Acrobat Sign ई-सिग्नेचर्स की मदद से, सेल्स वाले कामकाज में तेज़ी लाएँ

वर्कफ़्लो का आइकॉन

ऑन-डिमांड वेबिनार  |  मुफ़्त


स्पीकर्स:
क्रिस्टी हाबर्ड, सीनियर गवरमेंट मार्केटिंग मैनेजर, Adobe
जॉनथन श्राइबर, सीनियर टेक्निकल प्रॉडक्ट मार्केटिंग मैनेजर, Adobe

ट्वेन्टी फ़स्ट सेंचुरी इंटीग्रेटेड डिजिटल एक्सपीरियंस ऐक्ट (IDEA) में तेज़, कारगर, डिजिटल, और मोबाइल पर काम करने वाली सिटिज़न सर्विसेज़ उपलब्ध कराने के लिए शानदार गोल्स तय किए गए हैं। मगर फ़ेडरल एजेंसीज़ को इसके लिए अलग से कोई फ़ंडिंग नहीं मिली है, जबकि गोल्स को पूरा करने के लिए पक्की डेडलाइन्स दे दी गई हैं। हमारे साथ जुड़ें और जानें कि एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने वाले सल्यूशन्स, जैसे कि Adobe Document Cloud की मदद से कैसे फ़ेडरल, स्टेट, और लोकल एजेंसीज़ सहित हर लेवल पर गवरमेंट एजेंसीज़ अपने मौजूदा इनवेस्टमेंट्स में बढ़ोतरी कर रही हैं ताकि वे IDEA में तय किए गए गोल्स जल्द से जल्द हासिल कर सकें। ये सल्यूशन्स कामकाज के तौर-तरीकों को पूरी तरह से डिजिटल बनाने का सपना सच कर रहे हैं।

इस 30 मिनट के सेशन में शामिल हों और आपके काम आने वाले सल्यूशन्स की मदद से, डॉक्युमेंट्स व फ़ॉर्म्स वाले कामकाज के लिए अपने मौजूदा तौर-तरीकों का दायरा बढ़ाने के तरीके और स्टेप्स के बारे में जानकारी पाएँ।

  • मोबाइल पर काम करने वाले कारगर सल्यूशन्स की मदद से, शानदार डिजिटल एक्सपीरियंसेज़ तेज़ी से उपलब्ध कराएँ और अपने सिटिज़न्स की उम्मीदों पर खरे उतरें।
  • नियमों-कानूनों का पालन करने वाले सिक्योर ई-सिग्नेचर्स की मदद से, प्रिंट करने, साइन करने, और स्कैन करने की वजह से होने वाली देरी से बचें।
  • कामों को अंदरूनी तौर पर प्रॉसेस करने में लगने वाला समय दिनों से घटाकर घंटों या मिनटों तक लेकर आएँ।
  • सभी शर्तों को ध्यान में रखते हुए बिलकुल सटीक रूप से तैयार किए वर्कफ़्लोज़ की मदद से स्टैंडर्ड सिक्योरिटी व कम्प्लायंस उपलब्ध कराएँ। 
ऑन-डिमांड वेबिनार देखने के लिए फ़ॉर्म को भरें।