Firefly जेनरेटिव AI की मदद से क्रिएट करें।

Adobe के क्रिएटिव ऐप्स में मौजूद जेनरेटिव AI फ़ीचर्स Firefly मॉडल्स और सर्विसेज़ की मदद से काम करते हैं। Photoshop, Illustrator, Lightroom, और Firefly वेब ऐप में शामिल किए गए नए-नए फ़ीचर्स के बारे में जानें।

Photoshop में जेनरेटिव फ़िल का इस्तेमाल करके बनाए गए सर्कुलर नियॉन पोर्टल की एक इमेज

जेनरेटिव फ़िल

जेनेरेटिव फिल का नेस्ट जनरेशन अब Photoshop (beta) ऐप में है। पहले से कहीं ज़्यादा कंट्रोल के साथ और ज़्यादा शानदार इमेजेज़ क्रिएट करें।

देखें कि ऐसा Photoshop में कैसे किया जाता है

Firefly में टेक्स्ट-टू-इमेज से जेनरेट किए गए छोटे चमकीले हरे रंग के ड्रैगन की एक इमेज

टेक्स्ट-टू-इमेज

नए Firefly Image 3 मॉडल की मदद से, बेहतर कंपोज़िशन, फ़ोटोरियलिस्टिक डिटेल्स, और बेहतर मूड व लाइटिंग वाली बेहतरीन क्वालिटी की इमेजेज़ बनाई जा सकती हैं।

Firefly की मदद से बनाएँ

Illustrator में जेनरेटिव शेप फ़िल का इस्तेमाल करके बनाए गए फूलों और पत्तियों के ऐरे से भरे हुए तितली के शेप वाले वेक्टर को दिखाती हुई एक इमेज।

जेनरेटिव शेप फ़िल

नए जेनरेटिव शेप फ़िल के साथ, यूज़र्स अपनी वेक्टर आउटलाइन को जल्दी से भर सकते हैं और खुद के आर्टवर्क के लुक व फ़ील से मेल खाने वाले कई तरह के ऑपशन्स एक्सप्लोर कर सकते हैं।

देखें कि ऐसा Illustrator में कैसे किया जाता है

Lightroom में जेनरेटिव रिमूव का इस्तेमाल करके बनाई गई एक औरत की इमेज, जिसके बैकग्राउंड में से बाकी लोगों की इमेज को निकाला जा रहा है

जेनरेटिव रिमूव

सिर्फ़ मनचाही चीज़ें देखें और अनचाही चीज़ें पूरी तरह से हटाएँ। Firefly जेनरेटिव AI से चलने वाले जेनरेटिव रिमूव की मदद से बैकग्राउंड में से ध्यान भटकाने वाली चीज़ों को हटाना आसान होता है।

देखें कि ऐसा Lightroom में कैसे किया जाता है

जेनरेटिव AI, आपकी मनचाही जगहों पर।

आपके Adobe ऐप्स के अंदर।

नए फ़ीचर्स के ज़रिए बेहद तेज़ी से शानदार ट्रांसफ़ॉर्मेशन्स करें। बस कुछ ही वर्ड्स में, यूज़र्स इमेजेज़ बना सकते हैं, ऑब्जेक्ट्स जोड़ या हटा सकते हैं, इमेजेज़ फ़िल कर सकते हैं या एक्सपैंड कर सकते हैं, और कस्टम ग्राफ़िक्स व बिना जोड़ों वाले पैटर्न्स जेनरेट कर सकते हैं।

https://main--cc--adobecom.hlx.page/cc-shared/assets/img/product-icons/svg/photoshop-40.svg | Photoshop product icon

Photoshop

टेक्स्ट-टू-इमेज, जेनरेटिव फ़िल, और जेनरेटिव एक्सपैंड जैसे Firefly से चलने वाले फ़ीचर्स की मदद से खूबसूरत इमेजेज़, रिच ग्राफ़िक्स, और शानदार आर्ट बनाएँ।

