Adobe Firefly में क्रिएटिव जेनरेटिव AI मॉडल्स शामिल होते हैं। Firefly की मदद से काम करने वाले फ़ीचर्स को Adobe के सबसे जाने-माने ऐप्स व Adobe Stock में एम्बेड किया गया है।
Adobe ने पिछले 40 सालों में जो टेक्नोलॉजीज़ बनाई हैं, Firefly में उसी काम को आगे बढ़ाया गया है। इसे बनाने के पीछे यह सोच काम कर रही है कि लोगों के लिए अपने आइडियाज़ को बिलकुल सटीक ढंग से अमल में लाना मुमकिन होना चाहिए।
जेनरेटिव AI एक किस्म का आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस है जो टेक्स्ट व अन्य किस्म के इनपुट्स को तब्दील करके चौंकाने वाले नतीजे दे सकता है। हालांकि, इस टेक्नोलॉजी का कन्वर्सेशन AI इमेज और आर्ट जनरेशन पर केंद्रित है, लेकिन जेनरेटिव AI टेक्स्ट प्रॉम्प्ट से स्टैटिक इमेज जनरेट करने के अलावा और भी बहुत कुछ कर सकता है। कुछ आसान से शब्दों और सही AI जेनरेटर की मदद से, कोई भी व्यक्ति वीडियो, डॉक्युमेंट्स और डिजिटल एक्सपीरियंसेज़ के साथ-साथ शानदार इमेजेज़ और आर्ट बना सकता है। AI आर्ट जेनरेटर्स ब्रश, वैक्टर और टेक्स्चर जैसे "क्रिएटिव बिल्डिंग ब्लॉक्स" को बनाने के लिए भी उपयोगी हो सकते हैं, जिनसे कॉन्टेंट को शुरुआत से बनाया जा सकता है।
हमारी कोशिश है कि Firefly में क्रिएट की गई हर चीज़ कमर्शियल कामों में इस्तेमाल किए जाने के लिए सेफ़ रहे। यही वजह है कि Firefly के पहले मॉडल को ट्रेन करने के लिए Adobe Stock की लाइसेंस वाली इमेजेज़ और पब्लिक डोमेन में मौजूद कॉन्टेंट (जिसके कॉपीराइट की वैलिडिटी खत्म हो चुकी है) का इस्तेमाल किया गया है।
नुकसानदायक बायसेज़ या स्टीरियोटाइप्स के खतरे कम करने के लिए हम अपने जेनरेटिव AI मॉडल्स की अंदरूनी टेस्टिंग करते हैं। हम फ़ीडबैक देने की सुविधा भी मुहैया कराते हैं, ताकि यूज़र्स किसी भी तरह के पोटेन्श्यल बायस के बारे में हमें बता सकें और हम उससे निपटने के लिए ज़रूरी कदम उठा सकें।
इसके अलावा, Adobe कॉन्टेंट क्रेडेंशियल्स की मदद से डिजिटल कॉन्टेंट में भरोसा और ट्रांसपरेंसी लाने के लिए कमिटेड है। कॉन्टेंट क्रेडेंशियल्स एक डिजिटल "न्यूट्रिशन लेबल" के रूप में काम करते हैं, जो इस बारे में अहम जानकारी दिखा सकते हैं कि कॉन्टेंट कैसे और कब बनाया और मॉडिफ़ाई किया गया था, और यह भी कि उस कॉन्टेंट में AI इस्तेमाल हुआ था या नहीं और AI का इस्तेमाल हुआ था, तो कैसे हुआ था। Firefly में बनाई गई इमेजेज़ के साथ Adobe ऑटोमैटिक ढंग से कॉन्टेंट क्रेडेंशियल्स अटैच कर देता है, ताकि यह पता चल सके कि उन्हें AI से जेनरेट किया गया था। इस लेवल की ट्रांसपरेंसी से यूज़र्स को अपना कॉन्टेंट ऑथेंटिकेट करने का तरीका मिल जाता है और कॉन्टेंट को ऑनलाइन देखने वाले कंज़्यूमर्स को सोच-समझ कर फ़ैसला लेने में मदद मिलती है।
