AI वीडियो एडिटिंग के और फ़ीचर्स।

मॉर्फ़ कट

कलर मैच

रीमिक्स

अपने साउंडट्रैक और विज़ुअल्स का तालमेल बनाए रखें। एडिट करते हुए वीडियो और म्यूज़िक की टाइमिंग मैच कराने के लिए म्यूज़िक को रीटाइम करें। वीडियो और ऑडियो को मैन्युअल रूप से सिंक करने में घंटों का समय खर्च करने के बजाय AI की ताकत का इस्तेमाल करें और स्क्रीन पर दिखने वाले विज़ुअल्स व स्पीकर्स से बाहर आ रही आवाज़ में तालमेल बनाए रखें और ऐसा करते हुए साउंडट्रैक के असर में भी कोई कमी न आने दें।

ऑटो डकिंग

पक्का करें कि डायलॉग और बैकग्राउंड ऑडियो में बिलकुल सही तालमेल हो। जब भी कोई बोल रहा हो, तब हर बार बैकग्राउंड साउंड लेवल्स को मैन्युअल रूप से एडजस्ट करने में बहुत समय लगता है। ऑडियो डकिंग अपने आप ऑडियो कीफ़्रेम्स तैयार कर देता है जो डायलॉग के समय म्यूज़िक व साउंड इफ़ेक्ट्स को कम कर देते हैं। फिर जब कोई बात नहीं कर रहा हो, तो यही फ़ीचर्स साउंडट्रैक को वापस भी ले आते हैं।

ऑटो रीफ़्रेम