'Creative Cloud एंटरप्राइज़' एडिशन 4
Creative Cloud में मौजूद जेनरेटिव AI की मदद से क्रिएटिव टीम्स के काम करने की रफ़्तार बढ़ाएँ।
Creative Cloud में इंटीग्रेट किए गए Adobe Firefly जेनरेटिव AI व कोलैबोरेशन टूल्स की मदद से आइडियाज़ जेनरेट करें व कम या ज़्यादा, जितनी ज़रूरत हो उस हिसाब से ब्रैंड की इमेज से मेल खाने वाला शानदार कॉन्टेंट तेज़ी से तैयार करें।
और ज़्यादा आइडियाज़ को तेज़ी से सच की ज़मीन पर उतारें।
खाली कैनवस को भूल जाएँ और सबसे बढ़िया कॉन्सेप्ट तक पहुँचने के लिए नए-नए कॉन्सेप्ट्स तेज़ी से जेनरेट करें और उनपर काम करें। रियल टाइम में शेयर करें, कॉमेंट करें, व तरह-तरह के आइडियाज़ आज़माकर देखें, और समय बचाने के लिए स्ट्रक्चर रेफ़रेंसेज़ जैसी जेनरेटिव खूबियों का इस्तेमाल करें।
क्रिएटिव प्रॉडक्शन बढ़ाएँ।
दुहराव वाले मैन्युअल कामों की ज़रूरत खत्म करें और जल्द से जल्द बेहतरीन क्वालिटी वाला आउटपुट पाएँ। Adobe Photoshop में जेनरेटिव फ़िल और Adobe Illustrator में 'वेक्टर जेनरेट करें' जैसी Firefly सुविधाओं की मदद से क्रिएट करें और जेनरेट किए गए एसेट्स को अपने Creative Cloud ऐप्स में रिफ़ाइन करें।
ब्रैंड के हिसाब से बनाए जाने वाले कॉन्टेंट को ज़रूरत के मुताबिक छोटे या बड़े पैमाने पर क्रिएट करें।
अलग-अलग ऐप्स व यूज़र्स के बीच शेयर किए गए टेम्प्लेट्स व लाइब्रेरीज़ के साथ आने वाली स्टाइल किट्स की मदद से कन्सिसटेंसी बनाए रखें। पूरा क्रिएटिव कंट्रोल अपने हाथ में रखते हुए चुटकियों में अपने ब्रैंड क्रिएटिव्स के बेहतरीन वर्शन्स तैयार करने के लिए नए ऑब्जेक्ट कंपोज़िट्स का इस्तेमाल करें।
जानें कि 'Creative Cloud एंटरप्राइज़' एडिशन 4 में जेनरेटिव AI की मदद से क्या-क्या किया जा सकता है।
दमदार ऐप्स की मदद से शानदार कॉन्टेंट बनाएँ।
Adobe Photoshop, Illustrator, Premiere Pro, Lightroom, और InDesign सहित 20+ वर्ल्ड-क्लास Creative Cloud ऐप्स का इस्तेमाल करके बेहतरीन क्वालिटी की इमेजेज़, ग्राफ़िक्स, वेक्टर्स, वीडियोज़, एनिमेशन्स, व और भी बहुत कुछ बनाएँ।
इंटीग्रेट किए गए जेनरेटिव AI की मदद से बेहतर कॉन्टेंट तेज़ी से डिलीवर करें।
Creative Cloud ऐप्स में मौजूद जेनरेटिव फ़िल और जेनरेटिव एक्सपैंड जैसी Firefly सुविधाओं की मदद से कॉन्टेंट को फ़ौरन क्रिएट और एडिट करें। क्रिएटिव टीम्स पूरे भरोसे के साथ काम कर सकती हैं, क्योंकि Firefly में क्रिएट की गई चीज़ें कमर्शियल कामों में इस्तेमाल किए जाने के लिए सेफ़ होती है।
सिर्फ़ 'Creative Cloud एंटरप्राइज़' एडिशन 4 में
स्टाइल किट्स की मदद से, सभी चीज़ों को ब्रैंड की इमेज के मुताबिक रखें।
Firefly प्रॉम्प्ट्स, रेफ़रेंस एसेट्स, और प्रीसेट्स को सेव करने, शेयर करने, और उन्हें फिर से इस्तेमाल करने के लिए स्टाइल टेम्प्लेट्स बनाएँ। टेम्प्लेट्स को टीम्स व ऐप्स के बीच शेयर करके साथ मिलजुलकर काम करना आसान बनाएँ व पक्का करें कि सभी के जेनरेटिव AI आउटपुट्स कोहेसिव नज़र आएँ।
केवल एंटरप्राइज़ के लिए Creative Cloud संस्करण 4 में उपलब्ध है