और जानें

https://main--cc--adobecom.hlx.page/cc-shared/assets/img/product-icons/svg/express-40.svg | Adobe Express product icon

Adobe Express

सभी तरह की खूबियों के साथ आने वाले कॉन्टेंट क्रिएशन ऐप में मौजूद टेक्स्ट-टू-इमेज, जेनरेटिव फ़िल, टेक्स्ट-टू-टेम्प्लेट, और टेक्स्ट इफ़ेक्ट्स फ़ीचर्स की मदद से सोशल पोस्ट्स व स्टोरीज़, वीडियोज़, फ़्लायर्स, और लोगोज़ बनाएँ।

और जानें

https://main--cc--adobecom.hlx.page/cc-shared/assets/img/product-icons/svg/illustrator-40.svg | Illustrator product icon

Illustrator

जेनरेटिव शेप फ़िल की मदद से आपके खुद के आर्टवर्क से मेल खाने वाले वेक्टर ग्राफ़िक्स बनाएँ, और नए पैटर्न बनाएँ व उन्हें टेक्स्ट-टू-पैटर्न की मदद से कहीं भी अप्लाई करें।

और जानें

https://main--cc--adobecom.hlx.page/cc-shared/assets/img/product-icons/svg/lightroom-40.svg | Lightroom product icon

Lightroom

मनचाहे अंदाज़ वाली फ़ोटोज़ क्रिएट करें, कहीं से भी। नए 'जेनरेटिव रिमूव' की मदद से, किसी भी चीज़ को एक की क्लिक में हटाएँ।

और जानें

https://main--cc--adobecom.hlx.page/cc-shared/assets/img/product-icons/svg/indesign-40.svg | InDesign product icon

InDesign

ब्रोशर्स, डिजिटल मैगज़ीन्स, ई-बुक्स, पोस्टर्स, व प्रज़न्टेशन्स तैयार करें और उन्हें पब्लिश करें। Firefly से चलने वाले टेक्स्ट-टू-इमेज फ़ीचर का इस्तेमाल करके इमेजेज़ जेनरेट करें। ये मॉडल्स कमर्शियल कामों में इस्तेमाल किए जाने के लिए सेफ़ होते हैं।

और जानें

https://main--cc--adobecom.hlx.page/cc-shared/assets/img/product-icons/svg/substance-40.svg | Substance product icon

Substance 3D

3D ऑब्जेक्ट्स और सीन्स क्रिएट करें, उन्हें टेक्स्चर दें, स्टेज करें, और रेंडर करें। Sampler में मौजूद टेक्स्ट-टू-टेक्स्चर की मदद से ज़रूरत के मुताबिक मटीरियल्स जेनरेट करें और Stager में जेनरेटिव बैकग्राउंड की मदद से 3D बैकग्राउंड्स बनाएँ।

और जानें

क्रिएटर्स हमारे लिए सबसे ज़्यादा अहमियत रखते हैं।

क्रिएटर्स की ज़रूरतों को ध्यान में रखते हुए Adobe {{generative-ai}} को ज़िम्मेदारी से बनाने के लिए कमिटेड है। हमारा मिशन है क्रिएटर्स को हर तरह से फ़ायदा पहुँचाना, सिर्फ़ क्रिएटिव तरीके से ही नहीं, बल्कि प्रैक्टिकल तौर पर भी। हम क्रिएटिव कम्युनिटी के साथ मिलकर काम करने के लिए कमिटेड हैं, ताकि ऐसी टेक्नोलॉजी तैयार की जा सके, जो क्रिएटिव काम को सपोर्ट कर सके और उसे बेहतर बना सके।

क्रिएटिव प्रोसेस को बेहतर बनाएँ।

{{adobe-firefly}} का विशन है लोगों के अंदर की क्रिएटिविटी को एक्सपैंड करने में उनकी मदद करना। Firefly एक प्रॉडक्ट है और Adobe ऐप्स के अंदर मौजूद एक एम्बेडेड मॉडल भी। यह खास तौर पर क्रिएटिव कामों, यूज़ केसेज़, व वर्कफ़्लोज़ को ध्यान में रखकर तैयार किए गए जेनरेटिव AI टूल्स उपलब्ध कराता है।

