Character Animator के फ़ीचर्स
फ़ेशियल मोशन कैप्चर की मदद से हावभावों वाला एनिमेशन बनाएँ।
Adobe Character Animator का इस्तेमाल करके रियल-टाइम फ़ेशियल मोशन कैप्चर व ऑटोमैटिक लिप सिंक की मदद से कार्टून किरदार के चेहरे में जान डालें।
चेहरे के हाव-भाव रिकॉर्ड करने की सुविधा इस्तेमाल करने के लिए, Character Animator की होम स्क्रीन पर जाकर, पहले से अपलोड किए गए पपेट को चुनें। इसके बाद, जैसे-जैसे आपका चेहरा इधर-उधर होगा वैसे-वैसे पपेट में ऐनिमेशन जुड़ता जाएगा।
होम स्क्रीन से कोई सामान्य कैरेक्टर चुनें। इसके बाद, उसके चेहरे के हाव-भाव एडिट करें। एक कैरेक्टर के हाव-भाव, दूसरे कैरेक्टर में कॉपी और पेस्ट भी किए जा सकते हैं।
चेहरे के हाव-भाव रिकॉर्ड करने की मार्करलेस टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करके, लाइव वीडियो के दौरान पपेट के चेहरे को अपने चेहरे से सिंक करें। अपने कंप्यूटर के माइक में बोलें। पपेट आपकी आवाज़ के साथ रीयल-टाइम में लिप सिंक करेगा। इसके अलावा, पहले से रिकॉर्ड किए ऑडियो को भी अपलोड किया जा सकता है, ताकि पपेट उसकी नकल कर सके।
चेहरे के हाव-भाव वाले ऐनिमेशन के साथ, यह चुनें कि कैरेक्टर का कौनसा हिस्सा कैसे मूव करेगा। इसके लिए, रिकॉर्ड करने वाले सिस्टम के 'फ़िजिक्स' टूल इस्तेमाल करें, ताकि गुरुत्वाकर्षण के नियम लागू हो पाएँ।
ऐप्लिकेशन के इंटिग्रेशन से, चेहरे के हाव-भाव की एडिटिंग आसान हो जाती है।
अपने कैरेक्टर को Photoshop या Illustrator में खोलने के लिए, अपना पपेट चुनें। इसके बाद, एडिट करें › ओरिजनल को एडिट करें पर जाएँ। इन ऐप्लिकेशन में जाकर किए गए बदलाव, Character Animator में अपने-आप लागू हो जाएँगे।
Character Animate की होम स्क्रीन पर जाकर, ऐनिमेशन बनाने के ट्यूटोरियल, नई मज़ेदार सुविधाएँ और कस्टमाइज़ किए जा सकने वाले मज़ेदार कैरेक्टर एक्सप्लोर करें।
आसानी से चेहरे की मूवमेंट दोबारा बनाएँ। नए ऐनिमेटर के लिए दिए गए Character Animator के टूल, प्रोफ़ेशनल ऐनिमेटर के लिए भी काफ़ी बेहतर काम करते हैं। आपका पपेट आपकी आईब्रो, नाक, मुँह, पुतलियों, सिर, आवाज़ वगैरह की नकल करेगा।
Character Animator के टेंप्लेट को किसी भी तरह के कस्टम पपेट में बदलें।
आपके हिसाब से मूव होने वाली आँखें और पुतलियाँ बनाने का तरीका जानें।
अपने कैरेक्टर के मुँह और इसकी मूवमेंट को असल बनाने से जुड़ी अहम जानकारी पाएँ।
चेहरे और शरीर के साथ-साथ पूरे पपेट को ऐनिमेट करने की प्रक्रिया के बारे में जानें।
Creative Cloud All Apps प्लान के रूप में पाएँ या मुफ़्त ट्रायल से शुरुआत करें।
Character Animator सहित 20+ Creative Cloud ऐप्स पाएँ।
Character Animator सहित 20+ Creative Cloud All Apps पर 65% से ऊपर की बचत करें।
सालाना, मासिक भुगतान
अपनी टीम के लिए 9 लाइसेंस तक पाएँ और 20+ Creative Cloud ऐप्स पर पहले वर्ष के लिए 49% की बचत करें। Illustrator के साथ ही बिज़नेस फ़ीचर्स. पहली बार के सब्सक्राइबर्स के लिए।