टील और पर्पल बैकग्राउंड वाली बटरफ्लाई ग्राफ़िक
टील और पर्पल बैकग्राउंड वाली बटरफ्लाई ग्राफ़िक
टील और पर्पल बैकग्राउंड वाली बटरफ्लाई ग्राफ़िक

जेनरेटिव AI के दौर में नई चीज़ें बनाते समय ज़िम्मेदारी से काम करना।

Adobe Firefly के साथ जेनरेटिव AI के बारे में हमारा नज़रिया अपने प्रॉडक्ट्स में AI को इंटीग्रेट करने के हमारे दशकों के तजुर्बे पर आधारित है। अपने ऐप्लिकेशन्स में इसकी ताकत का फ़ायदा उठाने के साथ ही साथ, हम सोच-समझ कर किए जाने वाले ज़िम्मेदार डेवलपमेंट के प्रति और भी ज़्यादा कमिटेड हैं।

Adobe Firefly के साथ जेनरेटिव AI के प्रति हमारा दृष्टिकोण।

कस्टमर कॉन्टेंट का इस्तेमाल करके Adobe Firefly को हम न तो ट्रेन करते हैं और न ही कभी किया है।
हम Adobe Firefly को सिर्फ़ उसी कॉन्टेंट से ट्रेन करते हैं, जिसकी हमारे पास इजाज़त है या जहाँ हमारे पास ऐसा करने के राइट्स हैं।
Adobe Firefly को ट्रेन करने के लिए हम वेब से कॉन्टेंट माइन नहीं करते।
Adobe Stock में कंट्रीब्यूट करने वाले क्रिएटर्स के कॉन्टेंट का इस्तेमाल करके Adobe Firefly को ट्रेन करने के लिए हम उन क्रिएटर्स को मुआवज़ा देते हैं।
हम फ़ेडरल एंटी-इमपर्सनेशन राइट ऐक्ट का सपोर्ट करके क्रिएटिव कम्युनिटी के इंटलेक्चुअल प्रॉपर्टी राइट्स को डिफ़ेंड करते हैं।
हम आपके कॉन्टेंट की ओनरशिप का दावा नहीं करते। इसमें वह कॉन्टेंट भी शामिल है जिसे यूज़र्स Adobe Firefly की मदद से क्रिएट करते हैं।
हम क्रिएटर्स के राइट्स को प्रोटेक्ट करने में यकीन रखते हैं और हमने कॉन्टेंट ऑथेंटिसिटी इनिशिएटिव (CAI) की शुरुआत की है। इस इनिशिएटिव का मकसद है कॉन्टेंट के मालिकाने व इसको क्रिएट करने के तरीके को लेकर ट्रांसपरेंसी पक्की करना।
हमने Adobe Firefly को इस तरह डेवलप किया है कि इसका इस्तेमाल करके कॉपीराइट या इंटलेक्चुअल प्रॉपर्टी राइट्स का उल्लंघन करने वाला कॉन्टेंट नहीं बनाया जा सकता। साथ ही, यह कमर्शियल कामों में इस्तेमाल के लिए भी सेफ़ होता है।
हमने थर्ड पार्टीज़ पर साफ़ तौर पर ऐसी रोक लगाई हुई है और इसके लिए हम कदम उठाते हैं कि वे हमारे सर्वर्स (जैसे, Behance पर) पर होस्ट किए गए कस्टमर कॉन्टेंट को ट्रेनिंग के लिए इस्तेमाल न करें।