Saleforce के अंदर से ही Adobe Sign ई-सिग्नेचर्स की मदद से, सेल्स वाले कामकाज में तेज़ी लाएँ

वर्कफ़्लो का आइकॉन

ऑन-डिमांड वेबिनार  |  मुफ़्त


स्पीकर्स:
जेनी हो, प्रॉडक्ट मार्केटिंग मैनेजर, Adobe
जॉनथन श्राइबर, सीनियर टेक्निकल प्रॉडक्ट मार्केटिंग मैनेजर, Adobe

डील्स को तेज़ी से पूरा करने व तेज़ी से आमदनी की शुरुआत करने में सेल्स टीम की मदद करने के लिए आपको ई-सिग्नेचर्स का इस्तेमाल करना चाहिए।

इस वेबिनार में, आपको पता चलेगा कि Adobe Sign की मदद से ई-सिग्नेचर्स का इस्तेमाल करके एग्रीमेंट्स पर साइन करवाने में 21 गुना तक की तेज़ी कैसे आ सकती है। एग्रीमेंट्स को सिग्नेचर के लिए सीधे Salesforce के अंदर से ही भेजा जा सकता है, और साइन किए जा चुके कोट्स व कॉन्ट्रैक्ट्स आपकी टीम के पास ऑटोमैटिक तरीके से वापस भेजे जा सकते हैं। आप सिक्योर तरीके से पेमेंट भी पा सकते हैं।

हमारे साथ जुड़ें और जानें कि इस सल्यूशन (इसके लिए कोडिंग करने की ज़रूरत नहीं होती) की मदद से, डॉक्युमेंट्स को ऑटोमेट व जनरेट करना काफ़ी आसान कैसे होता है और इसे Nintex के साथ इंटीग्रेट करके कामकाज के तौर-तरीकों में ज़रूरत के हिसाब से बदलाव कैसे किए जा सकते हैं व अप्रूवल्स के लिए डॉक्युमेंट्स को ऑटोमैटिक तरीके से कैसे भेजा जा सकता है। आपको एहसास होगा कि आधी से ज़्यादा Fortune 500 कंपनियाँ अपने सेल्स के तौर-तरीकों में पूरी तरह से बदलाव करने और बिज़नेस को ज़्यादा कारगर व असरदार बनाने के लिए Adobe Sign को Salesforce व Nintex के साथ इंटीग्रेट करके इस्तेमाल क्यों कर रही हैं।

ऑन-डिमांड वेबिनार देखने के लिए फ़ॉर्म को भरें।