क्रिएटर्स के काम में मदद करें।

Firefly में क्रिएट की गई चीज़ें कमर्शियल कामों में इस्तेमाल किए जाने के लिए सेफ़ होती है। मौजूदा Firefly जेनरेटिव AI मॉडल को ट्रेन करने के लिए लाइसेंस वाले कॉन्टेंट, जैसे कि {{adobe-stock}} के साथ-साथ पब्लिक डोमेन में मौजूद कॉन्टेंट (जिसके कॉपीराइट की वैलिडिटी खत्म हो चुकी है) का इस्तेमाल किया गया है। क्रिएटर्स को भी {{generative-ai}} का फ़ायदा मिल सके, इसके लिए हमने एक कॉम्पन्सेशन मॉडल तैयार किया है। यह मॉडल {{adobe-stock}} के उन कॉन्ट्रिब्यूटर्स के लिए है जिनका कॉन्टेंट Firefly मॉडल्स को फिर से ट्रेन करने के लिए डेटासेट में इस्तेमाल किया जाता है।

ज़िम्मेदारी का स्टैंडर्ड सेट करें।

हमारा मानना है कि जेनरेटिव AI को ज़िम्मेदारी के साथ डेवलप किया जा सकता है, जिसकी शुरुआत क्रिएटर्स के हकों को लिहाज़ करके की जा सकती है। हमने कॉन्टेंट ऑथेंटिसिटी इनिशिएटिव और कोलिशन फ़ॉर कॉन्टेंट प्रॉविनेंस एंड ऑथेंटिसिटी की शुरुआत की है, ताकि हम डिजिटल कॉन्टेंट में जवाबदेही, ज़िम्मेदारी, और ट्रांसपरेंसी के लिए आवाज़ उठा सकें।

#000000
कैमरे की ओर देख रहे एक उल्लू की AI से जेनरेट की गई इमेज, जिसमें Adobe Firefly की मदद से बेहद बारीक फ़ीचर्स, टेक्सचर, व छोटी-छोटी बारीकियाँ शामिल की गई हैं

खबरों में Firefly.

हम अपने जेनरेटिव AI टूल्स को हमेशा डेवलप करते रहते हैं और उनमें सुधार करते रहते हैं। ताज़ा खबरों और अनाउंसमेंट्स का जायज़ा लें।

और जानें

linear-gradient(125deg, #F76D24 5%, #F3C894 82%, #E9C16F 100%)

देखें कि दूसरे क्या कर रहे हैं।

अन्य रचनाकारों की इमेजेज़ को रीमिक्स करने, अपनी खुद की इमेजेज़ को शेयर करने और प्रेरणा पाने के लिए Firefly समुदाय का फ़ायदा उठाएँ।

एक नज़र डालें

Adobe Firefly यूज़र जेनरेटेड इमेजेज़ का कोलाज
#000000
बिज़नेस ब्रांडिंग के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले Adobe Firefly AI द्वारा जेनरेट किए गए ग्राफिक्स का कोलाज

जेनेरेटिव AI की मदद से बिज़नेस को तरक्की की राह पर ले जाएँ।

Firefly आपकी टीम में पहले से ही इस्तेमाल किए जा रहे Creative Cloud टूल्स में उपलब्ध है। नए-नए APIs और कस्टम मॉडल्स की मदद से, कम या ज़्यादा, जैसी ज़रूरत हो उसके मुताबिक ब्रैंड की इमेज से मेल खाने वाला कॉन्टेंट चटपट तैयार करके डिलीवर किया जा सकता है।

'Firefly एंटरप्राइज़' एक्स्प्लोर करें

क्या आपको कुछ पूछना है? हमारे पास आपके सवालों के जवाब मौजूद हैं।

{{adobe-firefly}} क्या है?

