Adobe का मिशन है दुनिया को ऐसे टूल्स, रिसोर्सेज़, और सल्यूशन्स मुहैया कराना, जो क्रिएटिव कामों को हाथ में लेना और उन्हें पूरा करना मुमकिन बनाएँ।
जेनरेटिव AI एक नई टेक्नोलॉजी है, जिससे लोगों को काफ़ी उम्मीदें हैं। लेकिन क्रिएटिव इंडस्ट्री पर इसका क्या असर हो सकता है, इसे लेकर कई तरह की बातें और चिंताएँ भी निकलकर सामने आई हैं। हमारा विचार है कि AI मानवीय क्रिएटिविटी का प्रतिस्थापन नहीं, बल्कि एक टूल है। हमारा मानना है कि जेनरेटिव AI को ज़िम्मेदारी से विकसित किया जा सकता है, जिसकी शुरुआत क्रिएटर्स के अधिकारों के सम्मान से होती है। क्रिएटिव कम्युनिटी के साथ हम काफ़ी पहले से जुड़े रहे हैं व क्रिएटर्स हमारे लिए काफ़ी अहमियत रखते हैं, और कमर्शियल कामों में इस्तेमाल के लिए सेफ़ हमारे जेनरेटिव AI मॉडल्स की फ़ैमिली, Adobe Firefly इन चीज़ों को ध्यान में रखते हुए ही तैयार की गई है।
Adobe Firefly का विज़न है, लोगों के अंदर की क्रिएटिविटी को एक्सपैंड करने में उनकी मदद करना। Firefly एक इंडिपेंडेंट वेबसाइट है और Adobe ऐप्स के अंदर मौजूद फ़ीचर्स को चलाने वाली टेक्नोलॉजी भी। यह खास तौर पर क्रिएटिव कामों, यूज़ केसेज़, व वर्कफ़्लोज़ को ध्यान में रखकर तैयार किए गए जेनरेटिव AI मॉडल्स और टूल्स उपलब्ध कराता है।
हमारा मानना है कि Adobe Firefly का जेनरेटिव AI सल्यूशन इंडस्ट्री में क्रिएटर्स की ज़रूरतों के हिसाब से सबसे ज़्यादा फ़ायदेमंद है। यह पेज हमारा दृष्टिकोण दर्शाता है कि हम Adobe Firefly के पीछे जेनरेटिव AI मॉडल कैसे विकसित करते हैं। हमारा उद्देश्य यह स्पष्ट करना है कि हम क्या करते हैं और क्या नहीं करते हैं, अपने दृष्टिकोण को व्यापक उद्योग से अलग करना है, तथा एक ऐसा उदाहरण प्रस्तुत करना है, जो उद्योग को अधिक ज़िम्मेदार बनने की दिशा में गाइड कर सके।
Illustrator में जेनरेटिव रीकलर