फ़िल्म प्रीसेट क्या हैं?

फ़िल्म प्रीसेट एक रेट्रो फ़िल्म कैमरे के ग्रेन और दिखावट की नकल करते हैं, जिससे आपकी तस्वीर कुछ ऐसी दिखती है, जैसे आप किसी पुराने पारिवारिक फ़ोटो एल्बम में दिखते हैं। लोकप्रिय Lightroom फ़िल्म प्रीसेट का एक विशाल चयन है, जो आपको विभिन्न क्लासिक लुक प्राप्त करने में मदद कर सकता है।

आप Lightroom में आपका टैब के अंतर्गत पहले से लोड किए गए निम्नलिखित प्रीसेट पा सकते हैं:

A photo of a person sitting next to their surfboard and wearing a wet suit on the beach with the Adobe Photoshop Lightroom "Cool Shadows & Warm Highlights" preset applied to the right half of the photo

क्रिएटिव › कूल शैडोज़ और वार्म हाइलाइट्स

यह प्रीसेट कंट्रास्ट और हाइलाइट्स को कम कर देता है, जिससे पुराने Fujifilm कैमरे से ली गई तस्वीर का लुक मिलता है, जिसमें शांत, हल्के नीले रंग के साथ वार्म, वाश्ड आउट टोन भी होते हैं।

B&W › B&W हाई कॉन्ट्रास्ट

सफेद रंग को हल्का करने के लिए उसे बढ़ा कर तथा काले रंग को गहरा करने के लिए उसे कम करके, ब्लैक एंड व्हाइट हाई कॉन्ट्रास्ट फ़िल्टर प्रारंभिक Kodak और Agfa फ़िल्म स्टॉक के मोनोक्रोमैटिक टोन की नकल करता है।

A photo of a kid partially revealed from underneath a large umbrella with the Adobe Photoshop Lightroom "B&W High Contrast" preset applied to the right half of the photo
A photo of a parent and their child peacefully resting heads on each other with the Adobe Photoshop Lightroom "Cool Matte" preset applied to the right half of the photo

क्रिएटिव › कूल मैट

मैट पेपर पर मुद्रित फीके फ़ोटोग्राफ़ के लुक के आधार पर इस प्रीसेट के साथ एक गहरा और मूडी रंग पैलेट प्राप्त करें।

क्रिएटिव › विंटेज इंस्टेंट

कम सफेद रंग वाले इस वार्म, वाश्ड आउट प्रीसेट के साथ एक पुरानी पोलेरॉइड इमेज के रेट्रो, उदासीन अनुभव को कैप्चर करें।

A photo of a person wearing a wedding dress and lying down in the grass with the Adobe Photoshop Lightroom "Vintage Instant" preset applied to the right half of the photo

पेशेवरों से Adobe Lightroom फ़िल्म प्रीसेट्स।

मुफ़्त फ़िल्म इम्यूलेशन प्रीसेट का अन्वेषण करें, जिन्हें आप फ़ोटो एडिटिंग प्रक्रिया के दौरान लागू कर सकते हैं, जिससे आपकी तस्वीरों को एनालॉग अनुभव मिल सके।

A photo of a person wearing a dress shirt and dress pants sitting in the middle of a blue couch

क्रिस हाउ Lightroom प्रीसेट पैक।रेबेका प्लैटनर पेट फ़ोटोग्राफ़ी प्रीसेट।

इस Lightroom प्रीसेट बंडल में एक सिनेमाई मूवी प्रीसेट शामिल है, ताकि आप अपनी फ़ोटोग्राफ़ी में एक बड़े स्क्रीन फ़िल्म प्रभाव लागू कर सकें।

A close-up photo of a white cat's face with intensely blue eyes

रेबेका प्लैटनर पेट फ़ोटोग्राफ़ी प्रीसेट।

पालतू जानवरों की फ़ोटोग्राफ़र रेबेका प्लैटनर के इन चयनों में एक रेट्रो प्रीसेट शामिल है, जो किसी इमेज को फीका रूप प्रदान करता है, भले ही उसमें कोई प्यारे दोस्त न हों।

अपना स्वयं का प्रीसेट कैसे बनाएँ?

Lightroom में फ़िल्म फ़ोटोग्राफ़ी से मिलते-जुलते अपने स्वयं के प्रीसेट बनाने और सेव करने के लिए एक त्वरित मार्गदर्शिका।

  • इसे एडिट करें:
    अपनी इमेज को Lightroom में खोलकर, एडिट मेनू तक पहुँचें।
  • इसे ट्वीक करें:
    प्रकाश और रंग एडजस्ट करें स्लाइडर और ग्रेन या विग्नेट जोड़ने के लिए प्रभाव का इस्तेमाल करें।
  • इसे नाम दें:
    प्रीसेट विंडो से, ऊपर दाईं ओर तीन बिंदुओं पर क्लिक करें, प्रीसेट बनाएँ चुनें और अपनी क्रिएशन को नाम दें।
  • इसे सेव करें:
    सेव करें पर क्लिक करें। आपका नया प्रीसेट अब प्रीसेट्स पैनल में दिखाई देगा, जिसे आप अन्य फ़ोटो पर इस्तेमाल कर सकते हैं।

https://main--cc--adobecom.hlx.page/cc-shared/fragments/products/photoshop-lightroom/do-more-with-photoshop-lightroom

Lightroom ट्यूटोरियल्स के साथ अपने कौशल को ताकत दें।

अब जब आपकी फ़ोटो ऐसी लग रही है, जैसे कि वह फ़िल्म पर ली गई हो, तो अपनी क्रिएशन को बेहतर बनाने के नए तरीके खोजें।

A collage of various photos, from a person texting on their photo to a green landscape with a road running through it

मोबाइल ऐप से कहीं भी एडिट करें।

Lightroom मोबाइल में आपके द्वारा किए गए परिवर्तन वेब के लिए Lightroom या आपके डेस्कटॉप पर सहजता से सिंक हो जाते हैं।

देखें कि आप अपने वर्कफ़्लो को कैसे आगे बढ़ा सकते हैं

The Adobe Photoshop Lightroom White Balance tool superimposed over an image of a person sitting on the ground wearing colorful socks

लाइट और रंग एडजस्ट करें।

सेटिंग्स और त्वचा के रंग के अनुरूप एक्सपोज़र, व्हाइट बैलेंस और अन्य सेटिंग्स को एडजस्ट करना आसान है।

जानेंकिकैसेलाइटनअपकरें

https://main--cc--adobecom.hlx.page/cc-shared/fragments/merch/products/lightroom/segment-blade