नए ऑब्जेक्ट कंपोज़िट्स की मदद से, प्रॉडक्ट मर्चेंडाइज़िंग को बेहतर बनाएँ।
प्रॉडक्ट इमेजेज़ व अन्य ऑब्जेक्ट्स को AI से जेनरेट किए गए अच्छी क्वालिटी के हार्मोनियस टोन्स, कलर्स, लाइटिंग, व टेक्सचर्स वाले सीन्स में आसानी से मिलाएँ, चुटकियों में। पूरा क्रिएटिव कंट्रोल अपने हाथ में रखते हुए वैरिएशन्स बनाने के लिए ऑब्जेक्ट्स का साइज़ बदलें, उन्हें एक जगह से दूसरी जगह ले जाएँ, और मनचाही जगहों पर रखें।
Firefly और Adobe Stock की मदद से अनगिनत आइडियाज़ जेनरेट करें।
ढेर सारे विज़ुअल्स को एक साथ दर्शाने के लिए टेक्स्ट-टू-इमेज व स्ट्रक्चर रेफ़रेंस जैसे फ़ीचर्स इस्तेमाल करें, और Adobe Stock के एसेट्स में भी मनमुताबिक बदलाव करने के लिए Firefly के फ़ीचर्स इस्तेमाल करें। एडिशन 4 में Adobe Stock के स्टैंडर्ड एसेट्स को अनगिनत बार डाउनलोड करने की सुविधा होती है और प्रीमियम Adobe Stock वाले एडिशन 4 से पूरे के पूरे प्रीमियम कलेक्शन का ऐक्सेस मिलता है।
Creative Cloud ऐप्स में मौजूद AI फ़ीचर्स को एक्सप्लोर करें।
नया 'बैकग्राउंड जेनरेट करें' फ़ीचर
किसी बैकग्राउंड को सब्जेक्ट की लाइटिंग, शैडोज़, और पर्सपेक्टिव से मेल खाने वाले कॉन्टेंट से रिप्लेस करें।
डिस्ट्रैक्शन रिमूवल के साथ नया 'रिमूव' टूल
यह फ़ीचर एक ही बार में अनचाहे लोगों और तारों की पहचान कर लेता है और उन्हें इमेजेज़ में से हटा देता है।
टेक्स्ट-टू-इमेज
मिनट्स के अंदर ढेरों क्रिएटिव आइडियाज़ आज़माकर देखें और कई इमेजेज़ को कम्बाइन करके कुछ नया बनाएँ।
जेनरेटिव फ़िल
आसान टेक्स्ट प्रॉम्प्ट्स का इस्तेमाल करके इमेजेज़ को बिना कोई नुकसान पहुँचाए कॉन्टेंट जोड़ें या हटाएँ।
जेनरेटिव एक्सपैंड
किसी इमेज को एक्सपैंड करें और देखें कि एक्सपैंड होने वाले कैनवस में अपने आप नया कॉन्टेंट आ जाएगा और यह कॉन्टेंट मौजूदा इमेज के साथ बेहद आसानी से घुलमिल जाएगा।
जेनरेटिव शेप फ़िल
यूज़र्स अपनी वेक्टर आउटलाइन को जल्दी से भर सकते हैं और खुद के आर्टवर्क के लुक व फ़ील से मेल खाने वाले ऑपशन्स एक्सप्लोर कर सकते हैं।
टेक्स्ट-टू-पैटर्न
सीमलेस पैटर्न्स बनाएँ, उन्हें अपनी स्वैच लाइब्रेरी में सेव करें, और कहीं पर भी अप्लाई करें।
टेक्स्ट-टू-वेक्टर ग्राफ़िक
अपने आइडियाज़ को पूरी तरह से एडिट किए जा सकने वाले वेक्टर ग्राफ़िक सीन्स, सब्जेक्ट्स, और आइकॉन्स में बदलें।
जेनरेटिव रीकलर
अपने आर्टवर्क में कई तरह के कलर्स, पैलेट्स, और थीम्स एक्स्प्लोर करें, इसके लिए मैन्युअल रीकलरिंग की कोई ज़रूरत नहीं।
जेनरेटिव एक्सपैंड
अपनी इमेजेज़ को आसानी से एक्सटेंड करें, ताकि वे आपके लेआउट में फ़िट हो जाएँ।
टेक्स्ट-टू-इमेज
प्रॉम्प्ट टाइप करें और अपने लेआउट के लिए शानदार इमेज जेनरेट करें।
नया जेनरेटिव एक्सटेंड (बीटा)
Premiere Pro (बीटा) में जेनरेटिव एक्सटेंड की मदद से फ़्रेम्स जोड़ें, ऐम्बिएंट ऑडियो को लंबा करें, और अजीबोगरीब कट्स को बाहर निकालें।
टेक्स्ट-आधारित एडिटिंग
इम्पोर्ट के समय आपके वीडियो को अपने आप ट्रांसक्राइब किए जाने की सुविधा पाएँ, उसके बाद बस टेक्स्ट को कॉपी-पेस्ट करके चटपट एक रफ़-कट बनाएँ।
