क्रिएटर्स के प्रति हमारी कमिटमेंट।
Adobe Firefly के साथ जेनरेटिव AI के बारे में Adobe का नज़रिया इस यकीन पर आधारित है कि क्रिएटिविटी इंसान को बाकियों से अलग बनाने वाली खूबी है, और यह कि जेनरेटिव AI में इस क्रिएटिविटी की मदद करने व उसे बेहतर बनाने की ताकत मौजूद है। हम क्रिएटर्स के राइट्स का लिहाज़ करते हुए AI को ज़िम्मेदारी से डेवलप करने के लिए कमिटेड हैं।