हाज़िर है नया AI। Adobe की पेशकश।

AI की आने वाली दुनिया ठीक यहीं है, बिलकुल अभी-अभी, रोज़-रोज़ काम आने वाले Adobe ऐप्स में। आपको तेज़ी से तरक्की की राह पर ले जाने वाली AI की नई-नई खूबियों की मदद से, काम करने व क्रिएट करने के तौर-तरीकों में बदलाव लाएँ।

क्रिएटर्स के प्रति हमारी कमिटमेंट।

Adobe Firefly के साथ जेनरेटिव AI के बारे में Adobe का नज़रिया इस यकीन पर आधारित है कि क्रिएटिविटी इंसान को बाकियों से अलग बनाने वाली खूबी है, और यह कि जेनरेटिव AI में इस क्रिएटिविटी की मदद करने व उसे बेहतर बनाने की ताकत मौजूद है। हम क्रिएटर्स के राइट्स का लिहाज़ करते हुए AI को ज़िम्मेदारी से डेवलप करने के लिए कमिटेड हैं।

और जानें

हम AI की ताकत आपके हाथों में सौंप रहे हैं।

अनगिनत क्रिएटिव आइडियाज़ सामने लाएँ।

शानदार नई इमेजेज़ हों या सिनेमैटिक वीडियोज़, Adobe Firefly की मदद से किसी भी प्रॉजेक्ट के लिए अच्छी क्वालिटी वाला कॉन्टेंट जेनरेट किया जा सकता है। जल्दी से एनिमेशन्स या बी-रोल फ़ुटेज बनाने हों, या स्मोक, लेंस फ़्लेयर्स, और वॉटर जैसे स्पेशल इफ़ेक्ट्स तैयार करने हों, टेक्स्ट-टू-वीडियो या इमेज-टू-वीडियो का इस्तेमाल करें।

42.81% लिफ़्ट और 1,203 अनोखे आउटबाउंड क्लिक्स/प्रोफ़ाइल्स वाली इमेज

कम या ज़्यादा, जितनी ज़रूरत हो उस हिसाब से अलग-अलग लोगों के मुताबिक तैयार किए गए एक्सपीरियंसेज़ डिलीवर करें।

रोज़-रोज़ के कस्टमर्स को कायल बनाएँ। Adobe Experience Cloud के एडवांस्ड AI फ़ीचर्स की मदद लें और देखें कि डेटा के आधार पर क्या नई-नई चीज़ें की जा सकती हैं, कॉन्टेंट जेनरेट करें और अलग-अलग हालात के हिसाब से अलग-अलग कॉन्टेंट बनाएँ, शानदार डिजिटल एक्सपीरियंसेज़ तैयार करने के लिए वर्कफ़्लोज़ को ऑटोमेट करें।

PDF से कोई सवाल पूछें। और फ़ौरन जवाब पाएँ।

Adobe Acrobat में मौजूद AI Assistant की मदद से, अपने डॉक्युमेंट से सवाल पूछें और चटपट डॉक्युमेंट में मौजूद सोर्सेज़ से जुड़े हुए जवाब पाएँ। वन-क्लिक जेनरेटिव समरीज़ की मदद से, सबसे काम की बातों को अलग से देखें। इससे आपको नेविगेट करने व तेज़ी से ज़रूरी जानकारी हासिल करने में मदद मिलेगी।

Acrobat में AI Assistant
Adobe में मौजूद AI के सभी फ़ीचर्स के बारे में जानें। और जानें

Adobe, AI का इस्तेमाल कैसे करता है।

एक दशक से भी ज़्यादा समय से हम अपने सभी कामों में AI का इस्तेमाल कर रहे हैं। फ़िलहाल, हम AI के एक नए दौर में शामिल हो रहे हैं और इस दौरान हम प्रॉडक्टिविटी बढ़ाने, ज़िम्मेदार ढंग से डेवलपमेंट को सपोर्ट करने, और अपने रोज़ाना के कामकाज में हर किसी के लिए हमारे टूल्स का इस्तेमाल मुमकिन बनाने पर काम कर रहे हैं।