PHOTOSHOP के फ़ीचर्स

Adobe Photoshop वाले प्रीसेट की मदद से अपने पसंदीदा एडिट आसानी से लागू करें।

फ़िल्टर्स की तरह काम करने वाले शॉर्टकट्स, यानी प्रीसेट की मदद से प्रॉजेक्ट में बड़े-बड़े एडिट अप्लाई करने का तरीका पता लगाएँ और कामकाज में समय बचाने वाले नए एडजस्टमेंट प्रीसेट को एक्स्प्लोर करें।

एडजस्टमेंट प्रीसेट की मदद से कुछ ही स्टेप में पता लगाएँ कि आपको कौन सा लुक सबसे ज़्यादा पसंद है।

एडजस्टमेंट प्रीसेट के साथ Photoshop में अपनी इमेजेज़ के आकार को आसानी से बदलें। प्रीसेट ऐसे फ़िल्टर होते हैं जो इमेजेज़ पर प्रभाव डालते हैं, एक क्लिक में उनके रूप और अनुभव को बदल देते हैं। विकल्पों के मेन्यू में से चुनें या कस्टम प्रीसेट बनाएँ और सहेजें। दूसरों के साथ शेयर करने के लिए अपने प्रीसेट को एक्सपोर्ट करें और नए पसंदीदा को इम्पोर्ट करें।

बेहद कम समय में शानदार एडिट्स।

सिलसिलेवार ढंग से कई एडजस्टमेंट स्लाइडर्स का इस्तेमाल करके बिलकुल शुरुआत से एडिट करने के बजाय, एडजस्टमेंट प्रीसेट पैनल का इस्तेमाल करें और बिना कोई समय गँवाए शानदार फ़िल्टर्स अप्लाई करें।

पहले देखें कैसा लगता है, उसके बाद अप्लाई करें।

अप्लाई करने से पहले देखें कि इमेज में कौन सा प्रीसेट लगाने से क्या बदलाव आएँगे। पोर्ट्रेट्स, लैंडस्केप्स, व दूसरे विकल्प के लिए एडजस्टमेंट पैनल में मौजूद अलग-अलग प्रीसेट के ऊपर कर्सर ले जाएँ और उन सभी की झलक पाएँ।

अलग-अलग मूड्स के हिसाब से अलग-अलग प्रीसेट लागू करें।

आपके पास लागू करने के लिए 30 से ज़्यादा एडजस्टमेंट प्रीसेट उपलब्ध हैं। उदाहरण के लिए, दिखने में बेहद क्रिएटिव लगने वाला कलर पॉप, सिनेमाई जादू को इमेज में लेकर आने वाला स्प्लिट टोन, फ़ोटो रिपेयर वाले विकल्प (जैसे कि वॉर्म कॉन्ट्रास्ट) और ब्लैक एंड वाइट प्रभाव डालने वाले विकल्प। सिर्फ़ एक क्लिक में कोई भी प्रीसेट अप्लाई करें।

एडिट्स को एक नए मुकाम पर ले जाएँ।

किसी भी एडजस्टमेंट प्रीसेट को लागू करने के बाद सेटिंग को रिफ़ाइन करके पर्सनलाइज़ करें — इसे अपना बनाने के लिए ह्यू और सेचुरेशन, चमक, कर्व, वगैरह साथ चलाएँ। साथ ही, कस्टम प्रीसेट बनाएँ और सेव करें, उन्हें शेयर करने के लिए एक्सपोर्ट करें और नए पसंदीदा इम्पोर्ट करें।

इमेजेज़ को यूनीक रूप देने के लिए कस्टम एडजस्टमेंट प्रीसेट बनाएँ।

अपना मनचाहा प्रभाव पाने के लिए सिर्फ़ कुछ ही चरणों में अपने खुद के प्रीसेट बनाएँ और सेव करें।

एडजस्टमेंट प्रीसेट पैनल खोलें।

सबसे पहले, यह देखने के लिए जाँचें कि एडजस्टमेंट प्रीसेट पैनल खुला है या नहीं। अगर ऐसा नहीं है, तो इसे खोलने के लिए Window > एडजस्टमेंट्स पर जाएँ।

एडजस्टमेंट पैनल सेटिंग के साथ चलाएँ।

अपनी इमेज को फ़ाइन ट्यून करने के लिए एडजस्टमेंट पैनल में सिंगल एडजस्टमेंट विकल्पों का इस्तेमाल करें। ह्यू और सैचुरेशन, चमक, कर्व, वगैरह बदलें। सेटिंग को तब तक ठीक करें जब तक कि आपको मनचाहा लुक न मिल जाए।

एडजस्टमेंट लेयर चुनें।

अपनी सेटिंग बिल्कुल सही कर लेने के बाद, लेयर पैनल पर जाएँ और सभी एडजस्टमेंट लेयर को चुनें। पहली लेयर पर क्लिक करें, फिर उन सभी को चुनने के लिए आखिरी लेयर को शिफ़्ट-क्लिक करें।

अपना प्रीसेट सेव करें।

चुने गए लेयर के साथ, एडजस्टमेंट पैनल पर वापस जाएँ और अपने प्रीसेट के आगे मौजूद + साइन पर क्लिक करें। अपने प्रीसेट को नाम देकर सेव करें। आपका नया कस्टम प्रीसेट अब आपके लिए किसी भी समय फिर से इस्तेमाल करने के लिए उपलब्ध होगा और यह आपके प्रीसेट में मिल सकता है।

