फ़ीचर्स से भरपूर।
Acrobat Sign में कई स्मार्ट फ़ीचर्स मौजूद होते हैं। इनकी मदद से रोज़-रोज़ के कामकाज में ई-सिग्नेचर्स को शामिल करना बेहद आसान हो जाता है।
Adobe Acrobat Sign
Acrobat Sign ऊँचे दर्जों वाली ई-सिग्नेचर्स के लिए सिक्योरिटी व मल्टीफ़ैक्टर आइडेंटिटी ऑथेंटिकेशन की सुविधाएँ उपलब्ध कराता है, ताकि आप भरोसे के साथ, सिक्योर ढंग से और कारगर व असरदार ढँग से बिज़नेस कर सकें।
डॉक्युमेंट्स पर साइन करवाने के अलावा यह पक्का करना ज़्यादा ज़रूरी है कि सिक्योर तरीके से और सही व्यक्ति से ही साइन करवाया जाए। Acrobat Sign अपने सिक्योर ऑथेंटिकेशन प्रॉसेस से आपकी फ़िक्र दूर कर देता है और पक्का करता है कि एग्रीमेंट्स को सिर्फ़ वही व्यक्ति ऐक्सेस और साइन कर सके जिसके लिए उसे भेजा गया है।
कभी-कभी आपके पास ऐसा डॉक्युमेंट होता है, जिसके लिए साइनर या यूज़र ऑथेंटिकेशन के ज़्यादा भरोसेमंद होने की ज़रूरत होती है। ऐसे मामलों के लिए, Acrobat Sign ने आपको SMS, नॉलेज-बेस्ड ऑथेंटिकेशन (KBA), और गवरमेंट ID सहित एडवांस्ड ऑथेंटिकेशन के कई तरीके उपलब्ध कराए हैं।
Acrobat Sign की मदद से, किसी भी यूज़र की पहचान वेरीफ़ाई करने के लिए एक ही डॉक्युमेंट पर ऑथेंटिकेशन के कई तरीकों को कंबाइन किया जा सकता है, ताकि आप डॉक्युमेंट की सिक्योरिटी को लेकर बेफ़िक्र हो सकें। नियमों-कानूनों का पालन करते हुए, रोज़-रोज़ के एग्रीमेंट्स, जैसे कि NDAs के लिए निचले दर्जे वाला पासवर्ड प्रोटेक्शन चुना जा सकता है, फ़ाइनेंश्यल एग्रीमेंट्स जैसी चीज़ों के लिए ऊँचे दर्जे वाले तरीके चुने जा सकते हैं, या कई तरीकों का कॉम्बिनेशन इस्तेमाल किया जा सकता है।
साइनर की पहचान को सबसे एडवांस्ड तरीके से वेरीफ़ाई करने के लिए, Acrobat Sign ऑथेंटिकेशन के नए व ज़्यादा सिक्योर तरीके उपलब्ध कराता है। इन तरीकों में गवरमेंट की तरफ़ से जारी की गई IDs, जैसे कि ड्राइविंग लाइसेंस या पासपोर्ट का इस्तेमाल किया जाता है। साइनर से सेल्फ़ी लेने के लिए भी कहा जा सकता है और उसके बाद सेल्फ़ी को साइनर की फ़ोटो ID से कम्पेयर किया जाता है। यह एक एडवांस्ड ऑथेंटिकेशन सिस्टम है। इसे पूरी तरह डिजिटल तरीके से उपलब्ध कराया जाता है।
Acrobat Sign में कई स्मार्ट फ़ीचर्स मौजूद होते हैं। इनकी मदद से रोज़-रोज़ के कामकाज में ई-सिग्नेचर्स को शामिल करना बेहद आसान हो जाता है।
Acrobat Sign में ई-सिग्नेचर्स 100% लीगल, एनफ़ोर्सेबल, और दुनिया भर के अलग-अलग हिस्सों में लागू होने वाले कड़े से कड़े नियमों के साथ कम्प्लायंट होते हैं।
Acrobat Sign पर दुनिया भर में भरोसा किया जाता है, क्योंकि सिक्योरिटी से जुड़ी कड़ी से कड़ी शर्तें पूरी करता है ताकि आपके सभी डॉक्युमेंट्स, डेटा, और सिग्नेचर्स की सिक्योरिटी पक्की हो सके।
चाहे आपको हमारे ई-सिग्नेचर सल्यूशन्स के बारे में कुछ शुरुआती जानकारी पानी हो या आपके बिज़नेस की खास ज़रूरतों को ध्यान में रखकर तैयार किया गया कोट पाना हो, हम यहाँ आपके सवालों के जवाब देने के लिए तैयार हैं।