यह ऑफ़र भारत में ज़रूरी शर्तें पूरी करने वाले 'Adobe Creative Cloud All Apps टीम' के फ़र्स्ट-टाइम योग्य सब्सक्राइबर्स के लिए है। टीम के लिए Adobe Creative Cloud All Apps प्लान पहले साल के लिए ₹3,566.00/माह/लाइसेंसexcl. GST या ₹42,792.00/वर्ष/लाइसेंसexcl. GST में खरीदें। योग्य ग्राहक डिस्काउंट की गई कीमत पर पर 1-9 सीटों के बीच खरीद सकते हैं। पहला साल खत्म हो जाने पर आपका सब्सक्रिप्शन अपने आप स्टैंडर्ड सब्सक्रिप्शन रेट, जिसकी कीमत इस समय पहले साल के लिए ₹7,130.00/माह/लाइसेंसexcl. GST या ₹85,560.00/वर्ष/लाइसेंसexcl. GSTहै, के हिसाब से बिल किया जाएगा, बशर्ते आप अपना सब्सक्रिप्शन बदल न दें या कैंसल न कर दें। कम से कम 12 महीने का सब्सक्रिप्शन लेना होगा। यह कीमत ज़रूरी शर्तें पूरी करने वाले प्रति कस्टमर के हिसाब से एक (1) 'Adobe Creative Cloud All Apps टीम' प्लान की एक (1) खरीदारी तक सीमित है। कैंसलेशन्स ग्राहक सपोर्ट के ज़रिए किए जा सकते हैं। यह ऑफ़र एजुकेशन, OEM, या वॉल्यूम लाइसेंसिंग कस्टमर्स को नहीं मिल सकता।
सामान्य शर्तें: सिर्फ़ शर्तों को पूरा करने वाले 18 साल या उससे ज़्यादा की उम्र के लोगों के लिए मान्य। जिन देशों पर व्यापारिक प्रतिरोध लागू हैं या जो देश अमेरिकी या स्थानीय निर्यात प्रतिबंधों के अधीन हैं, वहां के निवासियों के लिए यह उपलब्ध नहीं है। अचानक पैदा होने वाले हालात की वजह से बिना कोई नोटिस दिए ही ऑफ़र में व कीमतों में बदलाव किया जा सकता है। ऑफ़र को ऐसे कैश या दूसरे प्रॉडक्ट और सेवाओं के लिए असाइन, एक्सचेंज या ट्रांसफ़र नहीं किया जा सकता जिनके बारे में यहाँ बात नहीं की गई है। इसी तरह, ऑफ़र को बेचा, मिलाया या रिडीम भी नहीं किया जा सकता। ऑफ़र, इसे पाने वाले व्यक्ति के इलाके में इसकी उपलब्धता पर निर्भर करता है। अन्य नियम और शर्तें लागू हो सकती हैं। जहाँ पर कानून के हिसाब से ऐसे ऑफ़र पर रोक लगी हो, इस पर टैक्स लगता हो या पाबंदी लगी हो, वहाँ पर यह ऑफ़र अप्लाई नहीं होगा।