Photoshop में जेनरेटिव फ़िल
हमारे क्रिएटिव ऐप्लिकेशन्स के अंदर जेनरेटिव AI.
हमारे क्रिएटिव ऐप्लिकेशन्स के लिए हमारा सबसे ध्यान सबसे ज़्यादा इस बात पर है कि हम अपने कस्टमर्स को बेजोड़ क्रिएटिव कंट्रोल मुहैया करा सकें, ताकि वे अपनी क्रिएटिविटी बाहर ला सकें। हमारा ज़ोर इन बातों पर है कि हमारे ऐप्स की क्वालिटी व परफ़ॉर्मेंस बेहतर बनें, कम्युनिटी की तरफ़ से जिन फ़ीचर्स की सबसे ज़्यादा माँग की गई है उन्हें जोड़ा जाए, और जहाँ भी जेनरेटिव AI वर्कफ़्लोज़ के पूरा होने में मदद कर सके व उन्हें बेहतर बना सके (Photoshop में जेनरेटिव फ़िल, Lightroom में जेनरेटिव रिमूव, व Illustrator में जेनरेटिव रीकलर जैसे फ़ीचर्स के साथ) वहाँ उसे शामिल किया जाए।
हम यह भी समझते हैं कि कम्युनिटी की जेनरेटिव AI से जुड़ी हुई कई तरह की राय है व कई तरह की ज़रूरतें हैं, और वे शायद जेनरेटिव AI फ़ीचर्स का इस्तेमाल नहीं करने का फ़ैसला लें, या Adobe Firefly की जगह अन्य मॉडल्स का इस्तेमाल करना चाहें। हमारे ऐप्लिकेशन्स के अंदर जेनरेटिव AI को लेकर हमारा नज़रिया यह है कि कम्युनिटी के पास तय करने के ऑपशन्स होने चाहिए कि उन्हें AI का इस्तेमाल करना है या नहीं, या अगर इस्तेमाल करना है तो किस तरह से।
गैर-Adobe मॉडल्स
कम्युनिटी के लोग अक्सर हमसे कहते हैं कि हमारे ऐप्लिकेशन्स के अंदर इस्तेमाल किए जा सकने वाले मॉडल्स को लेकर उन्हें ज़्यादा लचीलापन व ऑपशन्स चाहिए। हम अपने ऐप्स में गैर-Adobe जेनरेटिव AI मॉडल्स का इस्तेमाल करने का विकल्प दे सकते हैं। अगर हम गैर-Adobe मॉडल्स इस्तेमाल करने का ऑप्शन उपलब्ध कराते हैं, तो हम आपको साफ़ तौर पर बताएँगे कि कब गैर-Adobe मॉडल्स का इस्तेमाल किया जा रहा है और आपके पास उन मॉडल्स का इस्तेमाल करने या न करने के लिए साफ़ तौर पर उपलब्ध ऑपशन्स होंगे।
हम Adobe ऐप्स में इस्तेमाल के लिए चालू किए जा सकने वाले गैर-Adobe मॉडल्स में मौजूद जानकारी का ऐक्सेस भी उपलब्ध कराएँगे, लेकिन यह तय करने की ज़िम्मेदारी क्रिएटर की होगी कि गैर-Adobe मॉडल्स उनके प्रॉजेक्ट के लिए सही हैं या नहीं, और इसके लिए उन्हें इस तरह की बातों पर गौर करना पड़ सकता है: मॉडल का फ़ोकस क्या है, उसे कैसे ट्रेन किया गया था, वह कमर्शियल कामों में इस्तेमाल के लिए सेफ़ है या नहीं।
चाहे हम अपने क्रिएटिव ऐप्स के अंदर किसी भी जेनरेटिव AI मॉडल को इस्तेमाल करने का विकल्प दें, इतना तय है कि जेनरेटिव AI मॉडल्स को ट्रेन करने के लिए यूज़र कॉन्टेंट का इस्तेमाल न तो किया जाता है और न ही किया जाएगा।
अगर आपको कुछ पूछना है, या बस यूँ ही हमारे साथ जुड़कर कुछ बातचीत करनी है, तो आप हमारे साथ Discord पर या Adobe Community फ़ोरम पर जुड़ सकते हैं।