सोशल क्लिप से लेकर प्रोमो स्पॉट से लेकर कंपनी प्रोफ़ाइल वीडियो तक हर चीज पर बनाएं और सहयोग करें। आपकी क्रिएटिव टीम के वीडियो प्रोफ़ेशनल्स व प्रोड्यूसर्स के लिए बनाया गया एडिटिंग ऐप पाएँ।
Adobe Premiere Pro
'Premiere Pro बिज़नेस' का इस्तेमाल करें और अपने बिज़नेस में कस्टमर्स की दिलचस्पी जगाएँ।
बिज़नेसेज़ 'Premiere Pro बिज़नेस' को क्यों अपनाते हैं।
पूरा कंट्रोल अपने हाथ में रखते हुए एडिट और ट्रिम करें।
पॉलिश किए गए, पेशेवर वीडियो बनाएँ जो आपके ब्रांड को व्यक्त करते हैं और आपके संदेशों को वैसे ही डिलीवर करते हैं जैसे आप पसंद करते हैं।
AI की मदद से, अपने कामकाज में तेज़ी लाएँ।
Adobe Sensei AI तकनीक द्वारा संचालित सुविधाओं की बदौलत अधिक सामग्री का तेज़ी से उत्पादन करें।
ज़्यादा तेज़ी से डिलीवर करने के लिए दूसरों के साथ मिलजुलकर किए जाने वाले कामों की रफ़्तार बढ़ाएँ।
ऐसे फ़ीचर्स पाएँ जो एसेट्स को शेयर और प्रबंधित करने, ब्रांडिंग को सुसंगत रखने, रिव्यू और टिप्पणी करने और क्रिएटिव IP पर कंपनी के स्वामित्व को बनाए रखना आसान बनाती हैं।
सबसे अहम फ़ीचर्स व फ़ायदों का जायज़ा लें।
लाजवाब वीडियोज़ के लिए ज़रूरी खूबियाँ और महारत हासिल करें।
अपने ब्रैंड की कहानियाँ बताने के लिए इंडस्ट्री में आम तौर पर इस्तेमाल होने वाले एडिटिंग व ट्रिमिंग टूल्स की मदद लें। मल्टीकैम क्लिप्स बनाने के लिए कई कैमरों को सिंक करें, और ज़्यादा से ज़्यादा लचीलेपन के लिए एक साथ कई टाइमलाइन्स पर काम करें।
क्लिप्स को आसनी से एक्सटेंड करें।
फ़्रेम्स जोड़ें, ऐम्बिएंट ऑडियो की लंबाई बढ़ाएँ, और सोशल क्लिप्स, प्रॉडक्ट टीज़र्स, और कस्टमर टेस्टीमोनियल्स वगैरह में से अजीबोगरीब कट्स को बाहर निकालें। Premiere Pro (बीटा) में जेनरेटिव एक्सपैंड की मदद से, यूज़र्स Firefly जेनरेटिव AI का इस्तेमाल करके क्लिप्स को आसानी से एक्सटेंड कर सकते हैं।
अपने ब्रैंड एसेट्स मैनेज करें व टीम के रूप में और बेहतर ढंग से काम करें।
टीम लाइब्रेरीज़ में एसेट्स शेयर करके अलग-अलग जगहों पर ब्रैंड की इमेज को एक जैसा बनाए रखें। इंटीग्रेट किए गए Frame.io में एक-एक फ़्रेम के हिसाब से लाइव कॉमेंट्स किए जाने की सुविधा इस्तेमाल करके रियल-टाइम में फ़ीडबैक पाएँ। Frame.io की मदद से मीडिया शेयर करने वर्शन्स स्टैक करने के काम भी बेहद तेज़ी से किए जा सकते हैं। साथ ही, एसेट्स को हमेशा कंपनी के अंदर ही रखें, भले ही प्रॉजेक्ट्स या उनपर काम करने वाले लोग बदलते रहें।
देखें कि Premiere Pro को पूरी ऑर्गनाइज़ेशन के लिए इस्तेमाल कैसे किया जा सकता है।
मोशन ग्राफ़िक्स तेज़ी से बनाएँ।
एनिमेटेड टेक्स्ट व ट्रांज़िशन्स जल्दी से बनाने के लिए, पहले से मौजूद हज़ारों मोशन ग्राफ़िक्स टेम्प्लेट्स का इस्तेमाल करें, या अपने वीडियोज़ में ब्रैंड वाले ग्राफ़िक्स और एनिमेशन्स डालने के लिए उन्हें नए सिरे से बनाने की दिक्कत से बचें।
टेक्स्ट-आधारित एडिटिंग की मदद से शुरुआती एडिटिंग करके पहला वर्शन तेज़ी से क्रिएट करें।
जितनी आसानी से टेक्स्ट एडिट किया जाता है, उतनी ही आसानी से वीडियोज़ भी एडिट करें। स्पीच-टू-टेक्स्ट की मदद से अपने आप ट्रांसक्रिप्ट जेनरेट किए जाने की सुविधा चालू करें, डायलॉग खोजें, और टाइमलाइन में अपनी कहानी को आगे बढ़ता हुआ देखने के लिए टेक्स्ट को कॉपी और पेस्ट करें।
