Adobe Substance 3D की मदद से फ़ैशन डिज़ाइन।

कुछ ही साल पहले की बात है जब माना जाता था कि 3D डिज़ाइन टूल्स सिर्फ़ हार्ड-सर्फ़ेस क्रिएशन्स के लिए होते हैं, यानी उनका सिर्फ़ ऑटोमोटिव मैन्युफ़ैक्चरिंग या आर्किटेक्चरल इलस्ट्रेशन्स जैसी डोमेन्स से वास्ता होता है। ऐसा माना जाता था कि उस समय के 3D डिज़ाइन टूल्स के लिए टेक्सटाइल्स या कपड़ों जैसे ज़्यादा लचीले आइटम्स डिज़ाइन करना बेहद जटिल काम था।

detailed 3D render of intricate and textured fabric pattern

"Substance की मदद से हमें ज़्यादा क्रिएटिव होने का मौका मिलता है व हम और ज़्यादा नए-नए आइडियाज़ आज़माकर देख पाते हैं। साथ ही, यह प्रॉडक्शन में लगने वाला समय कम कर देता है और हमें शानदार रिज़ल्ट्स हासिल होते हैं।"

— बस्टियान घलुक, INDG

““Substance के मटीरियल को CLO में चल रहे प्रोजेक्ट में इस्तेमाल करने और कभी भी, कहीं भी मटीरियल के पैरामीटर बदलने की सुविधा से, एक नया स्टैंडर्ड सेट हो गया है।”

— जॉन-डनियल ईज़कसॉन, H&M

“Substance का इस्तेमाल, डिज़ाइन का कम अनुभव रखने वाले लोग भी कर सकते हैं। साथ ही, इसमें को भी व्यक्ति असल दुनिया से मेल खाने वाली बेहतरीन चीज़ें बनाने के लिए मटीरियल का इस्तेमाल कर सकता है। हर किसी को डिजिटल मटीरियल पर काम करने के लिए इसका इस्तेमाल करना चाहिए।”

— सफ़ीर बेलाली, VF CORPORATION