Share this article

Adobe Photoshop

Adobe Photoshop की मदद से और ज़्यादा काम पूरे करें।

Photoshop और प्रीसेट के बारे में और जानें।

इन ट्यूटोरियल के ज़रिए अपनी इमेज को एडजस्ट करने के और भी तरीके आज़माएँ।

एडजस्टमेंट लेयर और प्रीसेट आज़माएँ।

एडजस्टमेंट लेयर्स और प्रीसेट देखें।

एडजस्टमेंट प्रीसेट के बारे में और जानें और एक्सप्लोर करें कि Photoshop में एडजस्टमेंट लेयर की मदद से इमेज को एडिट कैसे किया जा सकता है।

लाइटिंग को बिलकुल सही लेवल पर ले लाएँ।

अपनी लाइटिंग को बिल्कुल ठीक करें।


लेवल्स की मदद से फ़ोटो लाइटिंग एडजस्ट करने के बारे में इस ट्यूटोरियल की मदद लें और कॉन्ट्रास्ट व ब्राइटनेस ठीक करें।

लेयर्स की मदद से कई तरह के काम पूरे करें।

लेयर्स के साथ बहुत कुछ करें।


किसी लेयर के कॉन्टेंट्स का साइज़ बदलने, किसी लेयर वाली फ़ाइल में इमेजेज़ जोड़ने, व Photoshop में और भी बहुत कुछ करने का तरीका जानें।

आर्टवर्क में कलर डालें।

अपने आर्टवर्क को रंगीन बनाएँ।


देखें कि अलग-अलग कलर्स को आसानी से आज़माकर कैसे देखा जा सकता है और फ़िल लेयर्स की मदद से बिना कोई नुकसान किए एडिट्स कैसे किए जा सकते हैं।

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल।

प्रीसेट पूर्व-निर्धारित सेटिंग हैं जिन्हें आप तुरंत एक निश्चित प्रभाव या शैली पाने के लिए इमेजेज़ पर लागू कर सकते हैं। वे फ़िल्टर, स्टाइल, ब्रश, पैटर्न वगैरह जैसी चीज़ों के लिए कस्टम सेटिंग सेव करते हैं।

आप Photoshop में कई जगहों पर प्रीसेट ब्राउज़ करके ऐक्सेस कर सकते हैं। ग्रेडियेंट, कॉन्टूर, पैटर्न, वगैरह के लिए प्रीसेट मेन्यू में कुछ सामान्य प्रीसेट उपलब्ध हैं। आप मुफ़्त और पेड प्रीसेट ऑनलाइन भी डाउनलोड कर सकते हैं।

प्रीसेट फ़ाइलें या लाइब्रेरी डाउनलोड करें और उन्हें तय प्रीसेट फ़ोल्डर में रखें। Photoshop में, उस प्रीसेट के प्रकार को चुनें जिसका आप इस्तेमाल करना चाहते हैं, फिर उन्हें ऐक्सेस करने के लिए 'प्रीसेट लोड करें' चुनें। इसे लागू करने के लिए प्रीसेट थंबनेल पर क्लिक करें।

हाँ! जब आपको अपनी पसंद की प्रभाव सेटिंग मिल जाए, तब विकल्प बार में मेन्यू आइकन पर क्लिक करें और 'प्रीसेट सेव करें' चुनें। इसे एक नाम दें और यह आपके उपयोगकर्ता की प्रीसेट लाइब्रेरी में उपलब्ध होगा।

इमेज के लेयर पर सीधे लागू करने के बजाय एडजस्टमेंट लेयर पर प्रीसेट का इस्तेमाल करें। इससे आप प्रीसेट प्रभावों को बाद में गैर-विनाशकारी रूप से संशोधित कर सकते हैं या हटा सकते हैं।

हाँ, आप Photoshop प्रीसेट मुफ़्त में डाउनलोड कर सकते हैं या प्रीमियम प्रीसेट पैक ऑनलाइन खरीद सकते हैं।

हाँ, Photoshop ग्रेडिएंट, पैटर्न, शेप, वगैरह के लिए कुछ मुफ़्त प्रीसेट पैक देता है।

कुछ प्रीसेट खास प्रोग्राम के लिए डिज़ाइन किए गए हैं। Photoshop प्रीसेट Lightroom में काम नहीं करेंगे और इसके विपरीत। प्रोग्राम से जुड़े खास प्रीसेट का इस्तेमाल करना सुनिश्चित करें।

अपनी ज़रूरतों के मुताबिक सबसे सही Creative Cloud प्लान पाएँ।

Adobe Photoshop Single App

GST सहित

Creative Cloud खरीदें और साथ में पाएँ, 'डेस्कटॉप और iPad के लिए Photoshop'.
और जानें

Creative Cloud में Photoshop

​, जिसमें पहले वर्ष के लिए GST शामिल है. शर्तें देखें

 

डिज़ाइन, फ़ोटो, वीडियो और वेब कॉन्टेंट के लिए Photoshop और सभी Creative Cloud ऐप.

+ 100 GB क्लाउड स्टोरेज

+ Adobe Portfolio और Adobe Fonts

 

Creative Cloud के बारे में और जानें

स्टूडेंट्स और टीचर्स

GST सहित

Creative Cloud All Apps पर 60% से ज़्यादा की बचत करें।
शर्तें देखें | और जानें

फ़ोन के ज़रिए खरीदें: 1800 102 5567