Adobe Firefly में क्रिएटिव जेनरेटिव AI मॉडल्स शामिल होते हैं। Firefly की मदद से काम करने वाले फ़ीचर्स को Adobe के सबसे जाने-माने ऐप्स व Adobe Stock में एम्बेड किया गया है।
Adobe Firefly का विशन है लोगों के अंदर की क्रिएटिविटी को एक्सपैंड करने में उनकी मदद करना। Firefly एक इंडिपेंडेंट वेबसाइट है और Adobe ऐप्स के अंदर मौजूद फ़ीचर्स को चलाने वाली टेक्नोलॉजी भी। यह खास तौर पर क्रिएटिव कामों, यूज़ केसेज़, व वर्कफ़्लोज़ को ध्यान में रखकर तैयार किए गए जेनरेटिव AI टूल्स उपलब्ध कराता है।

जेनरेटिव AI क्या होती है?

जेनरेटिव AI एक किस्म का आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस है जो टेक्स्ट व अन्य किस्म के इनपुट्स को तब्दील करके चौंकाने वाले नतीजे दे सकता है। हालांकि, इस टेक्नोलॉजी का कन्वर्सेशन AI इमेज और आर्ट जनरेशन पर केंद्रित है, लेकिन जेनरेटिव AI टेक्स्ट प्रॉम्प्ट से स्टैटिक इमेज जनरेट करने के अलावा और भी बहुत कुछ कर सकता है। कुछ आसान से शब्दों और सही AI जेनरेटर की मदद से, कोई भी व्यक्ति वीडियो, डॉक्युमेंट्स और डिजिटल एक्सपीरियंसेज़ के साथ-साथ शानदार इमेजेज़ और आर्ट बना सकता है। AI आर्ट जेनरेटर्स ब्रश, वैक्टर और टेक्स्चर जैसे "क्रिएटिव बिल्डिंग ब्लॉक्स" को बनाने के लिए भी उपयोगी हो सकते हैं, जिनसे कॉन्टेंट को शुरुआत से बनाया जा सकता है।

AI जेनरेशन टूल्स को ज़िम्मेदारी से डेवलप और डिप्लॉय किए जाए, इसके लिए Adobe ने क्या कदम उठाए हैं?

हमारी कोशिश है कि Firefly में क्रिएट की गई हर चीज़ कमर्शियल कामों में इस्तेमाल किए जाने के लिए सेफ़ रहे। यही वजह है कि Firefly के पहले मॉडल को ट्रेन करने के लिए Adobe Stock की लाइसेंस वाली इमेजेज़ और पब्लिक डोमेन में मौजूद कॉन्टेंट (जिसके कॉपीराइट की वैलिडिटी खत्म हो चुकी है) का इस्तेमाल किया गया है।

नुकसानदायक बायसेज़ या स्टीरियोटाइप्स के खतरे कम करने के लिए हम अपने जेनरेटिव AI मॉडल्स की अंदरूनी टेस्टिंग करते हैं। हम फ़ीडबैक देने की सुविधा भी मुहैया कराते हैं, ताकि यूज़र्स किसी भी तरह के पोटेन्श्यल बायस के बारे में हमें बता सकें और हम उससे निपटने के लिए ज़रूरी कदम उठा सकें।

इसके अलावा, Adobe कॉन्टेंट क्रेडेंशियल्स की मदद से डिजिटल कॉन्टेंट में भरोसा और ट्रांसपरेंसी लाने के लिए कमिटेड है। कॉन्टेंट क्रेडेंशियल्स एक डिजिटल "न्यूट्रिशन लेबल" के रूप में काम करते हैं, जो इस बारे में अहम जानकारी दिखा सकते हैं कि कॉन्टेंट कैसे और कब बनाया और मॉडिफ़ाई किया गया था, और यह भी कि उस कॉन्टेंट में AI इस्तेमाल हुआ था या नहीं और AI का इस्तेमाल हुआ था, तो कैसे हुआ था। Firefly में बनाई गई इमेजेज़ के साथ Adobe ऑटोमैटिक ढंग से कॉन्टेंट क्रेडेंशियल्स अटैच कर देता है, ताकि यह पता चल सके कि उन्हें AI से जेनरेट किया गया था। इस लेवल की ट्रांसपरेंसी से यूज़र्स को अपना कॉन्टेंट ऑथेंटिकेट करने का तरीका मिल जाता है और कॉन्टेंट को ऑनलाइन देखने वाले कंज़्यूमर्स को सोच-समझ कर फ़ैसला लेने में मदद मिलती है।

