.

Adobe Firefly सर्विसेज़ की मदद से कॉन्टेंट प्रॉडक्शन का काम कारगर बनाएँ।

दोहराव वाले कामों को ऑटोमेट करें और अलग-अलग ऑडियन्सेज़, चैनल्स, व मार्केट्स के हिसाब से अच्छी क्वालिटी वाले एसेट वैरिएशन्स के प्रॉडक्शन में तेज़ी लाएँ।

टॉप ब्रैंड्स का भरोसेमंद।

Firefly सर्विसेज़ की मदद से अपने वर्कफ़्लोज़ को ऑटोमेट करें।

मॉडर्न मार्केटिंग के लिए कॉन्टेंट को ज़रूरत के हिसाब से छोटे या बड़े पैमाने पर चलाने के मकसद से डिज़ाइन की गई 25+ जेनरेटिव और क्रिएटिव APIs और खूबियों की ताकत का फ़ायदा उठाएँ।

प्रॉडक्शन के दोहराव वाले कामों को खत्म करें।

एसेट्स बनाएँ और पहले से कहीं ज़्यादा तेज़ और कारगर व असरदार ढंग से कॉन्टेंट रीफ़्रेश करें।

कमर्शियल कामों में इस्तेमाल के लिए सेफ़ कॉन्टेंट बनाएँ।

Firefly जेनरेटिव AI की मदद से बेफ़िक्र होकर एसेट्स क्रिएट करें।

सभी तरह के मीडिया टाइप्स के लिए शुरू से आखिर तक वर्कफ़्लोज़ को ऑटोमेट करें।

सभी चैनल्स और फ़ॉर्मेट्स के लिए क्रिएशन से लेकर असेंबली तक, कॉन्टेंट प्रॉडक्शन में तेज़ी लाएँ।

बिना किसी समझौते के कॉन्टेंट को छोटा या बड़ा बनाएँ।

बेहतरीन क्वालिटी वाला ब्रैंड कॉन्टेंट तैयार करने के लिए Adobe की बेहतरीन टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करें।

ज़रूरत के हिसाब से बड़े या छोटे पैमाने पर एसेट वैरिएशन्स जेनरेट करें।

देखें कि Firefly सर्विसेज़ की मदद से क्रिएटिव और मार्केटिंग टीम्स कैसे ज़्यादा तेज़ी से व ज़्यादा स्मार्ट तरीके से काम कर सकती हैं।

कैम्पेन्स को चटपट रीफ़्रेश करें।

Firefly सर्विसेज़ तेज़ी से बड़े पैमाने पर कॉन्टेंट वैरिएंट्स तैयार कर देती हैं। इससे यूज़र्स ज़्यादा जल्दी-जल्दी ज़्यादा कैम्पेन्स शुरू कर सकते हैं, अलग-अलग सीज़न्स वाले कैम्पेन्स के हिसाब से कॉन्टेंट में ज़रूरी बदलाव कर सकते हैं, और एनगेजमेंट बनाए रखने के लिए ऐड्स को बार-बार अपडेट कर सकते हैं। इन कॉन्टेंट वैरिएंट्स का साइज़ सभी अहम चैनल्स व प्लेटफ़ॉर्म्स के हिसाब से होता है।

एसेट्स और वीडियोज़ को लोकलाइज़ करें।

कैम्पेन्स और कस्टमर एक्सपीरियंसेज़ के लिए जियो-स्पेसिफ़िक इमेज और वीडियो वैरिएंट्स के प्रॉडक्शन को ज़रूरत के हिसाब से कम या ज़्यादा करें। अलग-अलग मार्केट के हिसाब से इमेजेज़ व वीडियोज़ में बदलाव करने के लिए उन्हें उस मार्केट से जुड़े दूसरे कॉन्टेंट के साथ असेम्बल करें और उन इमेजेज़ व वीडियोज़ को लोकल मार्केट के हिसाब से ढालें।

एसेट्स और वीडियोज़ को लोगों की ज़रूरतों के हिसाब से बनाएँ।

अलग-अलग यूज़र्स की पसंद के हिसाब से बनने वाले कॉन्टेंट की लगातार बढ़ती हुई माँग पूरी करें। अलग-अलग ऑडियंसेज़ की पसंद का ख्याल रखने वाले वीडियोज़ व इमेजेज़ बनाएँ और ज़रूरत के हिसाब से कई चैनल्स पर प्रॉडक्शन कम या ज़्यादा करें।

प्रॉडक्शन वाले कामों को कारगर व असरदार बनाएँ।

क्रिएटिव टीम्स पर बोझ लादे बिना ही, सभी चैनल्स पर काम करने वाले एसेट्स के लिए ब्रैंड और क्वालिटी की शर्तों पर खरे उतरें। बार-बार सामने आने वाले दोहराव वाले कामों को खत्म करने के लिए किसी भी क्रिएटिव वर्कफ़्लो में Firefly सर्विसेज़ को इंटीग्रेट करें।

अलग-अलग यूज़र्स के हिसाब से अलग-अलग एक्सपीरियंसेज़ तैयार करें।

कंज़्यूमर्स के लिए ऐसे कॉन्टेंट बनाना व उससे इंटरैक्ट करना मुमकिन बनाएँ जिनसे ब्रैंड के लिए प्यार और वफ़ादारी को बढ़ावा मिले।

देखें कि Firefly सर्विसेज़ कैसे काम करती हैं।

Firefly सर्विसेज़ के बारे में और जानें।