अपने फ़ाइनल वीडियोज़ को आसानी से शेयर करें।
वर्टिकल प्लैटफ़ॉर्म्स के हिसाब से ब्रैंड वीडियोज़ को अपने आप रीफ़्रेम किए जाने की सुविधा चालू करें, और उन्हें आसानी से YouTube, Vimeo, और Facebook पर एक्सपोर्ट करें या अपने खुद के प्रीसेट्स इस्तेमाल करें।
एक्सक्लूसिव बिज़नेस फ़ीचर्स पाएँ।
पुराने वर्शन वाले क्लाउड डॉक्युमेंट्स के लिए 180-दिनों का बैकअप
आपकी टीम में सभी के साथ शेयर की गईं Adobe Stock की इमेजेज़
क्रिएटिव एसेट्स सँभालने के लिए टीम लाइब्रेरीज़
हर यूज़र के हिसाब से 1TB का क्लाउड स्टोरेज, पूरा का पूरा क्लाउड स्टोरेज ऑर्गनाइज़ेशन के लेवल पर सभी लोग ऐक्सेस कर सकते हैं
लाइसेंसेज़ मैनेज करने के लिए एडमिन कंसोल
सिर्फ़ इसी के लिए अलग से उपलब्ध चैट के साथ एडवांस्ड 24x7 सपोर्ट
व्यवसाय वाले प्लान कंपेयर करें।
Premiere Pro टीम
जाने-माने वीडियो एडिटर के साथ-साथ बिज़नेस के लिए डिज़ाइन किए गए फ़ीचर्स पाएँ।
₹3,019.00/माह प्रति लाइसेंसexcl. GST
सालाना, मासिक पेमेंट
Premiere Pro
बिज़नेस फ़ीचर्स, जैसे कि एडमिन टूल्स, सिर्फ़ Premiere Pro के लिए अलग से काम करने वाला 24x7 सपोर्ट, और 1TB का क्लाउड स्टोरेज
Adobe Express, Adobe Firefly, Adobe Portfolio, और Adobe Fonts
500 मासिक जेनरेटिव क्रेडिट्स
डेस्कटॉप, वेब, और iPad के लिए Photoshop
Creative Cloud All Apps टीम
अपनी टीम के लिए 9 लाइसेंस तक पाएँ और अपने ब्रांड को जीवंत बनाने और अपने सभी व्यावसायिक संचार को बढ़ाने के लिए 20+ ऐप्स पर पहले वर्ष के लिए 49% की बचत करें। केवल पहली बार के सब्सक्राइबर्स के लिए।
₹7,130.00/माह ₹3,566.00/माह प्रति लाइसेंस GST को छोड़कर
सालाना, मासिक पेमेंट
49% छूट
Premiere Pro
Adobe Photoshop, Illustrator, InDesign, Lightroom और After Effects सहित 20+ क्रिएटिव ऐप्स
PDF और ई-सिग्नेचर टूल्स के साथ Acrobat Pro
एडमिन टूल, समर्पित 24x7 सपोर्ट और 1TB क्लाउड स्टोरेज जैसे व्यवसाय फ़ीचर
Adobe Express, Adobe Firefly, Adobe Portfolio और Adobe Fonts
1,000 मासिक जेनरेटिव क्रेडिट्स
बिज़नेस के लिए और भी क्रिएटिव ऐप्स के बारे में जानें।
Photoshop टीम
इंडस्ट्री के जाने-माने ऐप की मदद से शानदार ब्रैंड इमेजेज़ और ग्राफ़िक्स बनाएँ। Adobe Express और Adobe Firefly जेनरेटिव AI फ़ीचर्स के साथ आता है।
Illustrator टीम
सुंदर लोगोज़, आइकॉन्स, इंफ़ोग्राफ़िक्स, पैकेजिंग डिज़ाइन्स, व और भी बहुत कुछ बनाएँ — फिर उन्हें किसी भी साइज़ में कहीं भी इस्तेमाल करें।
Adobe Express टीम
हज़ारों खूबसूरत टेम्प्लेट्स की मदद लें और आसानी से सबसे अलग अंदाज़ वाला ब्रैंड कॉन्टेंट बनाएँ, वो भी चुटकियों में। इसमें Adobe Firefly जेनरेटिव AI के फ़ीचर्स शामिल हैं।
अक्सर पूछे जाने वाले सवाल
Premiere Pro पर H।264, H।265 (HEVC), Apple ProRes, MPEG-2, MPEG-4, AVCHD, और Canon व Sony RAW जैसे नेटिव कैमरा फ़ॉर्मेट्स सहित कई तरह के फ़ॉर्मेट्स इस्तेमाल किए जा सकते हैं। इनके अलावा, इस ऐप पर QuickTime (MOV) या MXF कंटेनर में कई तरह के कोडेक्स भी इस्तेमाल किए जा सकते हैं। इस्तेमाल किए जा सकने वाले सभी फ़ॉर्मेट्स देखें