क्रॉस-इंडस्ट्री कोलिशन कॉन्टेंट ऑथेंटिसिटी इनिशिएटिव (CAI) के पीछे का मिशन यही है। CAI की शुरुआत 2019 में की गई थी और शुरुआत करने वालों में Adobe भी शामिल थी। अब इसके मेंबर्स की तादाद 3,300 से ज़्यादा हो चुकी है जिसमें टेक कंपनीज़, न्यूज़ ऑर्गनाइज़ेशन्स, NGOs, और अकेडीमिया वगैरह शामिल हैं। CAI कोलिशन फ़ॉर कॉन्टेंट प्रॉविनेंस एंड ऑथेंटिसिटी (C2PA) इंडस्ट्री स्टैंडर्ड्स ऑर्गनाइज़ेशन के साथ मिलकर काम करता है, जिसने कॉन्टेंट क्रेडेंशियल्स में इस्तेमाल की जाने वाली प्रॉविनेंस टेक्नोलॉजी के लिए टेक्निकल स्पेसिफ़िकेशन तैयार किया है।

Firefly कौन-कौन से {{creative-cloud-apps}} में शामिल है?

हम {{adobe-firefly}} को {{creative-cloud-apps}} ऐप्स में लाने पर काम कर रहे हैं। Firefly की मदद से काम करने वाले फ़ीचर्स फ़िलहाल {{photoshop}}, {{illustrator}}, {{adobe-express}}, {{substance-3d}}, {{indesign}}, Lightroom और {{adobe-stock}} में पाए जा सकते हैं।

{{adobe-firefly}} Premium प्लान क्या है?

Firefly Premium प्लान के ज़रिए हर कोई अपनी क्रिएटिविटी बाहर ला सकता है, चाहे उस शख्स ने अभी-अभी डिज़ाइन करने की शुरुआत की हो या वो उस काम में माहिर हो। Firefly के होने पर, जेनरेटिव AI की मदद से आम बोलचाल वाले वर्ड्स इस्तेमाल करते हुए बेहद शानदार नतीजे कोई भी हासिल कर सकता है। और जानकारी पाएँ या Firefly Premium प्लान के लिए साइन अप करें।

जेनरेटिव क्रेडिट्स क्या होते हैं?

आपके Creative Cloud, {{adobe-express}}, Firefly, या {{adobe-stock}} सब्सक्रिप्शन में अब मासिक जेनरेटिव क्रेडिट्स शामिल हैं जो आपको Firefly की मदद से काम करने वाले कॉन्टेंट क्रिएशन फ़ीचर्स का ऐक्सेस देते हैं। जेनरेटिव क्रेडिट्स के बारे में और जानें।

Firefly को कौन-कौन सी भाषाओं में इस्तेमाल किया जा सकता है?

पूरी दुनिया के अलग-अलग हिस्सों में मौजूद यूज़र्स Firefly की मदद से जेनरेटिव AI की ताकत आज़माकर देखने के लिए 100 से ज़्यादा भाषाओं में टेक्स्ट प्रॉम्प्ट्स डाल सकते हैं।

अगर मेरा प्रॉम्प्ट सही ट्रांसलेट नहीं किया गया है, तो क्या होगा?

