंस वाला कॉन्टेंट, जैसे कि Adobe Stock से लिया गया कॉन्टेंट और पब्लिक डोमेन में मौजूद कॉन्टेंट (जिसके कॉपीराइट की वैलिडिटी खत्म हो चुकी है) इस्तेमाल किया गया है।
Adobe ने हाल ही में कस्टम मॉडल्स जारी करने की भी बात की है। इसकी मदद से, क्रिएटर्स अपने मॉडल्स को अपने खुद के एसेट्स का इस्तेमाल करके ट्रेन कर सकेंगे, ताकि वे ऐसा कॉन्टेंट तैयार कर सकें जो उनके जुदा अंदाज़ से, उनके ब्रैंड से, और उनकी डिज़ाइन लैंग्वेज से मेल खा सके और जिसपर दूसरे क्रिएटर्स के कॉन्टेंट का असर न हो।
आगे चलकर Firefly के ट्रेनिंग मॉडल्स में बदलाव करने के लिए Adobe, क्रिएटिव कम्युनिटी की राय लेना और उनके साथ काम करना जारी रखेगा।
नहीं। अपने Firefly जेनरेटिव AI मॉडल्स को ट्रेन करने के लिए हम Creative Cloud या Adobe Experience Cloud के सब्सक्राइबर्स का पर्सनल कॉन्टेंट इस्तेमाल नहीं करते।
हम Firefly को Creative Cloud, Experience Cloud, और Adobe Document Cloud में लाने पर लगातार काम कर रहे हैं। Firefly की मदद से काम करने वाले फ़ीचर्स फ़िलहाल Adobe Express, Photoshop, Illustrator, Adobe Stock, और
firefly.adobe.com में पाए जा सकते हैं।
इस्तेमाल के लिए उपलब्ध खूबियों को आज़माकर देखने के लिए Adobe ID या फ़ेडरेटेड ID का इस्तेमाल करके Firefly के वेब ऐप को ऐक्सेस किया जा सकता है।
बिना बीटा लेबल वाले फ़ीचर्स के लिए, कमर्शियल प्रॉजेक्ट्स में Firefly से जेनरेट किए गए आउटपुट्स इस्तेमाल किए जा सकते हैं। अगर प्रॉडक्ट में साफ़-साफ़ मना नहीं किया गया हो, तो अभी भी बीटा फ़ेज़ में चल रहे Firefly फ़ीचर्स का इस्तेमाल करके जेनरेट की गई इमेजेज़ भी कमर्शियल कामों में इस्तेमाल की जा सकती हैं।
Creative Cloud के सभी प्रॉडक्ट्स और सर्विसेज़ की तरह ही, Firefly आउटपुट्स गैर-कानूनी तरीके से (जिसमें दूसरों के अधिकारों का अतिक्रमण या उल्लंघन करना भी शामिल है) या AI/ML मॉडल्स को क्रिएट करने, ट्रेन करने, या उन्हें किसी और तरीके से बेहतर बनाने के लिए इस्तेमाल नहीं किए जा सकते। और जानें
हाँ, अगर ऑर्गनाइज़ेशन ने लागू होने वाले नियमों, शर्तों, और एक्सक्लूज़न्स के तहत उपयुक्त वैधानिक अधिकार (जिसके लिए एक नए कॉन्ट्रैक्टिंग इवेंट की ज़रूरत होगी) खरीदा हुआ है।
और जानेंएंटरप्राइज़ कस्टमर्स Adobe Express और Firefly की साइट के लाइसेंस के ज़रिए, या कुछ खास 'Creative Cloud एंटरप्राइज़' प्लान्स के ज़रिए एक वैधानिक अधिकार खरीद सकते हैं जिसमें कुछ चुनिंदा Firefly आउटपुट्स के लिए IP से संबंधित मुआवज़े का कॉन्ट्रैक्ट शामिल होता है।
और जानकारी पाने के लिए हमसे संपर्क करें।यह आपके स्थानीय न्यायक्षेत्र के कानूनों के हिसाब से तय होगा। अगर आपको इसके बारे में और जानकारी चाहिए, तो Adobe के लीड कॉपीराइट अटॉर्नी की इस
कॉपीराइट अलायंस ब्लॉग पोस्ट को देखें।