Adobe लोगो

छात्र-छात्राओं और अध्यापकों के लिए योग्यता

छात्र-छात्राओं को मिलने वाली छूट का पात्र होने के लिए आपकी उम्र कम से कम 13 साल होनी चाहिए और आपको इनमें से एक में एनरोल होना चाहिए:

  • विश्वविद्यालय या कॉलज — मान्यता प्राप्त पब्लिक या प्राइवेट विश्वविद्यालय या कॉलेज (इसमें कम्यूनिटी, जूनियर या व्यावसायिक कॉलेज शामिल है) जो कम से कम दो साल की फ़ुल टाइम पढ़ाई के बाद डिग्री देते हैं*
  • प्राइमरी या सेकंडरी स्कूल — मान्यता प्राप्त पब्लिक या प्राइवेट प्राइमरी या सेकंडरी स्कूल जो फ़ुल टाइम पढ़ाई करवाते हैं*
  • होमस्कूल — राज्य के होमस्कूलिंग से जुड़े नियमों द्वारा संचालित

 

योग्यता का प्रमाण क्या होगा?

स्कूल से मिला ईमेल पता इस्तेमाल करें: अगर आप खरीदारी के समय स्कूल से मिला ईमेल पता उपलब्ध करवाते हैं, तो आपको तुरंत वेरिफ़ाई कर दिया जाएगा. (स्कूल के ईमेल पते में .edu, .k12, या शैक्षिक संस्थाओं द्वारा जारी अन्य ईमेल डोमेन शामिल हो सकते हैं.) अगर आपके पास स्कूल से मिला हुआ ईमेल पता नहीं है या आपका ईमेल पता वेरिफ़ाई नहीं किया जा सकता, तो खरीदारी के बाद योग्यता के प्रमाण के लिए किसी अन्य दस्तावेज़ का अनुरोध किया जा सकता है.

 

मान्यता प्राप्त स्कूलों के छात्र-छात्राएँ और अध्यापक

योग्यता के प्रमाणपत्र के तौर पर ऐसा दस्तावेज़ होना ज़रूरी है जिसे संस्थान ने आपके नाम, संस्थान के नाम और वर्तमान तारीख के साथ जारी किया हो. एनरोलमेंट के प्रमाण के तौर पर ये दस्तावेज़ दिए जा सकते हैं:

  • स्कूल का ID कार्ड
  • रिपोर्ट कार्ड
  • ट्रांसक्रिप्ट
  • ट्यूशन का बिल या स्टेटमेंट

 

होमस्कूल में पढ़ाई करने वाले छात्र-छात्राएँ

योग्यता के प्रमाणपत्र में ये दस्तावेज़ शामिल हैं:

  • होमस्कूल में पढ़ाई करने से जुड़े आशय पत्र (लेटर ऑफ़ इंटेंट) की कॉपी जिसमें तारीख पड़ी हो
  • होमस्कूल एसोसिएशन की सदस्यता का वर्तमान ID (उदाहरण के लिए, होम स्कूल लीगल डिफ़ेंस एसोसिएशन)
  • स्कूल के वर्तमान सत्र के लिए पाठ्यक्रम की खरीदारी का प्रमाण जिसमें तारीख भी हो

*मान्यता प्राप्त स्कूल वे हैं जिन्हें U.S. डिपार्टमेंट ऑफ़ एजुकेशन/स्टेट बोर्ड ऑफ़ एजुकेशन या कैनेडियन/प्रॉविंशियल मिनिस्ट्रीज़ ऑफ़ एजुकेशन द्वारा मान्यता मिले हुए किसी एसोसिएशन से अनुमति मिली हो और छात्र-छात्राओं को पढ़ाना उनका मुख्य काम हो. अमेरिका में ऐसे कुछ एसोसिएशन के नाम: मिडिल स्टेट्स एसोसिएशन ऑफ़ कॉलेज ऐंड स्कूल, नॉर्थ सेंट्रल एसोसिएशन ऑफ़ कॉलेज ऐंड स्कूल, वेस्टर्न एसोसिएशन ऑफ़ स्कूल ऐंड कॉलेज, सदर्न एसोसिएशन ऑफ़ कॉलेज ऐंड स्कूल, न्यू इंग्लैंड एसोसिएशन ऑफ़ स्कूल ऐंड कॉलेज, नॉर्थवेस्ट एसोसिएशन ऑफ़ एक्रेडिटेड स्कूल.

 

† पिछले छह महीनों की तारीख वाले दस्तावेज़ ही वर्तमान दस्तावेज़ की श्रेणी में आते हैं.