फ़िलहाल हम अंग्रेज़ी में ट्रांसलेट करने के लिए Microsoft Translator के मशीन ट्रांसलेशन का इस्तेमाल करके 100 से ज़्यादा भाषाओं के प्रॉम्प्ट्स को सपोर्ट करते हैं। हर भाषा की बारीकियों के चलते मुमकिन है कि ट्रांसलेट किए गए प्रॉम्प्ट्स के आधार पर कुछ जेनरेशन्स गलत हों या आपकी उम्मीदों पर खरी न उतरें। हम समस्याओं की पहचान करने और उन्हें ठीक करने के लिए जी-जान से जुटे हुए हैं। गलत ट्रांसलेशन रिज़ल्ट्स के बारे में बताने के लिए, कर्सर को जेनरेट की गई इमेज के ऊपर ले जाएँ और 'रिपोर्ट करें' टूल पर क्लिक करें।

Firefly के अलग-अलग Image मॉडल्स एक-दूसरे से अलग कैसे होते हैं?

Firefly के अंदर मौजूद इमेज जेनरेशन मॉडल्स की नई जेनरेशन बेहतर क्वालिटी की इमेजेज़ क्रिएट करती है, प्रॉम्प्ट्स का बेहतर इंटरप्रिटेशन करती है, और इमेजेज़ में ज़्यादा सटीक टेक्स्ट तैयार करती है।

Firefly को अपना डेटा कहाँ से मिलता है?

मौजूदा Firefly जेनरेटिव AI मॉडल को ट्रेन करने के लिए लाइसेंस वाले कॉन्टेंट, जैसे कि Adobe Stock के साथ-साथ पब्लिक डोमेन में मौजूद कॉन्टेंट (जिसके कॉपीराइट की वैलिडिटी खत्म हो चुकी है) का इस्तेमाल किया गया है।

Firefly के विकसित होने के साथ-साथ, Adobe क्रिएटर्स के लिए ऐसे तरीके खोज रहा है, जिससे कि वे अपने एसेट्स के साथ मशीन लर्निंग मॉडल को ट्रेन कर सकें, ताकि वे दूसरे क्रिएटर्स के कॉन्टेंट से प्रभावित हुए बिना अपने युनीक स्टाइल, ब्रांडिंग और डिज़ाइन लैंग्वेज से मैच करने वाला कॉन्टेंट बना सकें। आगे चलकर Firefly के ट्रेनिंग मॉडल्स में बदलाव करने के लिए Adobe, क्रिएटिव कम्यूनिटी की राय लेना और उनके साथ काम करना जारी रखेगा।

Firefly को ट्रेन करने के लिए Adobe क्या Adobe Stock के एडिटोरियल कॉन्टेंट की मदद लेता है?

नहीं। Adobe Stock के एडिटोरियल कॉन्टेंट का इस्तेमाल Adobe Firefly के जेनरेटिव AI मॉडल्स को ट्रेन करने के लिए नहीं किया जाता।

क्या एक Adobe कस्टमर होने की वजह से मेरा कॉन्टेंट Firefly को ट्रेन करने में इस्तेमाल किया जाएगा?

नहीं, Firefly के मॉडल्स में कस्टमर्स के कॉन्टेंट की कॉपीज़ शामिल नहीं हैं।

एक Adobe ग्राहक के रूप में, क्या Firefly को ट्रेन करने के लिए मेरे कॉन्टेंट का अपने आप इस्तेमाल किया जाएगा?

नहीं। ट्रेन करने के लिए हम Creative Cloud के सब्सक्राइबर्स का पर्सनल कॉन्टेंट इस्तेमाल नहीं करते। Adobe Stock Contributors की बात की जाए, तो स्टॉक कॉन्ट्रिब्यूटर लाइसेंस अग्रीमेंट्स के मुताबिक Stock में मौजूद कॉन्टेंट को Firefly की ट्रेनिंग में इस्तेमाल होने वाले डेटासेट में शामिल किया गया है।

जेनरेटिव AI में एथिक्स को लेकर Adobe का क्या रुख है?

