क्या आपको कुछ पूछना है? हमारे पास आपके सवालों के जवाब मौजूद हैं।
'वीडियो जेनरेट करें' Adobe Firefly Video Model की मदद से काम करने वाला एक वेब मॉड्यूल होता है, जो टेक्स्ट और/या इमेज प्रॉम्प्टस से वीडियोज़ बनाता है। इसे इस तरह से डिज़ाइन किया गया है कि यह कमर्शियल कामों में इस्तेमाल किए जाने के लिए सेफ़ होता है और इसकी मदद से आपकी क्रिएटिव समझ को चटपट सामने लाने वाली पूरी तरह से नई वीडियो क्लिप्स बनाई जा सकती हैं, गैप्स को भरने के लिए बी-रोल बनाया जा सकता है, या किसी शॉट में नए एलिमेंट्स डाले जा सकते हैं।
अभी तक के अपने सबसे शानदार वीडियोज़ जेनरेट करने के लिए Adobe के हेल्प सेंटर पर जाएँ और टेक्स्ट प्रॉम्प्टस लिखने के बारे में डिटेल में जानकारी पाएँ और प्रॉम्प्ट्स के एग्ज़ामपल्स देखें।
फ़िलहाल, 'वीडियो जेनरेट करें' से जेनरेट होने वाले वीडियोज़ पाँच सेकंड्स के होते हैं, उनका रेज़ॉल्यूशन 720p होता है, और उन्हें mp4 फ़ाइल के रूप में डाउनलोड किया जा सकता है।
हमारी कोशिश है कि Firefly में क्रिएट की गई हर चीज़ कमर्शियल कामों में इस्तेमाल किए जाने के लिए सेफ़ रहे। यही वजह है कि Firefly वीडियो मॉडल को ट्रेन करने के लिए लाइसेंस वाले कॉन्टेंट, जैसे कि Adobe Stock के कॉन्टेंट का और पब्लिक डोमेन में मौजूद कॉन्टेंट (जिसके कॉपीराइट की वैलिडिटी खत्म हो चुकी है) का इस्तेमाल किया गया है। इसे Adobe यूज़र कॉन्टेंट का इस्तेमाल करके ट्रेन नहीं किया गया है।
जब जेनरेटिव AI का इस्तेमाल करके किसी इमेज या टेक्स्ट को वीडियो क्लिप्स में बदला जाए, तो वह एक जेनरेट किया हुआ वीडियो होता है। चाहे आपको किसी फ़िल्म के लिए बी-रोल फ़ुटेज बनानी हो, आसान ट्रांज़िशन के लिए दो सीन्स को एक साथ कनेक्ट करना हो, या क्विक कट से बचने के लिए किसी शॉट को बड़ा करना हो, वीडियो जेनरेट करने से आपके लिए अपने आइडिया को सच की ज़मीन पर उतारना आसान हो जाता है।
टेक्स्ट-टू-वीडियो आपके टेक्स्ट प्रॉम्प्ट में मौजूद आइडियाज़ को एनलाइज़ करने व उन्हें वीडियोज़, इमेजेज़, या आर्ट में ट्रांसफ़ॉर्म करने का काम मशीन लर्निंग व नैचुरल लैंग्वेज प्रॉसेसिंग (NLP) के ज़रिए करता है।
हाँ, यूज़र्स सोशल मीडिया पोस्ट्स बनाने, वीडियो टाइमलाइन्स में एक क्विक क्लिप बनाने, या स्पेशल इफ़ेक्ट्स बनाने के लिए AI की मदद से स्टैटिक इमेज को आसानी से वीडियो में बदल सकते हैं।