जेनरेटिव AI के साथ पूरे एंटरप्राइज़ में कंटेंट क्रिएशन को रूपांतरित करें।
ग्राहकों को प्रभावित करने वाली तथा व्यावसायिक परिणाम बढ़ाने वाली विषय-वस्तु और अभियानों की बढ़ती मांग को पूरा करते रहें। Adobe के विश्व-स्तरीय क्रिएटिव सॉफ़्टवेयर और Adobe Firefly जेनरेटिव AI को एक्सप्लोर करें।
आधुनिक एंटरप्राइज़ के लिए Adobe के क्रिएटिव समाधानों को एक्सप्लोर करें।
क्रिएटिविटी को उजागर करें, कम समय में अधिक उत्पादन करें और टीम्स और चैनल्स में ब्रांड की निरंतरता बनाए रखें।
Adobe Creative Cloud की मदद से क्रिएटिव टीम्स को सुपरचार्ज करें।
Creative Cloud ऐप्स में Firefly पहले से ही मौजूद होता है। क्रिएटिव टीम्स ज़्यादा तेज़ी से आइडियाज़ जेनरेट कर सकती हैं और क्रिएटिव कंट्रोल बनाए रखते हुए मार्केट में स्पीड बूस्ट करें। और नए जेनरेटिव AI इनोवेशन्स की मदद से, वे स्ट्रक्चर रेफ़रेंस, ऑब्जेक्ट कंपोजिट और स्टाइल किट्स जैसी क्षमताओं का इस्तेमाल करके लगातार दृश्य और कैंपेन स्टाइल्स में ब्रांड इमेजेज़ को निर्बाध रूप से रख सकते हैं।
Firefly सर्विसेज़ की मदद से एसेट वैरिएशन्स को ज़रूरत के हिसाब से कम या ज़्यादा प्रोड्यूस करें।
Firefly सर्विसेज़ — Firefly और Creative Cloud API के एक सेट की मदद से विभिन्न ऑडियंसेज़, चैनल्स और मार्केट्स के लिए हाई-क्वालिटी वेरिएशन्स के प्रोडक्शन का काम ऑटोमेट करें। आपकी स्टाइल, इमेजेज़, और प्रॉडक्ट्स पर ट्रेन किए गए कस्टम मॉडल्स की मदद से, ब्रैंड के हिसाब से बनाए जाने वाले कॉन्टेंट को ज़रूरत के मुताबिक छोटे या बड़े पैमाने पर क्रिएट करें। Creative Cloud और Adobe Express में इन एसेट्स को आसानी से रिफ़ाइन करें।
Adobe Express की मदद से, मार्केटर्स के लिए ब्रैंड की इमेज से मेल खाने वाला कंटेंट क्रिएट करना मुमकिन बनाएँ।
मार्केटिंग और अन्य टीमों को ऐसी असाधारण सामग्री बनाने में सक्षम करें, जो व्यवसाय के लिए सुरक्षित हो, जिसमें इमेजेज़, वीडियो, एनिमेशन और प्रेज़ेंटेशन शामिल हैं। टीमें Firefly द्वारा संचालित जेनरेटिव AI फ़ीचर्स का उपयोग करके अपनी आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए उत्पादन के लिए तैयार एसेट्स को आसानी से रीमिक्स, आकार बदल सकती हैं और स्थानीयकृत कर सकती हैं। गार्डरेल्स और ब्रांड किट के साथ लॉक किए गए टेम्पलेट्स सब कुछ सुसंगत रखते हैं और Creative Cloud एकीकरण सहयोग को सुव्यवस्थित करता है।
देखें कि यह कैसे काम करता है।
विशेषज्ञ इनसाइट।
फ़ास्ट कंपनी में Adobe
खेल के मैदान से प्रोडक्शन तक: जेनरेटिव AI के साथ अपने कंटेंट परिवर्तन को कैसे शुरू करें
केनेथ रीज़मैन द्वारा
BCG और Adobe
GenAI किस तरह मार्केटिंग में क्रिएटिविटी के भविष्य को आकार दे रहा है
मैथ्यू क्रॉप, एलेक्स बैक्सटर, रॉब फ़गनानी और केनेथ रीज़मैन द्वारा
IDC
मानवीय सीमाओं से परे: अंदर GenAI के साथ क्रिएटिव कंटेंट का भविष्य
मार्सी मैडॉक्स द्वारा
ग्राहक की स्टोरी
- IBM
- dentsu
- Mattel
- IPG
देखें कि कैसे IBM, Firefly की मदद से कॉन्टेंट क्रिएशन और डिजिटल मार्केटिंग में नई जान डाल रहा है।
IBM ने AI से जेनरेट होने सोशल एसेट्स का इस्तेमाल करके एंगेजमेंट में 26 गुना की बढ़ोतरी की है और क्रिएटिव्स व मार्केटर्स ज़्यादा ज़रूरी चीज़ों पर ध्यान दे सकें, इसके लिए अपने कामकाज को ज़्यादा कारगर व असरदार भी बनाया है।
जानें कि कैसे dentsu ने Adobe Express के साथ मार्केटिंग के लिए 70% तेज़ समय हासिल किया है।
जानें कि कैसे वैश्विक एजेंसी 145 बाजारों में मार्केटर्स को Adobe Express के साथ लगातार उत्कृष्ट ऑन-ब्रांड कंटेंट बनाने में सक्षम बनाती है।
देखें कि कैसे Mattel ने Firefly के साथ पैकेजिंग डिज़ाइन में क्रांति ला दी है।
वैश्विक खिलौना निर्माता कंपनी पहले से कहीं अधिक तेज़ी से उच्च गुणवत्ता वाली पैकेजिंग अवधारणाओं को विकसित करने, दोहराने और विचार करने के लिए जेनरेटिव AI का उपयोग करती है, जिससे मॉकअप सामग्री की लागत लगभग शून्य हो जाती है।
IPG Health’s Studio Rx उत्पादन को Firefly और कस्टम मॉडल्स के साथ बढ़ाता है।
जानें कि वैश्विक प्रोडक्शन कंपनी ने कैसे कुछ ही सप्ताहों में संपूर्ण डिजिटल रीब्रांडिंग कर दी - और वह भी क्रिएटिव नियंत्रण और उच्चतम गुणवत्ता मानकों को बनाए रखते हुए।
एनालिस्ट की राय।
“यह उन टूल्स के जैसा नहीं है जिसमें पहले छह महीनों तक आज़माकर देखने के लिए कहा जाता है और सारी कमियाँ-अच्छाइयाँ उसके बाद देखी जाती हैं…. जो एंटरप्राइज़ेज़ नए डिजिटल एक्सपीरियंस टूल्स का इस्तेमाल करने से इसलिए कतराते हैं क्योंकि उन टूल्स में अभी शायद सिक्योरिटी व प्राइवेसी के लिए ज़रूरी इंतज़ाम न किए गए हों, उनके लिए अच्छी खबर है कि Adobe के कई टूल्स आम तौर पर उपलब्ध हैं।”
लिज़ मिलर, मार्च 2024, Constellation Research
"Adobe अब तक अविश्वसनीय रूप से सफल रहा है। इसने जेनरेटिव AI के लिए व्यावसायिक रूप से व्यवहार्य सेवा विकसित करने के साथ भविष्य के लिए एक दृष्टिकोण प्रस्तुत किया।"
जय पैटीसाल, मार्च 2024, Forrester Research