ज़बरदस्त नए स्ट्रोक
ड्रॉइंग और पेंटिंग के लिए.
फ़ाइन आर्ट से एनिमे, वाटरकलर से फ़ोटो कोलाज तक, Adobe का पेंटिंग और ड्रॉइंग सॉफ्टवेयर आपके कैनवस का पूरा ध्यान रखेगा. सिर्फ़ Apple Pencil और टच वाले डिवाइसों के लिए बने Adobe Fresco के बारे में जाने. यह एक नया ऐप्लिकेशन है, जिसकी मदद से आप ब्रश का इस्तेमाल करके ऐसा पेंट किया जा सकता है जो देखने, महसूस करने, और काम करने में असली जैसे लगते है.
हमने डिजिटल ड्रॉइंग और पेंटिंग को फाइन आर्ट में बदल दिया है.
Adobe सॉफ्टवेयर, कलाकार को ज़बरदस्त तरीके से अपनी कला दिखाने के लिए बढ़ावा देता है.
पेंटब्रश के लिए नई पावर.
Adobe Fresco में अपने ब्रश को इस्तेमाल करने के लिए तैयार हो जाएँ. यह एक ऐसा नया ऐप्लिकेशन है जो कलाकारों, इलस्ट्रेटर, ऐनिमेटर, स्केचर, और उन सभी लोगों के लिए बना है जो ड्रॉइंग और पेंटिंग का आनंद लेना चाहते हैं. लाइव ब्रश का इस्तेमाल करें जिसमे आप टच के द्वारा रंगों को मिला और निखार सकते है. वेक्टर ब्रश के साथ सफ़ाई से लाइन बनाएं. Adobe Fresco को सिर्फ़ Apple Pencil और टच डिवाइसों के लिए बनाया गया है. कभी भी कुछ बनाने की प्रेरणा मिले, तो यह ऐप्लिकेशन आपको पेंट और ड्रॉ करने में मदद करता है.
रिएलिटी को अपने हिसाब से बनाएँ.
Photoshop, आकर्षक ब्रश के दुनिया के सबसे बड़े कलेक्शन को आपकी उंगलियों पे रखता है. चॉक, ऑयल पेंट, पेंसिल, पेपैस्टेल, और मार्कर की मदद से असल दुनिया के मीडिया को सिमुलेट करें. नई इमेज बनाने के लिए फ़ोटो, इफ़ेक्ट, और टेक्स्ट जैसे डिजिटल एलिमेंट को एक साथ कई लेयर पर जोड़ें. सटीक सिमेट्री वाले पैटर्न में पेंट करें और साफ़ स्ट्रोक के साथ उसे बेहतर बनाएँ.
सटीक ड्रॉइंग.
Illustrator का इस्तेमाल करें और आसान शेप को बेहतर लोगो, आइकॅान, और ग्राफ़िक में बदलें. कई रंगों को आपस में आसानी से मिलाकर अपने ऑब्जेक्ट और आर्टवर्क को एक असली जैसा बनाएँ. वेक्टर के आधार पर बनाए गए टूल की मदद से, आप एक फ़ोटो को अपने मोबाइल स्क्रीन के लिए छोटा और किसी बिलबोर्ड के लिए बड़ा बनाने के साथ-साथ साफ़ दिखने वाला बना सकते हैं.
तेज़ी से चमत्कार कर सकते हैं.
Creative Cloud की मदद से, आपके सभी डिवाइसों पर आपके ऐप्लिकेशन में आपके आइडिया मौजूद रहते हैं. एक ड्रॉइंग या पेंटिंग को अपने फ़ोन या iPad मे शुरू करें और अपने डेस्कटॉप पर खत्म करें. Adobe Capture का इस्तेमाल करके अपने फोटो को अनोखी कलर थीम, पैटर्न, और, ब्रश में बदलें. साथ ही, Creative Cloud की लाइब्रेरी में अपने पसंदीदा ब्रश, शेप, और रंग का तुरंत एक्सेस पाएं.
प्रेरणा लें और शुरुआत करें.
एक कस्टम ब्रश बनाएँ.
अपने फ़ोन में, एक पिक्चर या स्केच को ब्रश में बदलें, ताकि आप उसे Photoshop में इस्तेमाल कर सकें.
लुईस वान बार्ले के साथ तेजी से पेंट करें.
डच कलाकार, लुईस वान बार्ले Photoshop ब्रश का इस्तेमाल अपनी डिजिटल पेंटिंग में स्केच, कलर और ब्लेंड के साथ-साथ उसे बेहतर बनाने के लिए करती हैं.
ल्यूक चॉइस के साथ Creative House Calls.
डिज़ाइनर ल्यूक चॉइस अपने "Smudge Script" लेटरिंग तकनीक के साथ डाइनैमिक कलर और कंपोज़िशन के ज़रिए अपनी कहानी बता रहे हैं.
पोर्टरेट बनाने वाला कलाकार.
जर्मन गोंज़ालेज़, कोलंबो के इलस्ट्रेटर और ग्राफ़िक डिज़ाइनर है. वे खूबसूरत रंगों का इस्तेमाल करके खास पोर्टरेट बनाते हैं.
देखें कि हमारे ऐप्लिकेशन का इस्तेमाल करके कलाकार क्या बना रहे हैं.
Adobe Drawing को Instagram पर फ़ॉलो करें.
ऐसे ऐप्लिकेशन जो साथ काम करें.
डेस्कटॉप और मोबाइल के लिए, Creative Cloud लाया है दुनिया भर के बेहतरीन क्रिएटिव ऐप्लिकेशन. साथ ही, अपनी पहुंच बढ़ाने के लिए बनाने और शेयर करने के कई तरीके पाएं.