top
50%, 60%
एंटरप्राइज़ के लिए जेनरेटिव AI
Firefly जेनेरेटिव AI की मदद से बिज़नेस को तरक्की की राह पर ले जाएँ।
Firefly कॉन्टेंट क्रिएट करने के लिए सभी तरह की खूबियों से लैस एक AI प्लेटफ़ॉर्म है। इसमें क्रिएट की गई चीज़ें कमर्शियल कामों में इस्तेमाल किए जाने के लिए सेफ़ होती हैं, टीम्स ज़रूरत के हिसाब से इसका इस्तेमाल करके कम या ज़्यादा कॉन्टेंट क्रिएट कर सकती हैं, और इसे आपके ब्रैंड की ज़रूरत के हिसाब से बनाया जा सकता है।
सबसे ज़रूरी टूल्स और वर्कफ़्लोज़ में एम्बेड किया गया जेनरेटिव AI.
जेनरेटिव AI से जुड़ी कई तरह की खूबियों को क्रिएटिव्स और मार्केटर्स के लिए हर रोज़ काम आने वाले टूल्स में शामिल किया गया है, ताकि वे इमेजेज़, वेक्टर्स, व अन्य चीज़ें क्रिएट करते समय वे अपने आइडियाज़ और तेज़ी से आज़माकर देख सकें।
APIs, जो प्रॉडक्शन का काम ऑटोमेट करके प्रॉडक्शन को बढ़ाना आसान बनाते हैं।
बार-बार किए जाने वाले मैन्युअल कामों को ऑटोमेट करें और बेहद तेज़ रफ़्तार से हज़ारों एसेट्स बनाएँ। Firefly और Creative Cloud के लिए APIs सहित Firefly सर्विसेज़ की मदद लेकर ज़रूरत के हिसाब से छोटी या बड़ी तादाद में वैरिएशन्स ऑटोमेट, पर्सनलाइज़, व लोकलाइज़ करें।
कस्टम मॉडल्स और स्टाइल किट्स की मदद से, सभी चीज़ें ब्रैंड की इमेज के मुताबिक रखी जा सकती हैं।
अपने खुद के स्टाइल्स व सब्जेक्ट्स का इस्तेमाल करके कस्टम Firefly मॉडल ट्रेन करें और ब्रैंड की इमेज से मेल खाने वाली इमेजेज़ तैयार करें। स्टाइल किट्स की मदद से, स्टाइल्स, कैंपेन्स और टेक्स्ट प्रॉम्प्ट्स वगैरह बिल्ड करके, सेव करके और शेयर करके सभी क्रिएशन्स के बीच कन्सिसटेंसी बनाए रखें और ज़रूरत के हिसाब से कॉन्टेंट क्रिएशन को बढ़ाएँ या घटाएँ।
ज़िम्मेदारी से डिज़ाइन किया गया और कमर्शियल कामों में इस्तेमाल किए जाने के लिए सेफ़।
पूरे भरोसे के साथ के क्रिएट करें, क्योंकि Firefly जेनरेटिव AI मॉडल को ट्रेन करने के लिए लाइसेंस वाला कॉन्टेंट, जैसे कि Adobe Stock से लिया गया कॉन्टेंट और पब्लिक डोमेन में मौजूद कॉन्टेंट (जिसके कॉपीराइट की वैलिडिटी खत्म हो चुकी है) इस्तेमाल किया गया है। हम आपके कस्टम मॉडल ट्रेनिंग डेटा के साथ अपने फ़ाउंडेशनल Firefly मॉडल्स को ट्रेन नहीं करेंगे। शर्तें पूरी करने वाले प्लान्स का इस्तेमाल कर रहे कस्टमर्स, जेनरेट की जाने वाली इमेजेज़ के लिए IP से जुड़े मुआवज़े के हकदार होंगे (शर्तें लागू)।
देखें कि यह कैसे काम करता है।
- IBM
- Mattel
- IPG
देखें कि कैसे IBM, Firefly की मदद से कॉन्टेंट क्रिएशन और डिजिटल मार्केटिंग में नई जान डाल रहा है।
