आसानी से इस्तेमाल की जा सकने वाली परफ़ॉर्मेंस कैप्चर टेक्नोलॉजी की मदद से किरदारों में जान डालें।
रेस्ट पोज़ सेट करें।
सबसे पहले, अपने कैमरे के ठीक सामने बैठें और सिर को फ़्रेम की तरफ़ सीधा रखें। इसके बाद, Character Animator आपके चेहरे पर ट्रैकिंग पॉइंट असाइन कर देगा।
एक पपेट चुनें।
Character Animator में पहले से कई रंगों में कैरेक्टर मौजूद होते हैं। इन्हें पपेट कहा जाता है। कोई एक पपेट चुनकर आगे बढ़ें।
अपने किरदार में ज़रूरत के हिसाब से बदलाव करें।
Character Animator में मौजूद पपेट को पूरी तरह से पसंद के मुताबिक बनाया जा सकता है। चुने गए कैरेक्टर को बेहतर बनाएँ। इसके अलावा, Adobe Illustrator या Photoshop में नया कैरेक्टर बनाएँ।
बातचीत करना और हिलना-डुलना कैप्चर करें।
मशीन लर्निंग का इस्तेमाल करके, Character Animator आपके जबड़े, आँखों और पुतलियों की मूवमेंट ट्रैक करता है। आपका सिर हिलने पर पपेट का भी सिर हिलेगा। माइक में आपके बोलने पर, पपेट रीयल टाइम में आपके साथ लिप सिंक करेगा। इसके अलावा, पपेट रिकॉर्ड किए गए ऑडियो की भी नकल कर सकता है।
डिजिटल कैरेक्टर में शरीर की मूवमेंट जोड़ना।
ऐनिमेशन रिग को सेट अप करना।
पपेट के हिप, घुटने और दूसरे जॉइंट ऐंगल को जोड़ें। इन पॉइंट के सही जगह पर होने से, ऐनिमेशन रिग की मदद से पपेट में इंसान के मूवमेंट जोड़े जा सकते हैं।
फ़िज़िक्स के नियमों के साथ खेलें।
यह कंट्रोल करें कि किस तरह डिजिटल कैरेक्टर के बाल, कपड़े, और ऐक्सेसरी, फ़िज़िक्स के नियमों के हिसाब से काम करेंगी। Character Animator में गुरुत्वाकर्षण और हवा के साथ चीज़ों को एडजस्ट करने और अन्य वीएफ़एक्स जोड़ने का विकल्प मिलता है।
https://www.adobe.com/cc-shared/assets/img/product-icons/svg/creative-cloud-64.svg
दूसरे Adobe Creative Cloud ऐप्लिकेशन से एसेट इंपोर्ट करना।
एसेट को Illustrator या Photoshop से सीधे Character Animator में लाने के लिए, इन दूसरे Creative Cloud ऐप्लिकेशन के साथ आसानी से इंटिग्रेट करें। अपने कैरेक्टर के लिए बैकग्राउंड, प्रॉप वगैरह बनाएँ, ताकि वह उनसे इंटरैक्ट कर पाए।
Mocap का आसान इस्तेमाल: शुरुआत से लेकर आखिर तक कैरेक्टर को ऐनिमेट करना।
इस आसान रीयल-टाइम प्रोसेस का इस्तेमाल करके, अपने से मिलता-जुलता ऐनिमेटेड कैरेक्टर बनाएँ।
- हाव-भाव कैप्चर करना:
रेस्ट पोज़ में बैठें, ताकि Character Animator आपके शरीर के फ़ीचर मैप कर पाए। - ऐनिमेशन जोड़ना:
कोई पपेट चुनें और बोलना शुरू करें। आपका सिर हिलने पर, पपेट आपकी नकल करेगा। - पपेट को पसंद के मुताबिक बनाना:
सॉफ़्टवेयर में पहले से मौजूद पपेट को पसंद के मुताबिक बनाएँ या नया पपेट बनाएँ। - पपेट में मूवमेंट जोड़ना:
ऐनिमेशन रिग को सेट अप करें, ताकि पपेट चल पाए, कूद सके या शरीर के दूसरे मूवमेंट कर पाए। - पपेट को बेहतर बनाना:
फ़िज़िक्स से जुड़ी चीज़ों को पसंद के मुताबिक बनाएँ, शरीर के मूवमेंट में थोड़ा-बहुत बदलाव करें, और दूसरे विज़ुअल इफ़ेक्ट जोड़ें।
इन ट्यूटोरियल की मदद से ऐनिमेशन के बारे में ज़्यादा जानना।
देखें कि Character Animator में क्या-क्या बनाया जा सकता है। इसमें अपना नया डिजिटल कैरेक्टर बनाने से लेकर उसे असल ज़िंदगी से मिलता-जुलता बनाने के लिए सलाह पाने तक, कई चीज़ें शामिल हैं।
चेहरे की बुनियादी चीज़ें बनाना।
Photoshop के टेंप्लेट के साथ शुरुआत करके, किसी कैरेक्टर की आँखें, मुँह, और दूसरे फ़ीचर बनाने का तरीका जानें।
शरीर की बुनियादी चीज़ें बनाना।
अपने शरीर के ऐनिमेटेड वर्शन के लिए कंधे, हाथ, पैर, और जोड़ों को बनाएँ। साथ ही, हर जोड़ के लिए रिगिंग की जानकारी जोड़ें, ताकि शरीर की मूवमेंट कंट्रोल की जा सके।
अपने कैरेक्टर में चलने का ऐनिमेशन जोड़ना।
शरीर के अलग-अलग हिस्सों को टैग और ऐनिमेट करना सीखकर, बुनियादी ऐनिमेशन रिग को सेट अप करें और कैरेक्टर में असल इंसान के शारीरिक सिस्टम और मूवमेंट के ऐनिमेशन जोड़ें।
Adobe Character Animator में पपेट को ऐनिमेट करना।
Character Animator में, असल ज़िंदगी की तरह पूरे हाव-भाव वाला पपेट बनाने के लिए, बारीकी से जानकारी देने वाली गाइड देखें।