Adobe में हमने जेनरेटिव AI को डेवलप और डिप्लॉय करने के लिए जवाबदेही, ज़िम्मेदारी, और ट्रांसपरेंसी से जुड़े अपने AI एथिक्स के उसूलों को आधार बनाया है। हम जेनरेटिव AI को इस तरह डेवलप करते हैं जो हमारे कस्टमर्स के लिए रिस्पेक्टफ़ुल हो और हमारी कंपनी के उसूलों पर खरा उतरता हो। इस बारे में ज़्यादा जानकारी पाने के लिए Adobe में AI एथिक्स को पढ़ें और देखें कि हम इसके लिए क्या तौर-तरीके अपनाते हैं और हमारी ज़िम्मेदारियाँ क्या हैं।

{{adobe-stock}} के जिन कॉन्ट्रिब्यूटर्स का कॉन्टेंट Firefly मॉडल्स को ट्रेन करने के लिए डेटा सेट में इस्तेमाल किया जाता है, क्या Adobe उन्हें कॉम्पन्सेट करेगा? इसके लिए कैसा कॉम्पन्सेशन मॉडल इस्तेमाल किया जाएगा?

हमारे पास {{adobe-stock}} के कॉन्ट्रिब्यूटर्स के लिए एक कॉम्पन्सेशन मॉडल मौजूद है। ज़्यादा जानकारी के लिए, {{adobe-stock}} के बारे में अक्सर पूछे जाने वाले सवाल देखें।

Firefly की मदद से जेनरेट किया गया कॉन्टेंट कमर्शियल कामों में इस्तेमाल के लिए सेफ़ हो, इसके लिए Adobe ने क्या कदम उठाए हैं?

Adobe की कोशिश है कि Firefly में क्रिएट की गई हर चीज़ कमर्शियल कामों में इस्तेमाल किए जाने के लिए सेफ़ रहे। यही वजह है कि Firefly के शुरुआती कमर्शियल मॉडल को ट्रेन करने के लिए Adobe Stock के जैसे लाइसेंस वाले कॉन्टेंट और पब्लिक डोमेन में मौजूद कॉन्टेंट (जिसके कॉपीराइट की वैलिडिटी खत्म हो चुकी है) का इस्तेमाल किया गया है।

क्या कमर्शियल प्रॉजेक्ट्स में Firefly जेनरेट किए गए आउटपुट्स का इस्तेमाल किया जा सकता है?

बीटा लेबल के बिना जेनरेटिव AI सुविधाओं के आउटपुट का कमर्शियल रूप से इस्तेमाल किया जा सकता है। जेनरेटिव AI बीटा सुविधाओं के आउटपुट का कमर्शियल रूप से इस्तेमाल तब तक किया जा सकता है जब तक कि प्रोडक्ट में या कहीं और अन्यथा न कहा गया हो, लेकिन बीटा में रहते हुए ये आउटपुट क्षतिपूर्ति के लिए पात्र नहीं हैं।

Firefly Services क्या है?

Firefly Services जेनरेटिव AI व क्रिएटिव APIs, टूल्स, और सर्विसेज़ का एक सेट है जिसमें कई तरह की खूबियाँ मौजूद होती हैं। इसे कॉन्टेंट जेनरेट करने, एडिटिंग करने, और असेंबली के लिए इस्तेमाल किया जाता है। इससे ऑर्गनाइज़ेशन्स के लिए क्वालिटी व कंट्रोल को बरकरार रखते हुए प्रॉडक्शन को ऑटोमेट करना मुमकिन हो पाता है। Adobe Firefly से चलने वाली ये नई जेनरेटिव AI खूबियाँ ऑर्गनाइज़ेशन्स को कॉन्टेंट प्रॉडक्शन ऑटोमेट करने व उसे अपनी ब्रैंड की ज़रूरतों के मुताबिक बनाने में उनकी मदद करती हैं। यहाँ पर जाकर और जानें।

{{you-may-also-like}}

जेनरेटिव AI की वजह से क्रिएटिव काम करने के तौर-तरीके बदल रहे हैं।

और जानें

AI आर्ट प्रॉम्प्ट आइडियाज़

और जानें

जेनरेटिव AI के फ़ायदे

और जानें

ग्राफ़िक डिज़ाइनर्स के लिए Firefly AI.

और जानें