मेंबरशिप और कैंसलेशन की शर्तें
जैसे ही आपके भुगतान की प्रक्रिया पूरी हो जाती है, सेवा शुरू कर दी जाती है। आपसे एकमुश्त राशि के तौर पर खरीदारी के समय बताया गया सालाना रेट लिया जाएगा जिसमें लागू टैक्स भी शामिल होंगे। जब तक आप अपना अनुबंध कैंसिल नहीं करते, उसे आपकी सालाना रिन्यूअल तारीख को अपने आप रिन्यू कर दिया जाएगा। रिन्यूअल रेट में बदलाव किया जा सकता है, लेकिन इसके बारे में हम आपको हमेशा पहले से जानकारी देंगे। अगर आप इसे ऑर्डर देने के 14 दिनों के अंदर कैंसिल कर देते हैं, तो आपको पूरा रिफ़ंड मिलेगा। अगर आप 14 दिनों के बाद कैंसिल करते हैं, तो आपका भुगतान रिफ़ंड नहीं होगा और आपकी सेवा अनुबंध की अवधि के खत्म होने तक चालू रहेगी। आप किसी भी समय अपने अकाउंट मैनेज करें पेज पर जाकर या ग्राहक सहायता से संपर्क करके इसे कैंसिल कर सकते हैं।
Adobe, इसका लोगो, Creative Cloud, Lightroom और Photoshop या तो रजिस्टर किए गए ट्रेडमार्क हैं या ये अमेरिका और/या दूसरे देशों में Adobe के ट्रेडमार्क हैं। अन्य ट्रेडमार्क पर उनके मालिकों का हक है।