ध्यान रखी जाने वाली बातें
अब GDPR के मौजूद होने से, Adobe कस्टमर्स से निम्नलिखित क्षेत्रों को इवैल्युएट करने की सिफ़ारिश करता है.
जनरल डेटा प्रोटेक्शन रेग्युलेशन (GDPR) यूरोपीय यूनियन का नया प्राइवेसी कानून है, जो पूरे यूरोपीय यूनियन में डेटा सुरक्षा ज़रूरतों में तालमेल बिठाता है और उन्हें आधुनिक बनाता है। हालाँकि इसमें कई नई और बेहतर ज़रूरतें शामिल हैं, लेकिन इनमें भीतर मौजूद सिद्धांत समान हैं। नए नियमों में पर्सनल डेटा की व्यापक परिभाषा दी गई है और इनका दायरा व्यापक है, जो ऐसी किसी भी कंपनी को प्रभावित करता है, जो यूरोपीय यूनियन में लोगों को प्रोडक्ट्स या सर्विसेज़ ऑफ़र करती है। आपके भरोसेमंद डेटा प्रोसेसर के रूप में, हम इनका पालन करने और GDPR के पालन की आपकी जर्नी में आपकी मदद करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
Adobe Experience Cloud सॉल्यूशन्स में मौजूद सर्टिफ़ाइड सिक्योरिटी कंट्रोल्स को आगे बढ़ाते हुए, Adobe Analytics, GDPR के लिए ऑर्गनाइज़ेशन को बेहतर सपोर्ट देने के लिए अतिरिक्त फ़ंक्शनेलिटी को लगातार शामिल करता रहता है.
अब GDPR के मौजूद होने से, Adobe कस्टमर्स से निम्नलिखित क्षेत्रों को इवैल्युएट करने की सिफ़ारिश करता है.
GDPR इंडिविज़ुअल्स (डेटा सब्जेक्ट्स) को कंपनियों द्वारा उनके बारे में बनाए रखी गई जानकारी के प्रति ज़्यादा अधिकार देता है. डेटा कंट्रोलर के रूप में, आपको ऐसी रिक्वेस्ट्स (जैसे, डेटा एक्सेस और डेटा डिलीट करना) को हैंडल करने के लिए तैयार रहना चाहिए.
Adobe के सुझाव:
कुछ तरह की एनालिटिक्स एक्टिविटीज़ के लिए ऑर्गनाइज़ेशन्स को शायद सहमति लेने की ज़रूरत हो. Adobe Analytics कस्टमर्स इसके लिए ज़िम्मेदार हैं कि Adobe Analytics में कैसे और कौन-सा डेटा लिया जाए. GDPR को ध्यान में रखकर, आपको यह समझना चाहिए कि कौन से डेटा सोर्सेज़ और एसोसिएटेड डेटा टाइप आपके ज़रूरी यूज़ केसेज़ के लिए सबसे उपयुक्त हैं और विचार करें कि क्या हर मामले में सहमति की ज़रूरत है.
सहमति की ज़रूरत का जायज़ा लेने और अप्रोच तैयार करने के लिए, इन पर विचार करें:
GDPR के डेटा मिनीमाइज़ेशन प्रिंसिपल (यानी, सिर्फ़ उतना ही डेटा इकट्ठा करना जितना किसी खास उद्देश्य के लिए ज़रूरी हो) पर ध्यान देने के लिए, इस अवसर का इस्तेमाल अपनी डेटा कलेक्शन प्रैक्टिसेज़ को रिव्यू करने के लिए करें.
यहाँ दिए गए कदम उठाकर अपनी बिज़नेस ज़रूरतों के तहत इंडिविज़ुअल अधिकार रिक्वेस्ट्स को रखने, सिक्योर करने और उनके प्रति रिस्पॉन्ड देने की लागत को इवैल्युएट करें और इसे बैलेंस करें:
डेटा गवर्नेंस से डेटा मैनेज करने के लिए स्ट्रैटेजीज़, प्रोसेसेज़, नीतियों और टेक्नोलॉज़ीज़ को डिफ़ाइन करने के लिए फ़्रेमवर्क सेट करने में मदद मिलती है. डेटा गवर्नेंस की बात आने पर हम प्रोएक्टिव बनने की सलाह देते हैं. इसके कई फ़ायदों में से एक फ़ायदा यह है कि इस अप्रोच से डेटा सब्जेक्ट्स की एक्सेस को आसान बनाने या रिक्वेस्ट्स को डिलीट करने में मदद मिलेगी और आपके कंज़्यूमर्स को आपके ब्रांड के साथ पॉज़िटिव, अलग तरह का एक्सपीरिएंस मिलेगा.
Adobe सिफ़ारिश करता है कि आप निम्नलिखित कदम उठाकर अपने डेटा को मैनेज करने के लिए अपनी प्रोसेसेज़ को रिव्यू करें:
देखें कि हम अपने सभी सॉल्यूशन्स में कैसे GDPR-रेडी होने में ब्रांडों की मदद कर रहे हैं.