क्रॉस-इंडस्ट्री कोलिशन कॉन्टेंट ऑथेंटिसिटी इनिशिएटिव (CAI) के पीछे का मिशन यही है। CAI की शुरुआत 2019 में की गई थी और शुरुआत करने वालों में Adobe भी शामिल थी। अब इसके मेंबर्स की तादाद 3,300 से ज़्यादा हो चुकी है जिसमें टेक कंपनीज़, न्यूज़ ऑर्गनाइज़ेशन्स, NGOs, और अकेडीमिया वगैरह शामिल हैं। CAI कोलिशन फ़ॉर कॉन्टेंट प्रॉविनेंस एंड ऑथेंटिसिटी (C2PA) इंडस्ट्री स्टैंडर्ड्स ऑर्गनाइज़ेशन के साथ मिलकर काम करता है, जिसने कॉन्टेंट क्रेडेंशियल्स में इस्तेमाल की जाने वाली प्रॉविनेंस टेक्नोलॉजी के लिए टेक्निकल स्पेसिफ़िकेशन तैयार किया है।
आपके Creative Cloud, Adobe Express, Firefly, या Adobe Stock सब्सक्रिप्शन में मासिक जेनरेटिव क्रेडिट्स शामिल होती हैं जो आपको Firefly की मदद से काम करने वाले कॉन्टेंट क्रिएशन फ़ीचर्स का ऐक्सेस देती हैं।
जेनरेटिव क्रेडिट्स के बारे में और जानें।पूरी दुनिया के अलग-अलग हिस्सों में मौजूद यूज़र्स Firefly की मदद से जेनरेटिव AI की ताकत आज़माकर देखने के लिए 100 से ज़्यादा लैंग्वेजेज़ में टेक्स्ट प्रॉम्प्ट्स डाल सकते हैं। ऑडियो और वीडियो ट्रांसलेशन के लिए, Firefly 20 से ज़्यादा लैंग्वेजेज़ सपोर्ट करता है।
फ़िलहाल हम अंग्रेज़ी में ट्रांसलेट करने के लिए Microsoft Translator के मशीन ट्रांसलेशन का इस्तेमाल करके 100 से ज़्यादा भाषाओं के प्रॉम्प्ट्स को सपोर्ट करते हैं। हर भाषा की बारीकियों के चलते मुमकिन है कि ट्रांसलेट किए गए प्रॉम्प्ट्स के आधार पर कुछ जेनरेशन्स गलत हों या आपकी उम्मीदों पर खरी न उतरें। हम समस्याओं की पहचान करने और उन्हें ठीक करने के लिए जी-जान से जुटे हुए हैं। गलत ट्रांसलेशन रिज़ल्ट्स के बारे में बताने के लिए, कर्सर को जेनरेट की गई इमेज के ऊपर ले जाएँ और 'रिपोर्ट करें' टूल पर क्लिक करें।
Firefly के अंदर मौजूद इमेज जेनरेशन मॉडल्स की नई जेनरेशन बेहतर क्वालिटी की इमेजेज़ क्रिएट करती है, प्रॉम्प्ट्स का बेहतर इंटरप्रिटेशन करती है, और इमेजेज़ में ज़्यादा सटीक टेक्स्ट तैयार करती है।
अपने Firefly मॉडल्स को ट्रेन करने के लिए हम सिर्फ़ वही डेटा इस्तेमाल करते हैं, जिसे इस्तेमाल करने के राइट्स हमारे पास हैं। शुरुआती मॉडल्स को Adobe Stock में मौजूद इमेजेज़, ओपन लाइसेंस वाले कॉन्टेंट, और पब्लिक डोमेन में मौजूद कॉन्टेंट (जिसके कॉपीराइट की वैलिडिटी खत्म हो चुकी है) से मिलकर बने बिलकुल अलग किस्म के डेटा का इस्तेमाल करके ट्रेन किया गया था।
हमने अपने कस्टमर्स के लिए उनके खुद के कस्टम मॉडल्स को ट्रेन करने की सुविधा भी उपलब्ध कराई है, ताकि वे अपनी खुद की स्टाइल्स में और अपने खुद के सब्जेक्ट्स और/या ब्रैंड लैंग्वेज में आसानी से कॉन्टेंट जेनरेट कर सकें।
नहीं। Adobe Stock के एडिटोरियल कॉन्टेंट का इस्तेमाल Adobe Firefly के जेनरेटिव AI मॉडल्स को ट्रेन करने के लिए नहीं किया जाता।
