सीधे मनचाहे सेक्शन पर जाएँ
क्रिएटिव जेनरेटिव AI
जेनरेटिव AI बनाम AI की दूसरी किस्में।
आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस (AI) की अलग-अलग क़िस्मों के बारे में जानें, देखें कि वे जेनरेटिव AI से अलग कैसे हैं, और समझें कि Adobe Creative Cloud ऐप्स में Adobe जेनरेटिव AI का इस्तेमाल कैसे करता है
AI हमेशा से इंसानों के मन की उड़ान का हिस्सा रहा है।
सदियों से चली आ रही कहानियाँ बताती हैं कि इंसान आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस के बारे में बहुत पहले से सोचता आया है। चाहे ग्रीक कहानियों में क्रीट टापू की हिफ़ाज़त करने वाला काँसे से बना हुआ बड़ा सा ऑटोमेटन (अपने आप काम करने वाली मशीन) टेलॉस हो, या '2001: अ स्पेस ओडिसी' फ़िल्म में स्पेसक्राफ़्ट को कंट्रोल करने वाला HAL हो, इंसान हमेशा से इंटेलिजेंट मशीनों के बारे में सोचता रहा है।
अब AI टेक्नोलॉजी हमारी रोज़-रोज़ की ज़िंदगी का हिस्सा बन चुकी है और इसे डेटा एनालाइज़ करने, अनुमान लगाने, व कामकाज को ज़्यादा कारगर व असरदार बनाने जैसे कामों में इस्तेमाल किया जा रहा है। बिलकुल हाल ही में, जेनरेटिव AI के रूप में, यह आर्ट बनाने में भी हमारी मदद कर रहा है।
आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस क्या है?
किसी मशीन के ज़रिए इंसानी अक्लमंदी की नकल किया जाना आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस कहलाता है। इंसानों जैसी हरकतें करने वाली मशीनों का पुरानी कहानियों में काफ़ी पहले से ज़िक्र मिलता है और सचमुच में भी ऐसा हासिल करने के लिए सदियों से कोशिशें होती आई हैं, लेकिन मशीन लर्निंग के सिलसिले में पहली सच्ची कामयाबी 1951 में हासिल हुई जब यूनिवर्सिटी ऑफ़ मैनचेस्टर में एक चेकर्स प्रोग्राम ने इंसानी खिलाड़ियों को हराने के लिए ज़रूरी हुनर सीख लिया। यह गेम AI का सबसे शुरुआती रूप था।
आज AI हर जगह छाया हुआ है, खासकर हमारे फ़ोन्स और मोबाइल ऐप्स में जहाँ यह चेहरे व बोली की पहचान करने, स्पैम फ़िल्टर करने, ग्रामर के सुझाव देने, और किसी भाषा का अनुवाद करने जैसे सामान्य कामों को पूरा करता है।
AI की तीन किस्में।
नैरो AI
रिएक्टिव मशीनें
लिमिटेड मेमरी AI
जेनरेटिव AI कौन सी किस्म वाली AI है।
जेनरेटिव AI नैरो AI का ही एक सबसेट है, मगर यह सभी तरह के कॉन्टेंट के लिए क्रिएटर्स को ढेर सारे ऑप्शन्स मुहैया कराती है। जेनरेटिव AI को बड़े-बड़े डेटासेट्स का इस्तेमाल करके ट्रेन किया जाता है। यह उस डेटा में मौजूद पैटर्न की पहचान करती है और सीखी गई चीज़ों के आधार पर कुछ नतीजे निकालती है। फिर कोई टेक्स्ट डिस्क्रिप्शन इनपुट किए जाने पर यह उस मशीन लर्निंग का इस्तेमाल करके नए पैटर्न्स क्रिएट करती है और कुछ नया बनाती है।