एन्हांस स्पीच
बिलकुल साफ़-सुथरा डायलॉग हासिल करें, बैकग्राउंड न्वाइज़ हटाएँ, और ऑडियो की क्वालिटी को हर तरह से बेहतर बनाएँ।
स्पीच-टू-टेक्स्ट
18 लैंग्वेजेज़ में ट्रांस्क्रिप्ट्स जेनरेट करें, अलग-अलग स्पीकर्स के बीच में फ़र्क करें, और मीडिया की लय-ताल व स्पीच पैटर्न्स से मेल खाने वाले कैप्शन्स तैयार करें।
जेनरेटिव रिमूव
ध्यान भटकाने वाली चीज़ों को उनकी कोई भी निशानी छोड़े बिना अपनी फ़ोटोज़ से बाहर निकालें।
लेंस ब्लर
अपने सब्जेक्ट पर आसानी से फ़ोकस करने के लिए नए वन-टैप प्रीसेट्स का इस्तेमाल करें और पोर्ट्रेट इफ़ेक्ट बनाते हुए बाकी सब कुछ धुँधला कर दें।
अडाप्टिव प्रीसेट्स
आपकी इमेज के लिए सबसे अच्छा फ़िल्टर खोजने और ढूँढने के लिए ये प्रीसेट्स AI का इस्तेमाल करते हैं।
दमदार ऐड-ऑन्स के साथ और भी बहुत कुछ करें।
Adobe Stock प्रीमियम एसेट्स
दुनिया के सबसे हुनरमंद आर्टिस्ट्स में गिने जाने वाले कुछ आर्टिस्ट्स के फ़ोटोज़, वेक्टर्स, इलस्ट्रेशन्स, वीडियोज़, म्यूज़िक, व अन्य चीज़ों को ऐक्सेस करने के लिए प्रीमियम Adobe Stock के साथ आने वाला 'Creative Cloud एंटरप्राइज़' एडिशन 4 चुनें।
Frame.io एंटरप्राइज़
सिक्योर व ज़रूरत के हिसाब से छोटे या बड़े पैमाने पर इस्तेमाल की जा सकने वाली क्रिएटिव मैनेजमेंट व कोलैबोरेशन लेयर पाएँ। यह लेयर क्रिएटिव टीम्स के लिए एसेट्स व स्टेकहोल्डर्स को कारगर व असरदार ढंग से मैनेज करना, फ़ीडबैक व रिव्यूज़ को एक जगह से ही मैनेज करना, व और ज़्यादा व तेज़ डिलीवरी देने वाले एंड-टू-एंड क्रिएटिव वर्कफ़्लोज़ को कारगर व असरदार बनाना मुमकिन बनाती है।
Adobe Firefly सर्विसेज़
20+ Firefly व Creative Cloud APIs की मदद से, अलग-अलग ऑडियन्सेज़, चैनल्स, व मार्केट्स के हिसाब से अच्छी क्वालिटी वाले एसेट वैरिएशन्स का प्रॉडक्शन ऑटोमेट करें।
Adobe Firefly के कस्टम मॉडल्स
अपने ब्रैंड की स्टाइल, इमेजेज़, व प्रॉडक्ट्स के हिसाब से कस्टम मॉडल्स ट्रेन करें, ताकि आप अपने लुक व फ़ील से मेल खाने वाले कॉन्टेंट को ज़रूरत के हिसाब से कम या ज़्यादा तादाद में क्रिएट कर सकें।
एनालिस्ट्स का क्या कहना है।
“Adobe की सबसे अहम ताकत है कि यह एंटरप्राइज़-ग्रेड वाले वर्कफ़्लोज़ व IP सेफ़्टी को मुमकिन बनाने वाले फ़्रेमवर्क के अंदर ही बढ़िया क्वालिटी वाले इमेज आउटपुट्स मुहैया करा सकती है।”
कीथ कर्कपैट्रिक, Futurum, Adobe ने Firefly Image 3 मॉडल और Photoshop एनहान्समेंट्स को लेकर अनाउंसमेंट की (अप्रैल 2024)
“Adobe Firefly क्रिएटिव प्रोफ़ेशनल्स को ऐसे टूल्स ऑफ़र करता है, जिनकी मदद से वे अपने क्रिएटिव कामों में बहुत सारे स्टेप्स को पूरा करने से बच सकते हैं, और इस तरह और ज़्यादा कॉन्टेंट क्रिएट कर सकते हैं।”
जे.पी.गाउंडर, Forrester, जेनरेटिव AI की मदद से एम्प्लॉईज़ की प्रॉडक्टिविटी कैसे बढ़ाएँ (मार्च 2024)
आइए देखें कि Adobe की मदद से क्रिएटिव टीम्स के काम करने की रफ़्तार कैसे बढ़ाई जा सकती है।
जानें कि 'Creative Cloud एंटरप्राइज़' एडिशन 4 की मदद से क्या-क्या किया जा सकता है।