Adobe Advertising Cloud और जनरल डेटा प्रोटेक्शन रेग्युलेशन (GDPR)

डेटा प्रोसेसर के रूप में Adobe Advertising Cloud

जनरल डेटा प्रोटेक्शन रेग्युलेशन (GDPR) यूरोपीय यूनियन का ऐसा नया प्राइवेसी कानून है जो पूरे यूरोपीय यूनियन में डेटा प्रोटेक्शन ज़रूरतों में तालमेल बिठाता है और उन्हें मॉडर्न बनाता है। हालाँकि इसमें कई नई और बेहतर ज़रूरतें शामिल हैं, लेकिन इनमें भीतर मौजूद सिद्धांत समान हैं। नए नियमों में पर्सनल डेटा की व्यापक परिभाषा दी गई है और इनका दायरा व्यापक है, जो ऐसी किसी भी कंपनी को प्रभावित करता है, जो यूरोपीय यूनियन में लोगों को प्रोडक्ट्स या सर्विसेज़ ऑफ़र करती है। आपके भरोसेमंद डेटा प्रोसेसर के रूप में, हम इनका पालन करने और GDPR के पालन की आपकी जर्नी में आपकी मदद करने का वायदा करत हैं।

Data Subject

डेटा सब्जेक्ट

EU में पहचाना गया या पहचाने जाने लायक व्यक्ति (जैसे कंज्यूमर, वेबसाइट विज़िटर).

Data Controller

डेटा कंट्रोलर

डेटा सब्जेक्ट्स (जैसे ब्रांड, एडवर्टाइज़र, पब्लिशर) पर पर्सनल डेटा कलेक्ट और प्रोसेस करने के उद्देश्य और साधन तय करने वाली पार्टी.

Data Processor

डेटा प्रोसेसर

(DSP, SSP, DMP जैसे) डेटा कंट्रोलर की तरफ से पर्सनल डेटा प्रोसेस करने वाली पार्टी.

Adobe पहले ही डेटा प्रोसेसर के रूप में हमारी ज़िम्मेदारियाँ पूरी कर रहा है या इन्हें इंप्लीमेंट कर रहा है. डेटा प्रोसेसर के रूप में, हम सभी Adobe Experience Cloud सॉल्यूशन्स के लिए सिंगल यूनिफ़ाइड सर्विस की तरफ जाने के लिए काम कर रहे हैं.

Adobe Advertising Cloud के साथ GDPR Workflow

डेटा कंट्रोलर्स (एडवर्टाइज़र्स) के लिए यह ज़रूरी होगा कि वे डेटा सब्जेक्ट्स (कंज्यूमर्स/ऑडिएंस) को उनके कलेक्ट किए जा रहे पर्सनल डेटा को एक्सेस करने, सही करने और डिलीट करने की एबिलिटी प्रदान करें.

Data Subject sees an ad from a Data Controller.

डेटा सब्जेक्ट, डेटा कंट्रोलर से ऐड देखता है.

Data Subject goes to advertiser’s site to request access to data collected.

कलेक्ट किए गए डेटा तक एक्सेस की रिक्वेस्ट करने के लिए डेटा सब्जेक्ट एडवर्टाइज़र की साइट पर जाता है.

Advertising Cloud takes action.

डेटा कंट्रोलर से रिक्वेस्ट मिलने पर, Adobe Experience Cloud, Advertising Cloud से डेटा कंपाइल करता है और Advertising Cloud ऐसा ज़रूरी होने पर सुधार संबंधी एक्शन लेता है और रिक्वेस्ट्स को डिलीट करता है.

dobe Experience Cloud makes all personal data on Data Subject available.

Adobe Experience Cloud डेटा सब्जेक्ट संबंधी सारा पर्सनल डेटा, डेटा कंट्रोलर को मुहैया कराता है ताकि इसे अन्य पार्टनर्स के डेटा से कंपाइल किया जा सके.

डेटा कंट्रोलर्स के लिए सुझाव

  • आपके बिज़नेस के लिए कौन से कुकीज़, टैग्स या अन्य डेटा ज़रूरी हैं, इसे एसेस करने के लिए मोबाइल ऐप्स और वेबसाइट्स समेत अपनी डिजिटल प्रोपर्टीज़ की इन्वेंट्री बनाएँ.
  • अपनी कस्टमर जर्नी मैप करें और मीनिंगफ़ुल नोटिसेज़ और चॉयसेज़ के ज़रिए अपनी प्राइवेसी स्टोरी सुनाएँ.
  • कस्टमर एक्सपीरिएंस को ध्यान में रखते हुए कन्सेंट मैनेजमेंट स्ट्रैटेजी तैयार करें.
  • डेटा सब्जेक्ट एक्सेस रिक्वेस्ट्स को एड्रेस करने के लिए यूज़र पहचान को ऑथेंटिकेट करने के तरीके तय करें.
  • डेटा सब्जेक्ट एक्सेस रिक्वेस्ट्स पर रिस्पॉन्ड करने में मदद के लिए मौजूदा प्रोसेसज़ को पहचानें या उनका फ़ायदा उठाएँ.

हमारे GDPR API का इस्तेमाल करके अपने सभी Adobe Experience Cloud सॉल्यूशन्स में GDPR रिक्वेस्ट्स को कन्सॉलिडेट करने के लिए, हम यह सिफ़ारिश करते हैं कि अपनी अंदरूनी टीमों से इन स्टेप्स पर चर्चा करें:

  • Adobe के GDPR API से इंटीग्रेट करें.
  • आपके सॉल्यूशन्स में मौजूद हर पर्सनल डेटा को पहचानें और लेबल करें.
  • यदि आपके पास अपना प्राइवेसी पोर्टल है तो सभी Adobe Experience Cloud सॉल्यूशन्स के लिए विज़िटर्स की IDs कलेक्ट करने में मदद के लिए हल्की JavaScript लाइब्रेरी, Adobe की AdobePrivacy.js का इस्तेमाल करने पर विचार करें.
  • Adobe Mobile SDK के बिल्कुल नए वर्शन में अपडेट करने पर विचार करें.
  • ऑटोमेशन पर विचार करें. अपने प्राइवेसी पोर्टल के फ़ॉर्म सबमिशन को सीधे Adobe के GDPR API से लिंक करें.
    • वह User ID शामिल करें जो ऑन-बोर्डिंग डॉक्युमेंटेशन में मौजूद है.
    • अपनी वह Org ID शामिल करें जो ऑन-बोर्डिंग डॉक्युमेंटेशन में मौजूद है.
    • API के मुकाबले कोडिंग के लिए हमारे तकनीकी स्पेसिफ़िकेशन देखें

Adobe और GDPR.

देखें कि हम अपने सभी सॉल्यूशन्स में कैसे GDPR-रेडी होने में ब्रांड्स की मदद कर रहे हैं.

Experience Business

Adobe Analytics

Adobe Campaign

Adobe Audience Manager

आइए हम बात करें कि Adobe Advertising आपके बिज़नेस के लिए क्या कर सकता है.

अधिक जानें