IBM ने AI से जेनरेट होने सोशल एसेट्स का इस्तेमाल करके एंगेजमेंट में 26 गुना की बढ़ोतरी की है और क्रिएटिव्स व मार्केटर्स ज़्यादा ज़रूरी चीज़ों पर ध्यान दे सकें, इसके लिए अपने कामकाज को ज़्यादा कारगर व असरदार भी बनाया है।
देखें कि कैसे Mattel ने Firefly के साथ पैकेजिंग डिज़ाइन में क्रांति ला दी है।
वैश्विक खिलौना निर्माता कंपनी पहले से कहीं अधिक तेज़ी से उच्च गुणवत्ता वाली पैकेजिंग अवधारणाओं को विकसित करने, दोहराने और विचार करने के लिए जेनरेटिव AI का उपयोग करती है, जिससे मॉकअप सामग्री की लागत लगभग शून्य हो जाती है।
IPG Health’s Studio Rx उत्पादन को Firefly और कस्टम मॉडल्स के साथ बढ़ाता है।
जानें कि वैश्विक प्रोडक्शन कंपनी ने कैसे कुछ ही सप्ताहों में संपूर्ण डिजिटल रीब्रांडिंग कर दी - और वह भी क्रिएटिव नियंत्रण और उच्चतम गुणवत्ता मानकों को बनाए रखते हुए।
एनालिस्ट की राय।
“यह उन टूल्स के जैसा नहीं है जिसमें पहले छह महीनों तक आज़माकर देखने के लिए कहा जाता है और सारी कमियाँ-अच्छाइयाँ उसके बाद देखी जाती हैं…. जो एंटरप्राइज़ेज़ नए डिजिटल एक्सपीरियंस टूल्स का इस्तेमाल करने से इसलिए कतराते हैं क्योंकि उन टूल्स में अभी शायद सिक्योरिटी व प्राइवेसी के लिए ज़रूरी इंतज़ाम न किए गए हों, उनके लिए अच्छी खबर है कि Adobe के कई टूल्स आम तौर पर उपलब्ध हैं।”
लिज़ मिलर, मार्च 2024, Constellation Research
"Adobe अब तक अविश्वसनीय रूप से सफल रहा है। इसने जेनरेटिव AI के लिए व्यावसायिक रूप से व्यवहार्य सेवा विकसित करने के साथ भविष्य के लिए एक दृष्टिकोण प्रस्तुत किया।"
जय पैटीसाल, मार्च 2024, Forrester Research
“मार्च 21 को Adobe के Firefly प्रॉडक्ट का एक साल पूरा होने जा रहा है और गलत मानी जाने वाली, दूसरे लोगों या चीज़ों को लेकर कोई नेगेटिव चीज़ दर्शाने वाली, या गुमराह करने वाली इमेजेज़ से जुड़ी कोई बड़ी समस्या अभी तक सामने नहीं आई है। इससे पता चलता है कि इमेजेज़ की जाँच करने में कितनी मेहनत की जाती है। साथ ही, यह भी पता चलता है कि प्रॉडक्ट को ट्रेन करके इसे मार्केटिंग और ई-कॉमर्स सहित कमर्शियल कामों में इस्तेमाल किए जाने के लिए भरोसेमंद बनाया जा सकता है। इसके अलावा, अपने प्रोडक्ट्स पोर्टफ़ोलियो में Firefly टेक्नोलॉजी को शामिल करके, Adobe टेक्नोलॉजी में एक विश्वसनीय, एंटरप्राइज़-ग्रेड सर्विस प्रदान कर रहा है।”
पक्का करना कि AI से जेनरेट होने वाली इमेजेज़ एंटरप्राइज़-ग्रेड की हों — कीथ कर्कपैट्रिक, Futurum (फ़रवरी 2024)
आइए इस बारे में बात करते हैं कि आप Adobe की मदद से कॉन्टेंट क्रिएट करने का काम बिलकुल नए अंदाज़ में कैसे कर सकते हैं।
क्या आपको कुछ पूछना है? हमारे पास आपके सवालों के जवाब मौजूद हैं।