नहीं, Firefly के मॉडल्स में कस्टमर्स के कॉन्टेंट की कॉपीज़ शामिल नहीं हैं।
नहीं। ट्रेन करने के लिए हम Creative Cloud के सब्सक्राइबर्स का पर्सनल कॉन्टेंट इस्तेमाल नहीं करते। Adobe Stock Contributors की बात की जाए, तो स्टॉक कॉन्ट्रिब्यूटर लाइसेंस अग्रीमेंट्स के मुताबिक Stock में मौजूद कॉन्टेंट को Firefly की ट्रेनिंग में इस्तेमाल होने वाले डेटासेट में शामिल किया गया है।
Adobe में हमने
जेनरेटिव AI को डेवलप और डिप्लॉय करने के लिए जवाबदेही, ज़िम्मेदारी, और ट्रांसपरेंसी से जुड़े अपने AI एथिक्स के उसूलों को आधार बनाया है। हम जेनरेटिव AI को इस तरह डेवलप करते हैं जो हमारे कस्टमर्स के लिए रिस्पेक्टफ़ुल हो और हमारी कंपनी के उसूलों पर खरा उतरता हो। इस बारे में ज़्यादा जानकारी पाने के लिए
Adobe में AI एथिक्स को पढ़ें और देखें कि हम इसके लिए क्या तौर-तरीके अपनाते हैं और हमारी ज़िम्मेदारियाँ क्या हैं।
Adobe की कोशिश है कि Firefly में क्रिएट की गई हर चीज़ कमर्शियल कामों में इस्तेमाल किए जाने के लिए सेफ़ रहे। यही वजह है कि Firefly के शुरुआती कमर्शियल मॉडल को ट्रेन करने के लिए Adobe Stock के जैसे लाइसेंस वाले कॉन्टेंट और पब्लिक डोमेन में मौजूद कॉन्टेंट (जिसके कॉपीराइट की वैलिडिटी खत्म हो चुकी है) का इस्तेमाल किया गया है।
बीटा लेबल के बिना जेनरेटिव AI सुविधाओं के आउटपुट का कमर्शियल रूप से इस्तेमाल किया जा सकता है। जेनरेटिव AI बीटा सुविधाओं के आउटपुट का कमर्शियल रूप से इस्तेमाल तब तक किया जा सकता है जब तक कि प्रोडक्ट में या कहीं और अन्यथा न कहा गया हो, लेकिन बीटा में रहते हुए ये आउटपुट क्षतिपूर्ति के लिए पात्र नहीं हैं।
Adobe Firefly, Adobe GenStudio का एक अभिन्न हिस्सा है - जो मार्केटर्स के लिए ऑन-ब्रांड कंटेंट को तुरंत प्लान करने, क्रिएट करने, मैनेज करने, सक्रिय करने और मापने के लिए एक जेनरेटिव AI की पहली पेशकश है। Adobe GenStudio मूल रूप से Adobe Experience Cloud और Creative Cloud एप्लिकेशन जैसे Frame.io, Adobe Express और Firefly Services को एकीकृत करता है, जिससे कि बड़े पैमाने पर सामग्री उत्पादन को स्वचालित किया जा सके।
Firefly Services जेनरेटिव AI व क्रिएटिव APIs, टूल्स, और सर्विसेज़ का एक सेट है जिसमें कई तरह की खूबियाँ मौजूद होती हैं। इसे कॉन्टेंट जेनरेट करने, एडिटिंग करने, और असेंबली के लिए इस्तेमाल किया जाता है। इससे ऑर्गनाइज़ेशन्स के लिए क्वालिटी व कंट्रोल को बरकरार रखते हुए प्रॉडक्शन को ऑटोमेट करना मुमकिन हो पाता है। Adobe Firefly से चलने वाली ये नई जेनरेटिव AI खूबियाँ ऑर्गनाइज़ेशन्स को कॉन्टेंट प्रॉडक्शन ऑटोमेट करने व उसे अपनी ब्रैंड की ज़रूरतों के मुताबिक बनाने में उनकी मदद करती हैं।
यहाँ पर जाकर और जानें।