जेनरेटिव AI इतनी मज़ेदार इसलिए भी है, क्योंकि इसे इस्तेमाल करना बेहद आसान है। एक फ़ील्ड में बस एक आसान सा टेक्स्ट टाइप करने से, आपको करीब-करीब फ़ौरन रिज़ल्ट्स मिल जाते हैं। इसके अलावा, जेनरेटिव AI छोटे-बड़े कामों में कई तरह से मदद कर सकती है।
वेब डेवलपर्स इसका इस्तेमाल कंप्यूटर कोड में मौजूद बग्स को फ़िक्स करने के लिए करते हैं। कंपनियाँ इसका इस्तेमाल कस्टमर सर्विस चैटबॉट्स के लिए करती हैं। साइंटिस्ट्स इसका इस्तेमाल डायग्नॉस्टिक्स और रिसर्च के लिए करते हैं। टीचर्स, राइटर्स, आर्टिस्ट्स, और म्यूज़ीशियन्स इसका इस्तेमाल कई तरह के आइडियाज़ पर गौर करने और उन्हें आज़माकर देखने के लिए करते हैं।
जेनरेटिव AI की किस्में।
टेक्स्ट जेनरेशन
इमेज जेनरेशन
Adobe Firefly जैसे AI जेनरेटर्स टेक्स्ट प्रॉम्प्ट को इमेज में बदल सकते हैं। इन्हें आर्टिस्ट्स, कॉन्टेंट क्रिएटर्स, और मार्केटर्स कई तरह से इस्तेमाल कर सकते हैं। AI जेनरेटर्स को लाखों-करोड़ों इमेजेज़ और कैप्शन्स का इस्तेमाल करके ट्रेन किया जाता है। इन जेनरेटर्स की मदद से हर कोई टाइप करके बता सकता है कि उन्हें क्या आउटपुट चाहिए और तेज़ी से नई इमेजेज़ जेनरेट कर सकता है।
आर्टिस्ट्स व डिज़ाइनर्स इस टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल, एक-एक इटीरेशन पर घंटों गँवाएँ बिना, नए-नए आइडियाज़ पर गौर करने व अपने काम को नए-नए अंदाज़ में आज़माकर देखने के लिए कर सकते हैं। मार्केटर्स और इंडिपेंडेंट कॉन्टेंट क्रिएटर्स जल्दी से खूबसूरत इमेजेज़ बना सकते हैं, भले ही उन्हें इस काम में पहले से महारत न हासिल हो।
साउंड जेनरेशन
वीडियो जेनरेशन
टेक्स्ट-टू-इमेज प्रॉम्प्ट: ultra hd, a kangaroo skydiving
Adobe और आने वाले कल में जेनरेटिव AI.
फ़िलहाल Adobe Firefly का इस्तेमाल एक AI इमेज जेनरेटर के रूप में टेक्स्ट को इमेजेज़ में बदलने, टेक्स्ट इफ़ेक्ट्स क्रिएट करने, इमेजेज़ में एलिमेंट्स जोड़ने या उनसे निकालने, और वेक्टर आर्टवर्क में नए-नए कलर कॉम्बिनेशन्स डालने के लिए किया जा सकता है। लेकिन Firefly को Photoshop और Illustrator जैसे Adobe Creative Cloud ऐप्स में भी एम्बेड कर दिया गया है। इसकी मदद से, क्रिएटर्स अपनी इमेजेज़ को जल्दी से ट्रांसफ़ॉर्म कर सकते हैं, फिर सालों से इस्तेमाल होते आ रहे बारीक टूल्स के ज़रिए कॉन्टेंट में मनचाहे बदलाव कर सकते हैं।
जल्द ही, आपके लिए टेक्स्ट प्रॉम्प्ट्स का इस्तेमाल करके कस्टम वेक्टर्स, ब्रशेज़, और टेक्सचर्स जेनरेट करना, कुछ ही वर्ड्स का इस्तेमाल करके किसी वीडियो का मिज़ाज बदलना, या किसी 3D डिज़ाइन को एक फ़ोटोरियलिस्टिक इमेज में तब्दील करना मुमकिन हो सकता है। मौजूदा फ़ीचर्स के साथ-साथ आगे चलकर जुड़ने वाले नए फ़ीचर्स की मदद से, तजुर्बेदार और नए, हर तरह के क्रिएटर्स के लिए अपनी क्रिएटिविटी को एक नए मुकाम पर ले जाना और हर तरह के आइडियाज़ को सच की ज़मीन पर उतारना मुमकिन हो जाएगा।