Adobe की कोशिश है कि Firefly में क्रिएट की गई हर चीज़ कमर्शियल कामों में इस्तेमाल किए जाने के लिए सेफ़ रहे। यही वजह है कि Firefly के शुरुआती कमर्शियल मॉडल को ट्रेन करने के लिए Adobe Stock के जैसे लाइसेंस वाले कॉन्टेंट और पब्लिक डोमेन में मौजूद कॉन्टेंट (जिसके कॉपीराइट की वैलिडिटी खत्म हो चुकी है) का इस्तेमाल किया गया है। इसके अलावा, कॉन्टेंट ऑथेंटिसिटी इनिशिएटिव (CAI) के फ़ाउंडिंग कोलैबरेटर के रूप में, Adobe ज़िम्मेदार जेनरेटिव AI के लिए इंडस्ट्री स्टैंडर्ड सेट कर रहा है। CAI में मीडिया व टेक कंपनीज़, NGOs, एकेडेमिक्स, और अन्य लोग शामिल हैं, जो कॉन्टेंट ऑथेंटिसिटी व प्रॉविनेंस के लिए एक ओपन इंडस्ट्री स्टैंडर्ड को प्रमोट करने का काम कर रहे हैं।
यह कोलिशन फ़ॉर कॉन्टेंट प्रॉविनेंस एंड ऑथेंटिसिटी (C2PA) के साथ मिलकर किया जा रहा है। C2PA ने एक ओपन टेक्निकल स्टैंडर्ड तैयार किया है जो अलग-अलग तरह के मीडिया की ओरिजिन समझने में पब्लिशर्स, क्रिएटर्स, व कंज़्यूमर्स की मदद करता है। साथ ही, इसकी मदद से क्रिएटर्स कॉन्टेंट क्रेडेंशियल जोड़ सकते हैं जिससे पता चलता है कि कॉन्टेंट बनाने के लिए जेनरेटिव AI इस्तेमाल किया गया था। कॉन्टेंट क्रेडेंशियल्स के बारे में और जानें।
Firefly के मौजूदा जेनरेटिव AI मॉडल को ट्रेन करने के लिए लाइसेंस वाला कॉन्टेंट, जैसे कि Adobe Stock से लिया गया कॉन्टेंट और पब्लिक डोमेन में मौजूद कॉन्टेंट (जिसके कॉपीराइट की वैलिडिटी खत्म हो चुकी है) इस्तेमाल किया गया है।
Adobe ने हाल ही में कस्टम मॉडल्स जारी करने की भी बात की है। इसकी मदद से, क्रिएटर्स अपने मॉडल्स को अपने खुद के एसेट्स का इस्तेमाल करके ट्रेन कर सकेंगे, ताकि वे ऐसा कॉन्टेंट तैयार कर सकें जो उनके जुदा अंदाज़ से, उनके ब्रैंड से, और उनकी डिज़ाइन लैंग्वेज से मेल खा सके और जिसपर दूसरे क्रिएटर्स के कॉन्टेंट का असर न हो।
आगे चलकर Firefly के ट्रेनिंग मॉडल्स में बदलाव करने के लिए Adobe, क्रिएटिव कम्युनिटी की राय लेना और उनके साथ काम करना जारी रखेगा।
बिना बीटा लेबल वाले फ़ीचर्स के लिए, कमर्शियल प्रॉजेक्ट्स में Firefly से जेनरेट किए गए आउटपुट्स इस्तेमाल किए जा सकते हैं। अगर प्रॉडक्ट में साफ़-साफ़ मना नहीं किया गया हो, तो अभी भी बीटा फ़ेज़ में चल रहे Firefly फ़ीचर्स का इस्तेमाल करके जेनरेट की गई इमेजेज़ भी कमर्शियल कामों में इस्तेमाल की जा सकती हैं।
Creative Cloud के सभी प्रॉडक्ट्स और सर्विसेज़ की तरह ही, Firefly आउटपुट्स गैर-कानूनी तरीके से (जिसमें दूसरों के अधिकारों का अतिक्रमण या उल्लंघन करना भी शामिल है) या AI/ML मॉडल्स को क्रिएट करने, ट्रेन करने, या उन्हें किसी और तरीके से बेहतर बनाने के लिए इस्तेमाल नहीं किए जा सकते। और जानें