Substance 3D की मदद से बिलकुल असली सी लगने वाली कार डिज़ाइन
ट्रांसपोर्टेशन डिज़ाइनर्स अपने क्रिएटिव कामों को आसान बनाने के लिए ज़्यादा आसान व अडैप्टिव टूल्स की तलाश में हैं, व डिजिटल डिज़ाइन रिव्यूज़ के साथ मिलजुलकर किए जाने वाले कामों को आसान बनाने के लिए सल्यूशन्स की तलाश में हैं। इसका मतलब मटीरियल की सैंपलिंग और एक्सप्लोरेशन करके कलर और ट्रिम डिज़ाइन प्रोसेस को डिजिटल फ़ॉर्म देना है।