Sensei की मदद से काम करने वाला लिक्विड मोड
PDFs पढ़ना इतना आसान कभी नहीं रहा।
Sensei से चलने वाले लिक्विड मोड की मदद से यूज़र्स फ़ोन, टैबलेट, और Chromebooks पर PDFs को आसानी से पढ़ सकते हैं, पिंच और ज़ूम करने की कोई ज़रूरत नहीं। डिफ़ॉल्ट फ़ॉन्ट साइज़, कैरेक्टर स्पेसिंग, और लाइन स्पेसिंग को एडजस्ट करने के लिए रीडेबिलिटी कंट्रोल्स की मदद से यूज़र्स अपना कमफ़र्ट ज़्यादा से ज़्यादा कर सकते हैं।
दूसरों के साथ मिलजुलकर काम करें
डॉक्युमेंट्स को रिव्यू करना आसान बढ़ाएँ व इसकी रफ़्तार बढ़ाएँ।
PDFs आसानी से शेयर करें और फ़ीडबैक जुटाएँ। रिव्यूअर्स को व्यस्त रखें और चलते-फिरते प्रगति से अवगत रहें।
कहीं भी फ़ॉर्म भरें और साइन करें
कहीं से भी हस्ताक्षर एकत्र करें।
PDF फ़ॉर्म्स को इलेक्ट्रॉनिक रूप से जल्दी से और आसानी से भरें व साइन करें, किसी मोबाइल डिवाइस पर भी। भरी जा सकने वाली फ़ील्ड्स में बस टेक्स्ट टाइप करें और अपनी उँगली या स्टाइलस से ई-साइन करें।
PDF शेयर करें और ट्रैक करें।
अपने फ़ोन से डॉक्युमेंट्स शेयर करें और जैसे ही उन्हें खोले जाने, डाउनलोड किए जाने, या शेयर किए जाने पर फ़ौरन नोटिफ़िकेशन पाएँ।
अपनी फ़ाइल को स्टोर और एक्सेस करें।
आपके सभी डॉक्युमेंट एक ही स्थान पर। अपने मोबाइल फ़ोन या टैबलेट पर OneDrive, Dropbox, या अन्य क्लाउड स्टोरेजेज़ से PDFs ऐक्सेस करें और उन पर काम करें।
मोबाइल पर और भी ज़्यादा काम करने के लिए सब्सक्राइब करें।
PDF की और भी खूबियाँ इस्तेमाल करने के लिए Acrobat Pro, Adobe PDF Pack, या Export PDF का सब्स्क्रिप्शन लें। और जब आप Acrobat Pro को सब्सक्राइब करते हैं, तो आप अपने टैबलेट और मोबाइल फ़ोन पर PDFs बना सकते हैं, एडिट कर सकते हैं या उन्हें Word में कन्वर्ट कर सकते हैं। अगर आप पहले से ही सब्सक्राइबर हैं, तो इन प्रीमियम मोबाइल फ़ीचर्स का इस्तेमाल करने के लिए साइन इन करें।